पति सिद्धार्थ पर कई साल से शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का आरोप
मुंबई : टीवी और फिल्म ऐक्ट्रेस आरजू गोवित्रिकर से जुड़ा विवाद सामने आया है। उन्होंने मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति सिद्धार्थ सब्बरवाल उन्हें शराब के नशे में मारते-पीटते हैं। मॉडल-अभिनेत्री अदिति की बहन आरजू ने शिकायत के साथ अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज भी पुलिस को दी है। आरजू ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि सिद्धार्थ पिछले कई वर्षों से उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। मार्च 2010 में दोनों ने लव मैरेज की थी। आरजू अपने पति के साथ वर्ली के पोचखानवाला रोड पर रहती थीं लेकिन मारपीट से से परेशान होकर वह कुछ दिन पहले अपने घर वापस आ गईं। 19 फरवरी को दायर की गई अपनी शिकायत में आरजू ने कहा कि 15 फरवरी को उनका अपने पति के साथ शराब पीने की लत को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े के बाद पति ने









