Tuesday, January 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

गोहत्या के मामले में पहली बार 3 के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई

गोहत्या के मामले में पहली बार 3 के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद पहली बार गोहत्या के मामले में तीन आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार हुए आरोपियों पर कुछ दिन पहले खंडवा जिले में गोहत्या करने का आरोप है. इस बारे में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि गोहत्या के बाद खंडवा में तनाव फ़ैल गया था जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की स्थिति बन गई थी. इसलिए तीनों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से सिफारिश की गई थी. जिसे जिलाधिकारी ने मंजूर कर दिया. एसपी बहुगुणा ने आगे बताया कि एनएसए के तहत मंजूरी मिलने के बाद, 'गोहत्या के मामले में नदीम, शकील और आजम पर एनएसए की कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में नदीम आदतन अपराधी है. इसके पहले भी वह कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वहीं, आरोपी शकील और आजम को पहली बार गिरफ्तार किया गया है.'
मासूम के साथ दरिंदगी, पब्लिक ने जमकर पीटा

मासूम के साथ दरिंदगी, पब्लिक ने जमकर पीटा

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हो गई. यहां महज एक साल की मासूम दुधमुंही बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. थाना अमन विहार इलाके की इस वारदात में बच्ची को आरोपी चॉकलेट दिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया था. आरोपी पीड़ित बच्ची के ताऊ का दोस्त बताया जा रहा है. बच्ची की नाजुक हालत देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि आरोपी युवक पकड़ा गया जिसकी लोगों ने जम कर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना जिस इलाके की है, वहां दिल्ली में सबसे ज्यादा महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप और यौन शोषण के मामले सामने आते हैं. ताजा घटना में छोले भटूरे बेचने वाले एक युवक ने महज एक साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया है. पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे उनके भाई का दोस्त बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने घर से ले गया और काफी देर तक वापस नहीं
वॉट्सऐप का लास्ट सीन, कुंभ और मिसिंग रिपोर्ट: पुलिस से ऐसे बचता रहा 26Cr का हीरा चोर

वॉट्सऐप का लास्ट सीन, कुंभ और मिसिंग रिपोर्ट: पुलिस से ऐसे बचता रहा 26Cr का हीरा चोर

मुंबई : यतीश फिचाडिया नामक हीरा दलाल डेढ़ महीने पहले 26 करोड़ रुपये कीमत के हीरे लेकर भाग गया था। बीकेसी पुलिस ने इनमें में से 20 करोड़ के डायमंड जब्त कर लिए हैं। यतीश ने ये हीरे अपने दोस्त राजेश मंसूरी की गर्लफ्रेंड के घर छिपा रखे थे। मुंबई में इतनी बड़ी हीरा चोरी का हाल के वर्षों में यह सबसे बड़ा मामला है। डीसीपी अनिल कुंभारे ने गुरुवार को बताया कि इस केस में मुख्य आरोपी यतीश के अलावा भी छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यतीश बीकेसी में भारत डायमंड बोर्स में पिछले आठ साल से काम करता था। इन सालों में उसने हीरा व्यापारियों के बीच अपनी खास पहचान बना रखी थी। इंस्पेक्टर प्रदीप खानविलकर कहते हैं कि यतीश बोली में बेहद ही मीठा है। वह अपने इसी बोल से सामने वाले को एक पल में दोस्त बना लेता है। वह हीरा व्यापारियों से डायमंड्स लेता था, उन्हें बाजार में बेचता था और फिर अपना कमिशन लेकर सारी रक
मोदी सरकार जनता से गद्दारी कर रही है:  अन्ना हजारे

