Tuesday, January 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

चोरी के जुर्म में दोषी करार देने पर चढ़ा युवक का पारा, मैजिस्ट्रेट पर फेंक दी चप्पल

चोरी के जुर्म में दोषी करार देने पर चढ़ा युवक का पारा, मैजिस्ट्रेट पर फेंक दी चप्पल

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत में चोरी के जुर्म में दोषी ठहराए गए युवक ने गुस्से में मैजिस्ट्रेट की तरफ चप्पल फेंक दी। हालांकि मैजिस्ट्रेट ने इसका शिकार होने से खुद को बचा लिया। मैजिस्ट्रेट ने उसे चोरी के मामले में दोषी ठहराया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मैजिस्ट्रेट के समय रहते हट जाने से उन्हें चप्पल नहीं लगी। ठाणे की शांति नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अशरफ अंसारी (22) को कुछ समय पहले भिवंडी शहर के एक घर में अवैध रूप से घुसने और चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। भिवंडी की एक अदालत में मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान मैजिस्ट्रेट जेएस पठान ने अंसारी को दोषी ठहराया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने गुस्से में मैजिस्ट्रेट पर चप्पल फेंक दी लेकिन वह बचने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल अंसारी को पकड़ लिया और उसे अदालत से बाहर ले गए। अधिकारी
हवलदार पति ने सब इंस्पेक्टर पत्नी को तीन बार बोलकर दिया तलाक, की दूसरी शादी

हवलदार पति ने सब इंस्पेक्टर पत्नी को तीन बार बोलकर दिया तलाक, की दूसरी शादी

मध्य प्रदेश:  भले ही मुस्लिम समाज में तलाक व फतवे गैर कानूनी कर द‍िए गए हों लेक‍िन कुछ लोग अभी भी इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला ग्वाल‍ियर में सामने आया जहां पुल‍िस में सब इंस्पेक्टर एक मह‍िला को उसके हवलदार पत‍ि ने न स‍िर्फ तलाक द‍िया बल्क‍ि दूसरी शादी भी कर ली. मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ महिला एसआई को हवलदार पति ने तीन बार बोलकर तलाक दे दिया. इतना ही नहीं अपनी पहली शादी छि‍पाकर दूसरी शादी कर ली. इतने पर भी पत‍ि नहीं माना और पति व उसके परिजन ने महिला एसआई के खिलाफ भोपाल स्थित मस्जिद कमेटी से फतवा भी जारी करा द‍िया जबकि इस तरह के तलाक व फतवे गैर कानूनी हैं. परेशान पत्नी ने मंगलवार को एसपी के समक्ष जनसुनवाई में पहुंच कर बताया कि सोमवार को वह जब बैंक में रुपए निकालने पहुंचीं, उस समय पति इमरान ने उनके साथ मारपीट की. एसआई ने स्वयं व बेटी को हवलदार पति व उसके परिजन
सोशल मीडिया पर अंतरंग फोटो वायरल, प्रेमी युगल दे दी जान

सोशल मीडिया पर अंतरंग फोटो वायरल, प्रेमी युगल दे दी जान

मेरठ:  उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बदनामी से तंग आकर एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. उन दोनों की लाशें पुलिस ने रेलवे लाइन से बरामद की हैं. पुलिस को जांच में पता चला कि मामला ब्लैकमेलिंग का है. युवक-युवती का उनका एक दोस्त ही ब्लैकमेल कर रहा था. इसी बात से परेशान होकर दोनों ने ये खौफनाक कदम उठाया है. अब आरोपी लड़का फरार है. मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार को पुटठा गांव के पास रेलवे लाइन पर स्थानीय लोगों ने एक युवक और युवती की लाश पड़ी हुई देखी. फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. दोनों लाशों को देखकर साफ पता चल रहा था कि उन दोनों ने किसी ट्रेन के सामने कूदकर जान दी है. पुलिस ने जब उनका पर्स और बैग आदि चैक किया तो मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद हुए. उन दोनों की शिनाख्त शोभापुर निवासी नितिन और हसनपुर की
100 करोड़ लगाने के बाद भी नतीजा जीरो

