
नागपुर में हुई भारी बारिश के बहाने शिवसेना ने केंद्र और सूबे की फडणवीस सरकार पर बोला हमला
मुंबई
नागपुर में हुई भारी बारिश के कारण जहां पूरा शहर ठप हो गया है, वहीं दूसरी तरफ अब सूबे की सरकार भी निशाने पर आ गई है। नागपुर की बारिश के बहाने शिवसेना ने केंद्र और प्रदेश की फडणवीस सरकार पर हमला बोला है। शिवसेना ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की सरकार है, बावजूद इसके वह शहर कुछ घंटों की बारिश में ही ठप हो गया, जहां आरएसएस का मुख्यालय है। ऐसे में यह बीजेपी के लिए चिंता की बात है। इसके साथ ही पार्टी ने मुंबई में बारिश होने पर मुंबई महानगरपालिका और शिवसेना को जिम्मेदार ठहराए जाने को लेकर भी सवाल उठाए हैं। शिवसेना ने पार्टी मुखपत्र 'दोपहर का सामना' के संपादकीय में लिखा है, 'शुक्रवार सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने नागपुर शहर को अस्त-व्यस्त ही नहीं बल्कि पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। विधानभवन में पानी घुसने से विधि मंडल सत्र का कामकाज स्थगित करने की नौबत आ गई। खुद मुख्यमंत्री