
भीमा-कोरेगांव संघर्ष: गिरफ्तार रोना विल्सन के पास मिले पत्र से इशारा, हिंसा पूर्वनियोजित थी
भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार 5 लोगों में से एक व्यक्ति के पास से मिले पत्र ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हिंसा पूर्वनियोजित थी। इस पत्र की एक प्रति हमारे सहयोगी अखबार के पास है। 2 जनवरी को लिखे इस पत्र को सीपीआई (माओवादी) के टॉप लीडर मिलिंद तेलतुम्बडे ने एक्टिविस्ट रोना विल्सन के पास भेजा था। मिलिंद के सर पर सरकार ने 50 लाख रुपये का इनाम रखा है। पुलिस इस पत्र की जांच कर रही है जिसमें लिखा है भीमा-कोरेगांव आंदोलन बेहद प्रभावी रहा।
पुलिस ने दिसंबर में आयोजिल एलगार परिषद और इसके बाद जिले में भीमा-कोरेगांव हिंसा के संबंध में बुधवार को दलित कार्यकर्ता सुधीर धावले, वकील सुरेंद्र गाडलिंग, कार्यकर्ता महेश राउत और शोमा सेन और रोना विलसन को क्रमश: मुंबई, नागपुर एवं दिल्ली से गिरफ्तार किया था। सभी पांचों आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 जून तक पुलिस ह