मोदी सरकार जनता से गद्दारी कर रही है: अन्ना हजारे

मुंबई: पिछले छह दिन से अनशन पर बैठे 81 साल के अन्ना हजारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बेहद नाराज हैं। अन्ना ने सोमवार को कहा, ‘भाजपा ने मेरा इस्तेमाल किया है। सारा देश इस बात को जानता है। दिल्ली के रामलीला मैदान में लोकपाल और लोकायुक्त को लेकर जो आंदोलन हुआ था, उसी की वजह से आज मोदी सरकार सत्ता में है। इस आंदोलन के कारण ही जनता ने सत्ता परिवर्तन किया। अब उसी जनता के साथ मोदी सरकार गद्दारी कर रही है।’ अन्ना ने कहा, ‘जनता का विरोध सहकर भी मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा की थी, लेकिन कई बार लोकायुक्त की नियुक्ति का आग्रह करने के बाद भी उन्होंने कुछ नहीं किया। अब तो वह मेरे मन से उतर गए हैं।’
पत्नी के साथ गर्लफ्रेंड को ल‍िव-इन र‍िलेशनश‍िप में रखा, कलह के बाद खाया जहर

पत्नी के साथ गर्लफ्रेंड को ल‍िव-इन र‍िलेशनश‍िप में रखा, कलह के बाद खाया जहर

पंजाब: एक शख्स पत्नी के साथ अपनी गर्लफ्रेंड को भी घर में रख ल‍िया और उसके साथ ल‍िव इन र‍िलेशनश‍िप में रहने लगा. इतना ही नहीं उसके दो बच्चों को भी घर में रखा. इन सबके कारण घर में जब कलह हुई तो शख्स ने गर्लफ्रेंड और उसके दोनों बच्चों के साथ जहर खा ल‍िया. घटना पंजाब के बटाला ज‍िले की है. बटाला के गांव बहादुर हुसैन के रहने वाले एक युवक, उसके साथ रह रही एक महिला और महिला के दोनों बच्चों ने जहर खा ल‍िया. चारों को बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. महिला और युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना सोमवार रात की है. फिलहाल महिला और युवक का इलाज बटाला के सिविल अस्पताल में चल रहा है. हर समय होती थी घर में तू-तू, मैं-मैं जानकारी के अनुसार 35 साल का जसविंदर सिंह गांव में अपनी पत्नी के साथ रहता है. जसविंदर सिंह के घर में नरगिस नाम की महिला भी अपने
कटर, उस्तरे से क‍िए शव के टुकड़े, कैब ड्राइवर को घर बुला क‍िया था बेहोश

कटर, उस्तरे से क‍िए शव के टुकड़े, कैब ड्राइवर को घर बुला क‍िया था बेहोश

द‍िल्ली: देश की राजधानी द‍िल्ली में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. द‍िल दहलाने वाली इस घटना में शात‍िर लोगों ने पहले कैब बुक कराई. फ‍िर उसे घर बुलाकर नशीली चाय प‍िलाई. बेहोश होते ही उसकी बॉडी के कटर और उस्तरे से छोटे-छोटे पीस क‍िए और तीन बैगों में भरकर अलग-अलग नालों में फेंके. रव‍िवार को इस घटना का खुलासा हुआ. एक कैब ड्राइवर को अगवा कर उसकी हत्या के इल्जाम में एक महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान 34 साल के फरहात अली और 30 साल की असलम खातून के तौर पर हुई. इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने प्लानिंग के तहत पहले कैब बुक करवाई, फिर ड्राइवर को घर ले जाकर उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला द‍िया. इसके बाद हत्या कर शव के टुकड़े कर दिल्ली व नोएडा के नालों में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मृतक का मोबाइल, एसेंट कार, कटर, उस्
कॉलेज में मारपीट करता था 12वीं का छात्र, चाकू से गोदकर मार डाला

कॉलेज में मारपीट करता था 12वीं का छात्र, चाकू से गोदकर मार डाला

हरियाणा: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दसवीं कक्षा के एक छात्र ने 12वीं में पढ़ने वाले एक दूसरे छात्र को चाकू से गोदकर मार डाला. हत्या की वजह आपसी झगड़ा बताया जा रहा है. आरोपी छात्र ने कॉलेज में ही कत्ल की इस वारदात को छुट्टी होने से पहले अंजाम दिया. उस वक्त दोनों छात्रों के बीच झगड़ा हो रहा था. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वारदात फतेहाबाद के जांडली कलां गांव की है. जहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आरोपी और मृतक पढ़ते थे. आरोपी 10वीं का छात्र है, जबकि मृतक बिंटू 12वीं में पढ़ता था. जानकारी के मुताबिक बिंटू और उसके दोस्त 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को परेशान करते थे. उसके साथ मारपीट भी करते थे. वो इस बात से तंग आ चुका था. लिहाजा उसने बिंटू से बदला लेने की ठान ली. इसी के चलते सोमवार को वो छात्र अपने बैग में चाकू लेकर कॉलेज आ
हवालात में संदिग्ध आरोपी की मौत, पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप

