
मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने को मजबूर अनिता भाभी, बताई आपबीती
नई दिल्ली: 'भाबीजी घर पर हैं!' की अनिता भाबी यानी सौम्या टंडन इन दिनों बहुत ही दिलचस्प काम कर रही हैं. सौम्या ने अपनी आलीशान कार को छोड़कर लोकल ट्रेन में सफर कर रही हैं, और ऐसा वे पिछले 10 दिन से कर रही हैं. सौम्या गोरेगांव में रहती हैं और उन्हें नएगांव जाने और आने में रोजाना 75 किमी का सफर तय करना पड़ता है क्योंकि वह उनके धारावाहिक शूटिंग होती हैं. सौम्या को रोजाना इतना लंबा सफर कार से तय करना अखर रहा था. इसलिए उन्होंने लोकल ट्रेन का सहारा लिया.
सौम्या ने बताया, "रोजाना, मुझे घर जल्दी पहुंचने के लिए जूझना पड़ता है. अगर मैं रात 9 बजे कार से नएगांव से गोरेगांव के लिए निकलूं तो 11 बजे तक ही पहुंच पाती हूं. अगले दिन सुबह फिर मुझे 7 बजे निकलना पड़ता है. थकाकर रख देने वाले ट्रैफिक की वजह से मुझे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. मुझे ट्रेन से सफर करने में कोई दिक्क