
बिहार से बैरंग लौटी पालघर पुलिस, आरोपी फरार
मुंबई : बीमा कंपनी में काम करने वाली अधिकारी ज्योति बाला संदिग्ध मौत मामले में पालघर पुलिस के हाथ दो महीने बाद भी खाली हैं। ज्योति बाला केस की जांच कर रही पालघर जिले की वसई पुलिस पर ज्योति के परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। ज्योति की बड़ी बहन नियति का कहना है कि वसई पुलिस आरोपी पक्ष को फायदा पहुंचाने के लिए जान-बूझकर मामले को लटका रही है, ताकि आरोपियों को आसानी से जमानत मिल जाए। हालांकि, वसई पुलिस का कहना है कि ज्योति बाला खुदकुशी मामले में वह पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। इस घटना की जांच करने जब वसई पुलिस ज्योति के बिहार के पटना स्थित ससुराल पहुंची, तो उनके घर पर ताला लगा हुआ था। स्थानीय पुलिस की मदद से वसई पुलिस ज्योति के पति व आरोपी बैंक मैनेजर विमल वर्मा और उनकी दो बहनों के दफ्तर भी पहुंचीं, जहां पता चला कि वे तीनों अपने दफ्तर से अवकाश लेकर गायब हैं। इसका मतलब है कि वे लोग