
बदलापुर में 24 वर्षीय महिला ने अपने ऑफिस के सहकर्मी पर छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप
मुंबई : मुंबई में एक 24 साल की महिला ने अपने सहकर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस मामले में 13 जुलाई को एफआईआर दर्ज की गई है. महिला का आरोप है कि जब वह सो रही थी तो उसके सहकर्मी ने उसे गलत तरीके से छुआ। घटना के एक सप्ताह बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.मुंबई के एक कार्यालय से एक टीम ने 6 जुलाई को कोंडेश्वर, बदलापुर में पिकनिक और ट्रेक पर जाने की योजना बनाई। ये सभी लोग बदलापुर पहुंचे. इसके बाद महिला को नींद आ गई तो वह ट्रेक पर नहीं गई। बाद में उसे एहसास हुआ कि उसका एक पुरुष सहकर्मी भी पीछे रह गया था। महिला ने अब उसी सहकर्मी पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. घटना के एक सप्ताह बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले की जांच चल रही है. फ्री प्रेस जर्नल ने यह खबर दी है.ऐसी ही घटना कुछ दिन पहले मुंबई के कुर्ला में हुई थी. इस मामले में रेलवे पुलिस