
EVM के खिलाफ सभी राजनीतिक दल मिलकर करें चुनाव बहिष्कार राज ठाकरे
मुंबई
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) या मतपत्र प्रणाली से चुनाव कराए जाने की मांग है। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों को पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि जब तक वीवीपैट और मतपत्र प्रणाली से चुनाव नहीं कराए जाते तब तक सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावों का बहिष्कार करें। राज ठाकरे ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों को पत्र लिखकर कहा है कि 2014 में हुए चुनाव के बाद से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर संशय पैदा हुए है। उन्होंने दावा किया कि ईवीएम में छेड़छाड़ किये जाने के आरोप सभी चुनावों में सही साबित हो रहे हैं।
ठाकरे ने सवाल किया, 'कई निर्वाचन क्षेत्रों में हमारे पार्षदों और विधायकों ने लगातार काम किया है लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यहां तक कि कई स्थानों पर तो उम्मीदवारों को शून्य