
ढूंढे नहीं मिल रहे शहीदों के परिजन, घर देने के लिए MHADA ने ली सोशल मीडिया की मदद
मुंबई
महाराष्ट्र के गठन के वक्त अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को सम्मान देने के लिए राज्य सरकार ने महाराष्ट्र हाउसिंग ऐंड एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) के घर देने का वादा किया था। हालांकि, अभी तक केवल दो लोगों को ये घर दिए जा सके हैं। कारण है कि अभी तक 104 शहीदों के परिजनों का पता नहीं लगाया जा सका है।
जानकारी के मुताबिक, म्हाडा ने इन घरों को शहीदों के वारिसों को देने के लिए अब सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरू कर दिया है। 2012-13 में राज्य सरकार ने 106 शहीदों के परिवारों को म्हारा के घर देने का फैसला किया था।इसके लिए पहले फेस में 25 घरों को रिजर्व किया गया और शहीदों के परिजनों की तलाश शुरू की गई।
शुरुआती तौर पर 23 परिवारों के बारे में जानकारी मिली लेकिन अंत में केवल 2 पात्र परिवार ही मिल सके। डॉक्युमेंट्स की जांच और बाकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन दो परिवारों को घर दे दिए गिए