
मुंबई की सड़कों पर खतरा बने मैनहोल, लोगों ने गड्ढों को बनाया ‘दैत्य
मुंबई
बारिश का मौसम नजदीक है लेकिन मुंबई की सड़कों पर कई सारे मैनहोल खुले हुए हैं। ये मैनहोल लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। अब कांदिवली इलाके के लोगों ने इन मैनहोल्स पर आर्ट वर्क करके इनको दैत्याकार रूप में दिखाने का अभियान शुरू किया है।बृहन्मुंबई नगरपालिका (एमएनसी) के अधिकारियों ने इस अभियान के बारे में अनभिज्ञता जताई। हालांकि, इस तरह से पेंट करके सजाए गए 12 मैनहोल्स में से छह पर अब ढक्कन रखे जा चुके हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले साल 29 अगस्त को आई बाढ़ में जाने-माने डॉक्टर दीपक अमरूपुरकर की मौत ऐसे ही एक ढक्कन के खुले होने के कारण नाले में गिर जाने से हुई थी। ठाकुर गांव के अध्यक्ष हर्षा उडुपी कहना है, 'हम लोगों ने आपस में तय किया कि हम अपने बच्चों के स्कूलों के पास, रेस्टॉन्ट्स, बैंक और पार्क के पास खुले हुए मैनहोल्स ढूंढेंगे। हमने इसके बारे में कुछ करने के लिए भी सोच रखा