
मुंबई : लड़की के साथ हुआ था गैंगरेप
मुंबई : माहिम में सूटकेस में मिली लाश के मामले में गिरफ्तार आरोपी लड़की ने खुलासा किया है कि उसके साथ गैंगरेप किया गया। आरोपी लड़की इन दिनों डोंगरी चाइल्ड रिमांड होम में है, जहां उसने पुलिस के समक्ष यह सनसनीखेज खुलासा किया है। डोंगरी होम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आरोपी लड़की की बात सुनकर डोंगरी पुलिस को बुलाया गया और पुलिस के सामने लड़की ने गैंगरेप की बात कही।
डोंगरी पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ जीरो मामला दर्ज कर उसे वाकोला पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है। लड़की का दावा है कि उसके साथ वाकोला पुलिस स्टेशन के तहत गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। इसीलिए इस केस को वाकोला पुलिस देखेगी। पीड़िता डोंगरी चाइल्ड रिमांड होम में है, इसलिए अगले कुछ दिनों में महिला पुलिस अधिकारी डोंगरी होम जाकर लड़की से इस बारे में पूछताछ करेगी। बता दें कि लड़की पर 59 वर्षीय दत्तक पिता बेनेट