
IPL 2018: चेन्नै सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जानिए किसमें कितना दम
पुणे
प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिशों में लगी विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने शनिवार को चेन्नै सुपर किंग्स की चुनौती होगी। चेन्नै को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात देकर अंकतालिका में पहले स्थान से बेदखल कर दिया है। इस हार से आहत महेंद्र सिंह धोनी की यह टीम एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटते हुए पहले स्थान पर वापसी की कोशिश करेगी। यह मैच चेन्नै के दूसरे होम ग्राउंड पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नै 9 मैचों में छह जीत और तीन हार के साथ 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। बैंगलोर के हिस्से आठ मैचों में सिर्फ तीन जीत आई है और पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। इस वक्त जो हाल दिल्ली का है वही आरसीबी का भी हो गया है। उसे भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लगभग हर मैच में जीत दर्ज करनी होगी