
कारोबारियों की ‘हार’ के बीच ऐसे बदल रहा महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में 23 मार्च से एक बार इस्तेमाल वाले बैग्स, चम्मच, प्लेट्स, PET और PETE बोतलों और थर्मॉकोल उत्पादों के उत्पादन, इस्तेमाल, बिक्री, डिस्ट्रिब्यूशन और स्टोरेज पर बैन लगा दिया गया था। सरकार ने बैन लागू करने के लिए 23 जून तक का समय दिया था। इसका असर धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है। बैन से न सिर्फ ग्राहकों बल्कि दुकानदारों और उद्योगों पर भी असर पड़ रहा है। उधर, कई लोगों ने प्लास्टिक की जगह दूसरे विकल्पों को अपनाना भी शुरू कर दिया है...
पुणे के एक रेस्तरां ने स्टील के टिफिन में खाना डिलिवर करना शुरू किया है। जो लोग रेस्तरां आकर टेक-अवे ऑर्डर लेकर जाते हैं, उन्हें 200 रुपये सिक्यॉरिटी जमा करनी होती है जो रिफंड हो जाती है।
मुंबई की एक दुकान पर ग्राहकों को प्लास्टिक बैन के बारे में सूचित करता हुआ बोर्ड। बता दें बैन के तहत पहली बार उल्लंघन होने पर 5000 रुपये जुर्माना, दूसरी बार 10,000 रुपय