Tuesday, July 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

बीएमसी अस्‍पतालों में अलर्ट, डेंगू से न‍िपटने की तैयारी पूरी

बीएमसी अस्‍पतालों में अलर्ट, डेंगू से न‍िपटने की तैयारी पूरी

मुंबई बारिश शुरू होते ही पानी जनित बीमारियों की समस्या मुंबई में बढ़ने लगती है। मॉनसून के दौरान मुंबईकरों को इलाज में दिक्कत न हो, इसके लिए बीएसमी के उपनगरीय और प्रमुख अस्पतालों में इससे संबंधित तैयारियां कर ली गई हैं। इसके लिए अस्पतालों में जहां मरीजों के लिए बिस्तर बढ़ा दिए गए हैं, वहीं दवाओं और अन्य महत्वपूर्ण चीजों को स्टॉक कर लिया गया है। 2500 बिस्तर आरक्षित बारिश शुरू होने के बाद मुंबई में खास तौर पर डेंगू, मलेर‍िया, लेप्टोस्पायरोसिस सहित कई बीमारियों के फैलने का डर रहता है। समय पर जांच और उपचार न मिलने से मरीज की जान पर बन आती है। ऐसे में मरीजों के समय पर उपचार के लिए बीएमसी के 4 प्रमुख केईएम, सायन, नायर और कूपर, जबकि 16 उपनगरीय अस्पतालों में 2500 बिस्तर मॉनसून संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए आरक्षित हैं। 3 महीने का स्टॉक अस्पतालों में आपताकालीन स्थिति में मोर्चा संभालने
मुंबई के होटेल में अविवाहित जोड़े को बुकिंग के बावजूद एंट्री से रोका

मुंबई के होटेल में अविवाहित जोड़े को बुकिंग के बावजूद एंट्री से रोका

मुंबई अंधेरी (वेस्ट) के एक होटेल ने एक भारतीय महिला और उनके साउथ अमेरिकन बॉयफ्रेंड को सिर्फ इसलिए कमरा देने से मना कर दिया क्योंकि वे शादी-शुदा नहीं थे। होटेल के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर चुके इस कपल को उनकी बुकिंग के पैसे भी नहीं लौटाए गए। उन्हें बताया गया कि होटेल 'नो-कपल्स पॉलिसी' पर चलता है। ये दोनों लोग यूनाइटेड किंगडम के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से पोस्ट ग्रैजुएशन कर चुके हैं। 23 वर्षीय महिला दिल्ली से हैं और उनके 31 वर्षीय पार्टनर साउथ अमेरिका से हैं। दोनों ने एक महीने पहले इंडिया में छुट्टी मनाने के लिए मुंबई के इस होटेल में रूम बुक किया। महिला ने बताया कि यह उनके बॉयफ्रेंड की पहली भारत यात्रा है। उन्होंने बताया, 'हम दोनों एयरपोर्ट से सीधे होटेल पहुंचे और वहां अपने आईडी कार्ड दिखाएं। होटेल स्टाफ ने यह कहकर हमें रूम देने से मना कर दिया कि हम अविवाहित हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'हमें एक बोर
मुंबई में चोरियां रोकने के लिए ईगल ब्र‍िगेड के सदस्‍यों संग जाग रहे लोग

मुंबई में चोरियां रोकने के लिए ईगल ब्र‍िगेड के सदस्‍यों संग जाग रहे लोग

मुंबई डोंबिवली समेत अन्य हिस्सों में रहने वाले अधिकांश लोग इन दिनों अपने गांव-शहर गए हुए हैं। उनके घर खाली हैं, जहां चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इनसे बचने और जागरूक रहने के लिए ईगल ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा रात में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में ठाणे पुलिस के आयुक्त परमवीर सिंह, जॉइंट सीपी, अडिशनल सीपी, जोन 3 के डीसीपी और डोंबिवली के एसीपी एवं सीनियर पीआई के मार्गदर्शन में ईगल ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। अभियान के बारे में ईगल ब्रिगेड के संस्थापक विश्वनाथ विवलकर ने बताया कि अप्रैल और मई में अधिकांश लोग मुंबई और आस-पास के इलाकों से अपने पुश्तैनी गांव चले जाते हैं। गांव जाने की वजह से यहां घर खाली हो जाता है। सोसायटी सुरक्षाकर्मियों के भरोसे रहती हैं। इसका फायदा असामाजिक तत्व उठाते हैं। वे गिरोह में आकर घरों में चोरियां करते हैं और आपराधिक घटनाओं को
किम जोंग के साथ मुलाकात की तारीख, स्थान में बदलाव नहीं : ट्रंप