हवालात में संदिग्ध आरोपी की मौत, पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस हिरासत के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. उसकी लाश थाने की हवालात में फांसी पर लटकी मिली. मृतक के परिजनों और अन्य लोग इस बात से खासे खफा हो गए. उन्होंने गुस्से में आकर थाने पर पथराव कर दिया. हालात बिगड़ते देख पुलिस को कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी. इतना नहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसुगैस के गोले भी दागे. घटना मुरैना के दिमनी थाने की है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात दिमनी थाना पुलिस सोनू तोमर नामक एक शख्स को गिरफ्तार करने आई थी. लेकिन वो गांव में नहीं मिला. लेकिन पुलिस शक के आधार पर सोनू के परिचित रघुराज सिंह तोमर अपने साथ थाने ले गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 42 वर्षीय रघुराज जांच की तो उसके पास से कोई हथियार या आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. फिर भी पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर दिया. सोमवार की सुबह रघुराज सिंह तोमर का शव हव
नाबालिग से रेप के बाद छत से फेंककर कर दी हत्या, दरिंदों पर पुलिस मेहरबान

नाबालिग से रेप के बाद छत से फेंककर कर दी हत्या, दरिंदों पर पुलिस मेहरबान

दिल्ली : राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में रहने वाले परिवार ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) से संपर्क कर आरोप लगाया कि इस साल की शुरुआत में उनकी नाबालिग बेटी का सामूहिक बलात्कार किया गया और उसे मकान की छत से फेंक दिया गया. पीड़ित लड़की की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में पीड़ित परिवार ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार के मुताबिक, 16 जनवरी, 2019 को उनकी 16 वर्षीय बेटी अपनी सहेली के साथ कनॉट प्लेस में ट्रेनिंग के लिए गई थी. जब वह घर नहीं लौटी तो अगले दिन परिवार ने कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में लडकी की गुमशुदगी दर्ज कराई. उन्हें सूचित किया गया कि उनकी बेटी को करोलबाग के नजदीक जख्मी हालत में पाया गया था और उसे लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल पहुंचने पर पीड़ित परिवार को बताया गया कि लड़की को ज्यादा ऊंचाई से गिरने की वजह से गंभीर चोटें आईं थीं, इस
पत्नी को 41 बार चाकू से गोदा, सिर पर मारा पाना, खोपड़ी से बाहर आ गया दिमाग

पत्नी को 41 बार चाकू से गोदा, सिर पर मारा पाना, खोपड़ी से बाहर आ गया दिमाग

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपमान और तानों से तंग आकर अपनी बीवी को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने अपनी पत्नी पर चाकू से एक नहीं दो नहीं बल्कि 41 बार वार किए. उसका गुस्सा यहीं नहीं थमा. उसने लोहे के पाने से अपनी पत्नी के सिर पर इतनी बार वार किए कि उसका दिमाग खोपड़ी से बाहर निकल आया. दिल दहला देने वाली हत्या की ये वारदात गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाना क्षेत्र की है. जहां अशोक विहार फेस-1 इलाके में आरोपी ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, दिल्ली के पटेल नगर के निवासी 24 वर्षीय वंशिका उर्फ नेहा की शादी वर्ष 2017 में गुरुग्राम निवासी पंकज भारद्वाज के साथ हुई थी. एक साल तक सब ठीक ठाक चल रहा था. लेकिन वंशिका के घरवालों का दखल उनकी जिंदगी में ज्यादा होने लगा था. पुलिस के मुताबिक हत्या के इस मामले में आरोपी