
पश्चिम बंगाल बना ड्रग माफियाओं का नया अड्डा
मुंबई
भारत में ड्रग तस्करी अभी तक पाकिस्तान सीमा से होती थी। अब वह बांग्लादेश सीमा से भी हो रही है। जांच एजेंसियों ने इसके बाद पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश सीमा से लगे इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पिछले दिनों मुंबई में दो लोगों के पास 28 लाख रुपये कीमत की 280 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। ऐंटि नार्कोटिक्स सेल से जुड़े एक अधिकारी ने एनबीटी से कहा कि चरस की सबसे ज्यादा खपत अफगानिस्तान में है। वहां से यह ड्रग पहले पाकिस्तान भेजा जाता है, फिर इसे अवैध रूप से कश्मीर के रास्ते भारत के अलग-अलग शहरों में भेजा जाता है। ड्रग तस्कर चरस को काला सोना के नाम से पुकारते हैं।
हेरोइन की पाकिस्तान से तस्करी
हेरोइन की भी पाकिस्तान से ही तस्करी होती है, पर पाकिस्तान इस ड्रग को राजस्थान से लगी अपनी सीमा से भारत में भेजता रहा है। कोकीन भारत में दक्षिण अफ्रीका से आता है। ड्रग तस्कर इसे कभी हवाई, तो