
मुंबई : घर-घर मेट्रो पहुंचाने के लिए बिल्डरों में होड़
मुंबई : मेट्रो स्टेशन से अपनी प्रॉपर्टी को जोड़ने के लिए बिल्डरों में होड़ मच गई है। शहर के कई नामी बिल्डरों ने मेट्रो 3 कॉरिडोर से अपनी प्रॉपर्टी को जोड़ने के लिए आवेदन किए हैं। बिल्डरों ने बीकेसी, आचार्य आत्रे, साइंस म्यूजियम, टी-2 और वर्ली स्टेशन से अपनी प्रॉपर्टी तक सबवे तैयार करने के लिए आवेदन किए हैं। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने मेट्रो स्टेशन से लोगों के घरों तक सबवे तैयार करने का निर्णय लिया था। सबवे के जरिए लोग बिना किसी परेशानी के अपने घर और कार्यालय से निकलकर सीधे मेट्रो स्टेशनों तक पहुंच सकेंगे। इसके लिए निजी संस्थानों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांगा गया था। इसके बाद 9 बिल्डरों ने एमएमआरसीएल सबवे तैयार करने लिए संपर्क किया है।
वाधवा ग्रुप ने बीकेसी स्टेशन से अपने तीन संस्थानों, डीबी रियल्टी ने साइंस म्यूजियम स्टेशन, शेरम ग्रुप ने टी-2 स्टेशन, ओबेरॉय ग्रुप और एचब