
मुंबई पुलिस की सतर्कता, लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ‘नप’ गए लुटेरे
मुंबई
पुलिस की सतर्कता से शनिवार रात डकैती और लूटपाट करने जा रहे एक शातिर लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया। जोन-10 के डीसीपी एन.सी. रेड्डी ने बताया कि रात्रिकालीन गश्ती दल ने जेवीएलआर जंक्शन के पास संदिग्ध स्थिति में एक कार में बैठे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वे मेघवाडी इलाके में कहीं डकैती डालने जा रहे थे। घटना रात 3 से साढ़े 3 बजे की है। नाकाबंदी के दौरान संदेह: मेघवाडी पुलिस के अनुसार, शनिवार रात पीएसआई मोरे और डिटेक्शन स्टाफ पेट्रोलिंग पर थे। उन्हें मेघवाडी पुलिस के अंतर्गत जेवीएलआर जंक्शन के पास एक वैगनआर कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई दिखाई दी। शक होने पर मोरे ने कार की जांच करनी, तो उसमें बैठे लोग आनाकानी करने लगे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार की जांच शुरू कर दी। तलाशी में कार के अंदर पुलिस को करीब आधा दर्जन कई तरह के हथियार बरामद हुए। पुलिस ने चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर