
घाटकोपर के रिहायशी इलाके में गिरा चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत
मुंबई
मुंबई के घाटकोपर इलाके में गुरुवार दोपहर सवा एक बजे एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए हादसे से हड़कंप मच गया। घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 2 पायलट, 2 फ्लाइट इंजिनियर और सड़क पर चल रहा एक राहगीर शामिल हैं। पहले रिपोर्ट्स में कहा गया कि विमान उत्तर प्रदेश सरकार का था लेकिन बाद में सरकार ने इसका खंडन कर दिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव अभियान जारी है। DGCA ने हादसे की जांच के लिए अपनी एक टीम को मौके पर भेजा है। बता दें कि घाटकोपर में जागृति बिल्डिंग के पास एक निर्माणाधीन इमारत पर दिन के वक्त एक चार्टर्ड प्लेन आ गिरा। रिपोर्ट्स के मुताबिक VT-UPZ प्लेन वर्ष 2014 तक यूपी सरकार का था। बाद में यूपी सरकार ने इसे यूवाई एविएशन बांबे को बेच दिया। इस प्लेन में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। नागर विमानन