
बीएमसी अस्पतालों में अलर्ट, डेंगू से निपटने की तैयारी पूरी
मुंबई
बारिश शुरू होते ही पानी जनित बीमारियों की समस्या मुंबई में बढ़ने लगती है। मॉनसून के दौरान मुंबईकरों को इलाज में दिक्कत न हो, इसके लिए बीएसमी के उपनगरीय और प्रमुख अस्पतालों में इससे संबंधित तैयारियां कर ली गई हैं। इसके लिए अस्पतालों में जहां मरीजों के लिए बिस्तर बढ़ा दिए गए हैं, वहीं दवाओं और अन्य महत्वपूर्ण चीजों को स्टॉक कर लिया गया है। 2500 बिस्तर आरक्षित
बारिश शुरू होने के बाद मुंबई में खास तौर पर डेंगू, मलेरिया, लेप्टोस्पायरोसिस सहित कई बीमारियों के फैलने का डर रहता है। समय पर जांच और उपचार न मिलने से मरीज की जान पर बन आती है। ऐसे में मरीजों के समय पर उपचार के लिए बीएमसी के 4 प्रमुख केईएम, सायन, नायर और कूपर, जबकि 16 उपनगरीय अस्पतालों में 2500 बिस्तर मॉनसून संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए आरक्षित हैं।
3 महीने का स्टॉक अस्पतालों में
आपताकालीन स्थिति में मोर्चा संभालने