
IPL के उतार-चढ़ाव से सट्टेबाज कर्ज में डूबे, मुनाफा घटा
उल्हासनगर
आईपीएल के उतार चढ़ाव और पुलिस की कार्रवाई ने उल्हासनगर के सट्टेबाजों की जीना मुहाल कर दिया है। आईपीएल शुरू होने से पहले ठाणे एंटी एक्टॉर्शन सेल प्रमुख प्रदीप शर्मा की दहशत के चलते ठाणे जिले के बड़े सटोरियों सहित छोटे-मोटे सटोरिये भी भूमिगत हो गए थे। एक बड़े सटोरिये के मुताबिक, मैच के शुरुआती दौर का आईपीएल बुकियों के पक्ष में चल रहा था, मगीर अचानक टॉप-टेन की फेवरेट टीम के ऊपर लगाने वाला घोडा उड़ने लगा। मैच का यह घोड़ा तब उड़ रहा था, जब दो बड़े बैट्समैन क्रीज पर 15-16 बॉल पर 50 से 60 रनों की पारी खेलकर फेवरेट टीम को अचानक उड़ा ले जा रहे थे। ऐसे में पंटरों का उनकी फेवरेट टीम पर ‘लगाया और खाया’ का लाखों रुपये के एमाउंट का बुकियों को ऊपर के बुकियों के पास कटिंग करने का मौका ही नही मिल रहा था। नतीजतन इस आईपीएल मैच ने बुकियों को कर्ज के बोझ तले दबा दिया।
क्यों फायदेमंद नहीं रहा सट्टे का