किम जोंग के साथ मुलाकात की तारीख, स्थान में बदलाव नहीं : ट्रंप

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ बैठक की उम्मीदें फिर से जगा दी हैं.ट्रंप ने कहा, "हम 12 जून को सिंगापुर में मिलने पर विचार कर रहे हैं.इस मुलाकात की तारीख और स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है." सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन की किम जोंग इन के साथ औचक मुलाकात के बाद उनके पहले सार्वजनिक संबोधन के बाद शनिवार देर रात ओवल ऑफिस में यह बयान दिया.मून जे इन ने अपने संबोधन में कहा था कि किम जोंग अभी भी परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्ध हैं और ट्रंप से मुलाकात करना चाहते हैं. गौरतलब है कि किम जोंग उन और मून जे इन के बीच शनिवार को कोरिया के सीमावर्ती गांव पनमुनजोम में औचक मुलाकात हुई थी.इससे पहले दोनों नेताओं के बीच पहली ऐतिहासिक मुलाकात पनमुनजोम में ही 27 अप्रैल को हुई थी.
मुंबई की एंटी नार्कोटिक्स सेल ने दहिसर पश्चिम के शर्मिला बार में मारा छापा, 11 लड़कियां मिलीं

मुंबई की एंटी नार्कोटिक्स सेल ने दहिसर पश्चिम के शर्मिला बार में मारा छापा, 11 लड़कियां मिलीं

मुंबई: मुंबई की एंटी नार्कोटिक्स सेल ने दहिसर पश्चिम के शर्मिला बार मे 26 की सुबह में छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है. खास बात रही कि छापे में पुलिस को बार के अंदर 2 अलग-अलग कैविटी बनी मिली जिसमें 11 बार बालाएं छिपी हुई मिली.ये कैविटी अलमारी और दीवार के अंदर कुछ इस तरह बनाई गई थीं कि बाहर से किसी को शक भी न हो. एएनसी के डीसीपी शिवदीप लांडे ने खुद दोनों कैविटी में जाकर मुआयना किया और देख कर हैरान रह गए. शिवदीप लांडे बिहार कैडर के अफसर हैं और मुंबई में डेपुटेशन पर आये हैं. मार्च में गुड़गांव में भी पड़ा था छापा दिल्ली से सटे गुड़गांव (गुरुग्राम) में मार्च के महीने में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडा फोड़ हुआ था. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुड़गांव के एक मॉल में कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि यह सेक्स रैकेट स्पा में चल रहा था.
पीएम मोदी का रोड शो: 43 डिग्री की गर्मी भी नहीं कर पाई जोश कम

पीएम मोदी का रोड शो: 43 डिग्री की गर्मी भी नहीं कर पाई जोश कम

नई दिल्ली में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के 9 किमी के पहले खंड का उद्घाटन किया। मोदी ने इस दौरान इस रोड पर करीब 6 किलोमीटर का रोड शो भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बागपत में, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ मिलकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया पीएम मोदी के रोड शो के दौरान दोनों ओर समर्थकों की भारी हुजूम इकट्ठा था जो 43 डिग्री की गर्मी में भी पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेकरार थे। इसमें महिलाओं-पुरुषों समेत छोटे बच्चे भी शामिल थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी के साथ गडकरी भी उनके रोड शो में शामिल थे। दिल्ली में तेज गर्मी होने के बावजूद पीएम मोदी के रोड शो में हिस्सा लेने के लिए सैकड़ों लोग सड़क के दोनों ओर खड़े दिखे। सड़क किनारे खड़े लोगों को सुरक्षा कारणों से पीने का पानी लाने
मुंबई से उत्तर प्रदेश की कई गाड़ियां रद्द

मुंबई से उत्तर प्रदेश की कई गाड़ियां रद्द

मुंबई मध्य रेलवे के अंतर्गत उत्तर भारत-मुंबई के बीच कई एक्सप्रेस गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इस वजह से भीड़ के समय में यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। बता दें कि मुंबई-उत्तर प्रदेश के लिए रेल यात्रा इस मौसम में आरक्षण न मिलने की वजह से कष्टप्रद हो जाती है। यात्री कई बार 4 महीने पहले ही 4 से 5 दिनों तक लाइन में लगकर आरक्षित टिकट निकाल पाते हैं। इस पर रेलवे एक संदेश भेजकर पल्ला झाड़ ले कि 'अनिश्चित कारणों से एक्सप्रेस गाड़ी रद्द कर दी गई है', पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है। जानकारी के अनुसार, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर जंघई-सरायकंसराय-सुरियावां के बीच लाइन डबलिंग का काम किया जाना है। इस वजह से उत्तर रेलवे ने मध्य रेल से निकलने वाली कई महत्वपूर्ण गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। गाड़ियां 27 मई से 4 जून तक प्रभावित रहेंगी। 'हमें रिफंड नहीं, सीट चाहिए' दादर
4 महीने से यूएई के समुद्र में फंसे हैं 15 भारतीय

