
बाइक रोकने का आरोप लगाकर कॉन्स्टेबल ने दो युवकों को जड़े थप्पड़, केस दर्ज
मुंबई
मुंबई के कल्याण की एक हाउसिंग सोसाइटी में दो युवकों को पीटने के आरोप में एक पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ गैर इरादतन हमले का केस दर्ज हुआ है। आरोपी कॉन्स्टेबल उल्हासनगर में तैनात है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की पार्किंग में जब दो युवक आपस में बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान वहां पहुंचे कॉन्स्टेबल ने उन्हें कई थप्पड़ जड़ दिए। कॉन्स्टेबल के मुताबिक युवक उसकी बाइक के रास्ते में खड़े थे।
खड़कपाड़ा पुलिस के मुताबिक नशे में धुत कॉन्स्टेबल रविंद्र तायड़े उर्फ बापू ने ढोल बजाने वाले महेश खायरे और उसके दोस्त चेतन को कल्याण पश्चिम के गौरीपाड़ा की श्रीलक्ष्मी सोसाइटी के पार्किंग क्षेत्र में देखा। घटना 8 जुलाई को रात दस बजे की बताई जा रही है।
खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी का कहना है, 'इमारत की पहली मंजिल पर रहने वाले तयाड़े काम पर जाने के लिए बाइक निकाल रहे थे। दोनों युवकों ने उन्हें