
गोल्ड एक्सप्रेस ठगी, 100 करोड़ से ज्यादा हो सकता है आंकड़ा
ठाणे : ठाणे ग्रामीण पुलिस की तरफ से जांच किए जा रहे ‘गोल्ड एक्सप्रेस’ ठगी का आंकड़ा सौ करोड़ से अधिक होने का अंदाज पुलिस महकमे में जताया गया है। पुलिस के पास अभी तक स्कीम में पैसा लगाने वाले करीब एक हजार लोगों की शिकायत मिली है, जिन्होंने बड़ा मुनाफा मिलने के लालच में 36 करोड़ रुपये योजना में लगाए थे। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के एक अधिकारी के मुताबिक, अभी तक की छानबीन के अनुसार निवेशकों का आकड़ा 3 हजार से अधिक हो सकता है, इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस ठगी का आंकड़ा सौ करोड़ पार कर सकता है।
इस ठगी के मामले में ग्रामीण पुलिस के नया नगर पुलिस स्टेशन में गोल्ड एक्सप्रेस के निदेशक आमीन मलपरा और माजिद सेलिया सहित कुल दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की सरगर्मी से खोज कर रही है। बता दें कि नयानगर में कुछ अरसे पहले इसकी शुरुआत