Saturday, July 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

नालासोपारा : आर्थिक तंगी से परेशान ओला चालक ने की खुदकुशी…

नालासोपारा : आर्थिक तंगी से परेशान ओला चालक ने की खुदकुशी…

नालासोपारा : ओला और उबर जैसे एग्रीगेटर्स से जुड़े चालकों की बदहाल स्थिति एक बार फिर सामने आई है। नालासोपारा में आर्थिक तंगी से परेशान एक ओला चालक ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने एक बार फिर इन कंपनियों द्वारा चालकों के कथित शोषण और कम किराये दरों के मुद्दे को गरमा दिया है। मृतक की पहचान नालासोपारा के विलालपाड़ा निवासी 48 वर्षीय सनोज सक्सेना के रूप में हुई है। सनोज अपनी पत्नी ललिता सक्सेना, दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहते थे और ओला उबर से जुड़कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। पेल्हार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी उनके साथी चालक रोहित शुक्ला ने दी, जिन्होंने बताया कि सनोज लंबे समय से मानसिक तनाव में थे और अक्सर अपने खर्च पूरे न होने की बात करते थे। चालकों का आरोप है कि वे रोजाना 12-14 घंटे कड़ी मेहनत करते हैं, इसके बावजूद परिवार का पेट भर
मुंबई : मोबाइल फोन चोरी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़… विदेश तक कनेक्शन

मुंबई : मोबाइल फोन चोरी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़… विदेश तक कनेक्शन

मुंबई: मुंबई में मोबाइल चोरी के बढ़ते मामलों के बीच एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जीआरपी ने कल्याण रेलवे स्टेशन से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो देशभर से चोरी हुए मोबाइल फोन इकट्ठा कर मुंबई लाता था और फिर अपने साथियों को दे कर अलग-अलग जगहों पर भेजता था.यूपी का श्याम बनवाल मुंबई के नालासोपारा में रह कर मोबाइल चोरों का नेटवर्क चला रहा था. कल्याण रेलवे स्टेशन के पास मुंबई जीआरपी ने उसे गिरफ्तार किया तो कई राज खुले.मुंबई जीआरपी के पुलिस आयुक्त राकेश कला सागर ने कहा कि 2 जुलाई को हमने कल्याण स्टेशन के ज्यूरिडिक्शन से आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान सामने आया कि यह एक रैकेट की तरह काम कर रहा था. ये लोग धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाली जगहों को टारगेट करते हैं. चोरी के फोन्स मुंबई लाकर यहां अपने नेटवर्क को सौंप दिए जाते हैं. अब तक 49 मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनमें से 1
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला… अवैध कत्लखानों के खिलाफ उठाया जाएगा ये कदम

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला… अवैध कत्लखानों के खिलाफ उठाया जाएगा ये कदम

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में कत्लखानों के खिलाफ देवेंद्र फडणवीस सरकार बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. दरअसल, बदलापुर पश्चिम के दर्गा मोहल्ला क्षेत्र में 9 जून 2025 को पुलिस ने छापेमारी कर 510 किलो गोमांस और एक जीवित बछड़ा बरामद किया. यहां अवैध रूप से जानवरों की कटाई की जा रही थी. इस मामले में कैफ नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस आरोपी के खिलाफ पहले से ही इसी तरह के 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं और फिलहाल वह हिरासत में है. मौजूदा कानून के तहत इस अपराध में पांच साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है. लेकिन विधानसभा में सरकार ने ऐलान किया है कि आगामी सत्र में कानून में संशोधन कर दुहराव करने वाले अपराधियों को 10 साल की सजा और भारी जुर्माना देने की सख्त व्यवस्था की जाएगी.विधानसभा में गुरुवार (17 जुलाई) को विधायक संजय उपाध्याय ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने सवाल किया कि 9 जून की घटना
पुलिस स्टेशन में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट…  वीडियो वायरल

पुलिस स्टेशन में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट… वीडियो वायरल