4 महीने से यूएई के समुद्र में फंसे हैं 15 भारतीय

मुंबई भारत के 15 और 1 पाकिस्तानी नाविक पिछले 4 महीनों से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के समुद्र में फंसे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, जहाज मालिक और तटीय अधिकारियों में कानूनी लड़ाई चल रही है, जिसके कारण जहाज को रोक लिया गया है। जहाज पर सवार भारतीयों ने विदेश मंत्रालय में मामले की शिकायत कर, उन्हें भारत वापस लाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, जहाज का नाम जोया-1 है। यह कच्चा तेल ढोने वाला जहाज है। जहाज के असली मालिक दुबई के कैप्टन चिरंजीव सिंह हैं। जहाज पर फंसे लोगों ने विदेश मंत्रालय की हेल्पलाइन पर कॉल के जरिए शिकायत दर्ज कराई है, जिसके दस्तावेज एनबीटी के पास मौजूद हैं। इनके मुताबिक, जहाज मालिक और यूएई कोस्टल अथॉरिटी के बीच चल रहे मतभेदों की सजा नाविकों को दी जा रही है। शिकायत के मुताबिक, नाविकों का करार 4 माह पहले ही पूरा हो गया था। इसके बावजूद उन्हें यूएई के समुद्र में जहाज समेत बंधक ब
TB: अपनों का इनकार, तो अस्पताल ने किया अंतिम संस्कार

TB: अपनों का इनकार, तो अस्पताल ने किया अंतिम संस्कार

मुंबई शिवडी के टीबी अस्पताल ने बेदर्दी से भरे सैकड़ों अमानवीय किस्से देखे हैं, जहां इलाज के लिए मरीज को दाखिल करने के बाद उसके रिश्तेदार एकाएक 'लापता' हो गए। अपनों के बेगाने हो जाने की शर्मनाक कहानियों के बीच एक नई इबारत लिखी गई। बीएमसी के शिवडी अस्पताल ने टीबी से हुई मौत के बाद एक लावारिस मरीज का अंतिम संस्कार कर मानवता की नई मिसाल पेश की है। मां के बाद 'कोई नहीं' इस मामले में बच्चा विवेक शर्मा (बदला हुआ नाम) केवल 10 साल का था। कई बार ऐसा होता है कि तीमारदारी करने आए उसके 'अपने' खुद को टीबी हो जाने से डर जाते हैं। इस मामले में ऐसा नहीं था। विवेक की मां की बहुत पहले ही मौत हो गई थी, जबकि पिता को भी कई गंभीर बीमारियों ने घेर रखा है। नतीजतन, वह भी विवेक का खयाल रखने में असमर्थ थे। शायद यही कारण रहा होगा कि विवेक घर से दूर रहने लगा था। लावारिस आया था अस्पताल बीमारी के दौरान न केवल म
डीएम लगाएंगे क्लास, गरीब छात्रों को पढ़ाकर बनाएंगे आईएएस अधिकारी

डीएम लगाएंगे क्लास, गरीब छात्रों को पढ़ाकर बनाएंगे आईएएस अधिकारी

शाहजहांपुर यूपी में ऐसे कई गरीब छात्र हैं जो सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी के कारण उन्हें गाइडेंस नहीं मिल पाता है। ऐसे में शाहजहांपुर जिले के डीएम अमृत त्रिपाठी ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने फैसला लिया है कि अब वह हर रविवार को ऐसे गरीब छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं लगाएंगे। उन्‍होंने 27 मई को अपनी पहली कक्षा लगाई। छोटी सी जगह में थी संसाधनों की कमी 2008 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि वह खुद उत्तराखंड के छोटी सी जगह रानीखेत से हैं। वहां भी उन्हें सुविधाओं संसाधनों की कमी रहती थी। वहां से निकलकर जब वह दिल्‍ली स्थित जेएनयू पहुंचे, तब उनकी जिंदगी ने करवट बदली। उन्होंने कहा कि जब वह शाहजहांपुर आए तो उन्हें यह अहसास हुआ कि यह इलाका बहुत पिछड़ा है। जो छात्र आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए कोई संसाधन नहीं है। अच्छे घरों के बच्चे तो बड़े शहरो