
मुंबई : मोबाइल फोन चोरी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़… विदेश तक कनेक्शन
मुंबई: मुंबई में मोबाइल चोरी के बढ़ते मामलों के बीच एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जीआरपी ने कल्याण रेलवे स्टेशन से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो देशभर से चोरी हुए मोबाइल फोन इकट्ठा कर मुंबई लाता था और फिर अपने साथियों को दे कर अलग-अलग जगहों पर भेजता था.यूपी का श्याम बनवाल मुंबई के नालासोपारा में रह कर मोबाइल चोरों का नेटवर्क चला रहा था. कल्याण रेलवे स्टेशन के पास मुंबई जीआरपी ने उसे गिरफ्तार किया तो कई राज खुले.मुंबई जीआरपी के पुलिस आयुक्त राकेश कला सागर ने कहा कि 2 जुलाई को हमने कल्याण स्टेशन के ज्यूरिडिक्शन से आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान सामने आया कि यह एक रैकेट की तरह काम कर रहा था. ये लोग धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाली जगहों को टारगेट करते हैं. चोरी के फोन्स मुंबई लाकर यहां अपने नेटवर्क को सौंप दिए जाते हैं. अब तक 49 मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनमें से 1