नालासोपारा : नालासोपारा के प्रगती नगर इलाके में पानी के मात्र 1200 रुपये के बिल को लेकर दो गुटों के बीच शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। यह मारपीट तुलींज पुलिस थाने के अंदर तक जा पहुंची। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जो पुलिस के नियंत्रण पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। जानकारी के अनुसार, नीलगगन अपार्टमेंट निवासी मोहम्मद सलीम शेख और जास्मिन शेख ने सोसायटी के पानी का 1200 रुपये का बिल नहीं चुकाया था। इसी बात को लेकर महेश्वरी चौधरी, आरिफ शेख और उनके परिवार के कुछ सदस्यों का मोहम्मद सलीम शेख और जास्मिन शेख के साथ-साथ गुलिस्ता, मुस्तफा, सलीम से विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान जास्मिन शेख ने अपनी सोने की चेन गायब होने का भी आरोप लगाया।विवाद शांत न होने पर दोनों पक्ष तुलींज पुलिस थाने पहुंचे, लेकिन वहां
मुंबई : सौतेले पिता ने 4 साल की बच्ची को समुद्र में फेंका, ‘अब्बू’ कहने पर आता था गुस्सा…

मुंबई : सौतेले पिता ने 4 साल की बच्ची को समुद्र में फेंका, ‘अब्बू’ कहने पर आता था गुस्सा…

मुंबई : मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसने पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। एक सौतेले पिता ने 5 साल की नाबालिग बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी इसके बाद शव को समुद्र में फेंक दिया। मछुआरों को मुंबई के ससून डॉक में समुद्र से बच्ची का शव मिला। मछुआरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुंबई के कोलाबा पुलिस क्षेत्राधिकार में आने वाले गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में मिली नाबालिग बच्ची के शव की सूचना पुलिस को मिली। मछुआरों को बच्ची का शव ससून डॉक में तैरता हुआ मिला।शुरुआती जांच में यह माना जा रहा था कि बच्ची की मौत किसी दुर्घटना में हुई है, लेकिन डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि बच्ची की हत्या हुई है। पहले उसे गला घोटकर मारा गया, इसके बाद शव समुद्र में फेंका गया था। बाद में पुलिस ने लापता बच्चों की सूची खंगाली तो पता
20 साल से नरकीय जीवन जीने को मजबूर मालाड पूर्व के गणेशवाड़ी के लोग, टूटा शौचालय बना शर्म का कारण – अब नगरसेवक-आमदार-खासदार का होगा घेराव

20 साल से नरकीय जीवन जीने को मजबूर मालाड पूर्व के गणेशवाड़ी के लोग, टूटा शौचालय बना शर्म का कारण – अब नगरसेवक-आमदार-खासदार का होगा घेराव

मुंबई। मालाड पूर्व के कुरार गांव स्थित गणेशवाड़ी में संतोषी माता मंदिर के पास बने शौचालय की हालत पिछले 20 सालों से बदतर बनी हुई है, और अब जनता का सब्र टूट चुका है। “गणेश कृपा सेवाभावी संघ” के पास बना यह सार्वजनिक शौचालय न केवल जर्जर हो चुका है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन गया है। यहां की महिलाओं को शौच के लिए अपने घर के पुरुषों को साथ ले जाना पड़ता है ताकि वे बाहर खड़े होकर उनकी सुरक्षा कर सकें, क्योंकि पहले कई बार नशे में धुत गर्दुल्लों ने महिलाओं की अस्मिता पर हमला करने की कोशिश की है। स्थानीय निवासी बार-बार आमदार, खासदार और नगरसेवकों से शिकायतें करते रहे हैं। लेकिन अब 10 दिन बाद स्थानीय जनता ने तय किया है कि वे इन नगरसेवक, आमदार, खासदार के दफ्तरों का घेराव करेंगे। लेकिन सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि इतने वर्षों की शिकायतों के बावजूद प्रशासन और नेताओं ने आंखें मूंद
1.6 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

