
हिट्स पाने के लिए बनाते थे प्रैंक विडियो, हुए गिरफ्तार
मुंबई
ट्रेन में यात्रियों और मोटरमैन से शरारत करके विडियो बनाने वाले और उसे यूट्यूब पर अपलोड करने वाले तीन युवकों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि, बाद में तीनों युवकों को जमानत मिल गई। इन युवकों को आगे से ट्रेन और आसपास शरारत न करने की हिदायत भी दी गई है। ये लोग ट्रेन के ड्राइवरों से अजीबोगरीब सवाल करते थे। एक विडियो में एक आरोपी ट्रेन के ड्राइवर से पूछता है, 'अंकल मुझे ट्रेन चलाने दो, मैंने अपने भाई के टॉय ट्रेन से ड्राइव करना सीखा है।' एक अन्य आरोपी ड्राइवर से पूछता है, 'अंकल मैं ट्रेन गोवा ले जाऊं।' इस पर मोटरमैन हंसने लगता है। एक अन्य सीन में आरोपी मोटरमैन से ऐसी ही फरमाइश करता है तो जवाब मिलता है, 'मम्मी डैडी को ले के आ, सब जाएंगे।'
रेलवे प्रॉटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के अधिकारियों ने बताया कि विखरोली के रहने वाले अभिषेक कुनिइल (23), राहुल गोडसे (19) और शुभम शुक्ला (19) पर