जिनकी सुसाइड को राहुल ने बेरोजगारी बताया था, सुसाइड की असली वजह बेरोजगारी नहीं एक लड़की है
राजस्थान : राजस्थान के अलवर में बेरोजगारी से तंग आकर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर 4 छात्रों के सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पहले नौकरी नहीं लगने और बेरोजगारी से तंग आकर 4 छात्रों ने सुसाइड करने की बात सामने आई थी. लेकिन अरावली विहार थाना पुलिस की जांच में सुसाइड की असली वजह बेरोजगारी नहीं एक लड़की है जिससे ऋषिराज उर्फ ऋतुराज प्यार करता था.
उसकी एक दिन पहले शादी होने से ऋतुराज परेशान था. मरने से पहले भी उसने लड़की से बात की थी और सुसाइड करने की बात कही. ऋतुराज ही अपने दोस्तों को रेलवे ट्रैक पर ले गया था. जब उसने सुसाइड करने की बात दोस्तों को बताई तो दोस्तों ने भी भाई के साथ सुसाइड करने की बात कही. रात में जब ट्रेन आई तो चरों दोस्तों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया और चारों की मौत हो गई.
पुलिस की जांच में मौत की मिस्ट्री अब खुल गई है. पुलिस जल्द इस