1.6 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे : उल्हासनगर की सेंट्रल पुलिस ने 1.6 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में एक 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नवीन रामदास चिंचोले के रूप में हुई है, जो उल्हासनगर के खेमामी रोड का निवासी है और अपने परिवार के साथ रहता है। स्थानीय मुखबिरों से मिली सूचना के बाद यह गिरफ्तारी की गई, जिन्होंने पुलिस को सचेत किया कि एक व्यक्ति शुक्रवार को उल्हासनगर में गांजा बेचने आएगा। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक पुलिस दल ने निर्दिष्ट स्थान पर जाल बिछाया।चिंचोले को हिरासत में लिया गया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहाँ प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह एक अज्ञात खरीदार को प्रतिबंधित पदार्थ बेचने आया था। पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस मामले पर टिप्पणी करते हुए, उल्हासनगर डिवीजन के डीसीपी सचिन गोरे ने क
ठाणे में तीन स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़

ठाणे में तीन स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़

ठाणे : ठाणे के वर्तकनगर इलाके में तीन स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस संबंध में वर्तकनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इन छात्राओं की उम्र 16 से 17 साल के बीच है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, छेड़छाड़ करने वाले की उम्र 30 से 35 साल के बीच है। बता दें कि यह घटना सोमवार को वर्तकनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई। छात्राएँ इसी इलाके के एक स्कूल जा रही थीं। सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे 30 से 35 साल की उम्र के एक अज्ञात व्यक्ति ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की। पीड़ित छात्रा ने घर आकर अपने माता-पिता को मामले की जानकारी दी। इसके बाद सोमवार दोपहर को छात्रा के माता-पिता वर्तकनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गए। कुछ देर बाद, दो और छात्राएँ इसी तरह की छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने वर्तकनगर पुलिस स्टेशन पहुँचीं। छात्राओ
शनिवार को मुलुंड में नहीं होगी पानी की सप्लाई…

शनिवार को मुलुंड में नहीं होगी पानी की सप्लाई…

मुंबई : मुलुंड में जलापूर्ति करने वाली 600 मिमी व्यास की पाइप लाइन का बदलाव किया जाएगा । यह कार्य शनिवार को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक 12 घंटे किया जाएगा, जिसके चलते मुलुंड में शनिवार को पूरे दिन भर पानी सप्लाई नहीं होगी। मनपा जल विभाग ने इस परिसर में रहने वाले नागरिकों से अव्हान किया है कि अगले सप्ताह भर पानी उबाल कर सेवन करें। बता दें कि मुलुंड पश्चिम में शनिवार को 600 मिमी व्यास की जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन का बदलाव किया जाएगा। इस पाइप लाइन से मुलुंड के इन मलबार हिल मार्ग, स्वप्ननगरी, वीणा नगर, मॉडल टाउन मार्ग, योगी हिल मार्ग, घाटीपाड़ा, बी.आर. मार्ग जैसे इलाकों में पानी सप्लाई की जाती है। पाइप लाइन नई बदलने के दौरान इन इलाकों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। मनपा जल विभाग ने जानकारी दी कि इस इलाकों में शाम 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक पानी की सप्लाई होती है। पाइप लाइन बदलने
ड्रग्स के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ !

ड्रग्स के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ !

नालासोपारा : गत दिनों वसई-विरार पुलिस की अपराध शाखा के अंतर्गत अमली पदार्थ विरोधी पथक (एंटी-नारकोटिक्स सेल) द्वारा नालासोपारा क्षेत्र में मेफेड्रोन ड्रग्स के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया गया। इस कार्रवाई में कुल रु.13.90 लाख कीमत का 69.5 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग तथा रु.17 लाख की नकद राशि जब्त की गई है। यह कार्रवाई मंगलवार सुबह 3.55 बजे माणिकपुर क्षेत्र के मैकडॉनल्ड्स के सामने, अग्रवाल कॉम्प्लेक्स के पास की गई। जहां एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के दौरान ड्रग्स बरामद हुआ। इस मामले में माणिकपुर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट १९८५ की धारा ८ (क), २२ (क) के तहत अपराध क्रमांक २६१/२५ दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी को मेफेड्रोन सप्लाई करने वाले दो अन्य आरोपी भी इस नेटवर्क में शामिल हैं। इन दोनों को नालासोपारा (पूर्व) क्षेत्र से हिरा