
हाई कोर्ट में बकरों के कत्ल को मंजूरी देने पर कोर्ट हुआ खिन्न
मुंबई
यह तो आपको मालूम है कि नील आर्मस्ट्रांग दुनिया का पहला ऐसा व्यक्ति था जो चांद पर गया था लेकिन आपको क्या यह भी मालूम है कि बीएमसी ने इसी नाम के एक शख्स को बकरीद पर बॉम्बे हाई कोर्ट में पांच बकरों के कत्ल की मंजूरी दी है। मामला यह है कि यह मंजूरी हाई कोर्ट के कोर्ट नंबर 13 में 14 अगस्त को दी गई और इस कोर्ट के जज अभय ओक हैं। यह मामला उनके पास तब आया, जब एक याचिका में इस तरह के कत्ल के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पर मंजूरी देने पर रोक लगाने की मांग की गई है। न्यायाधीश ओक ने वकील सुजय कनातवाला द्वारा पेश मंजूरी को पढ़ने के बाद कहा कि 'हमने कई आरोप झेले हैं लेकिन यह आरोप बिल्कुल नया और अनोखा है।'
जब कोर्ट में जीव मैत्री ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई हो रही थी तभी कोर्ट को वकील कनातवाला ने करीब शाम 5.15 बजे बताया कि कोर्ट नंबर 52 के अंदर ही एक अन्य आवेदक को पांच बकरों का कत्ल करने की मंजूरी दी गई