100 करोड़ लगाने के बाद भी नतीजा जीरो

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अस्पतालों को जोड़ने वाली हेल्थ मैनेजमेंट इन्फर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा लगा दिए गए हैं। लेकिन अब तक अस्पतालों में यह किसी न किसी वजह से अटकी पड़ी है। पिछले पांच सालों से इसे शुरू करने के तमाम प्रयास फेल ही साबित हुए हैं। इसी कड़ी में आज स्थाई समिति में फिर उपकरण खरीदी के लिए 7 करोड़ का प्रस्ताव लाया गया है। एक अधिकारी के मुताबिक, नायर, कस्तूरबा, कूपर, राजावाडी, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में ही केवल 60 करोड़ रुपये का हार्डवेयर लगाया जा रहा है, जबकि सॉफ्टवेयर पर 40 करोड़ से ज्यादा का खर्च हो चुका है। इतनी महंगी लागत से खरीदे गए उपकरणों का उपयोग पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है। अब तक प्रॉजेक्ट का पूरी तरह से ट्रायल में भी नहीं शुरू हुआ है। अस्पतालों में डॉक्टर कंप्यूटर में जानकारी भरने के लिए डाटा ऑपरेटर मांग रहे हैं, जब
करीब एक महीने पहले घर छोड़कर गई पत्नी को पति ने उसके ऑफिस में घुसकर मार डाला

करीब एक महीने पहले घर छोड़कर गई पत्नी को पति ने उसके ऑफिस में घुसकर मार डाला

पति को अलग रह रही पत्नी के चरित्र पर था शक, दोनों के बीच खूब होती थीं लड़ाइयां मुंबई: करीब एक महीने पहले घर छोड़कर गई पत्नी को पति ने उसके ऑफिस में घुसकर मार डाला। पति को अलग रह रही पत्नी के चरित्र पर शक था और दोनों के बीच खूब लड़ाइयां होती थीं। भाईंदर (पश्चिम) के रहनेवाले जोड़े ने 14 साल पहले लव मैरिज की थी। पति ने घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस के पास जाकर अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। आरोपी कुमार भोइर (32) मंगलवार को पत्नी वीणा (37) के ऑफिस करीब सुबह 10:30 बजे पहुंचा। वहां दोनों के बीच बहस हुई और झगड़ा होने लगा। इसी बीच कुमार ने चाकू निकाला और वीणा को मार दिया। उसने कथित तौर पर 16 बार वीणा पर हमला किया। वह नीचे जमीन पर गिर गई। उसे खून से लथपथ हालत में छोड़कर वह भाग गया और पुलिस स्टेशन जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। ऑफिस के स्वीपर ने घटना देखी और बाकी लोगों को सूचित किया। वे लोग वीण
महाराष्ट्र के पालघर में वॉट्सअप के जरिए चल रही सेक्स रैकेट का भंडाफोड

महाराष्ट्र के पालघर में वॉट्सअप के जरिए चल रही सेक्स रैकेट का भंडाफोड

मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर में वॉट्सअप के जरिए वेश्या व्यवसाय का पर्दाफाश कर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यह सेक्स रैकेट सोशल मीडिया के जरिए चलाया जाता था। फर्जी ग्राहक भेजकर पुलिस ने इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड किया है। पैसों का लालच देकर महिलाओं से वेश्या व्यवसाय करवाया जाता था। इस मामले में पुलिस ने 4 विवाहित महिला और एक एजेंट महिला को गिरफ्तार किया है। एजेंट महिला ने एक वॉट्सअप ग्रुप तैयार किया था, इस ग्रुप के जरिए वह विवाहित और अविवाहित पुरुषों को महिलाओं का फोटो भेजकर ग्राहकों को आकर्षित करती थी। इस बारे में जानकारी पालघर पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह की विशेष टीम के पुलिस उपनिरीक्षक मल्हार थोरात और सहायक उप पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र शिवदे को मिली थी। उसके बाद उसने पुलिस मित्र की मदद से फर्जी ग्राहक तैयार कर नालासोपारा में जाल बिछाया था। महिला का डेढ़ हजार और एजेंट महिला का एक हजार रुपए की
समस्याओं का मायका है बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर सेंटर : संजय निरुपम

समस्याओं का मायका है बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर सेंटर : संजय निरुपम

मुंबई: जोगेश्वरी (पूर्व) स्थित बीएमसी का बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर सेंटर समस्याओं का मायका बन गया है। बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग का सालाना बजट करोड़ों रुपये का है, लेकिन अस्पतालों में मरीजों के लिए सुविधाओं का अकाल है। यह बात मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने ट्रॉमा केयर सेंटर का दौरा करने के बाद कही। उन्होंने बीएमसी में नेता विपक्ष रवि राजा के साथ सोमवार को ट्रॉमा केयर सेंटर का दौरा किया। निरुपम ने कहा कि यहां डॉक्टरों और कर्मचारियों की कमी है। एक ही कर्मचारी सफाई का, वॉर्ड बॉय का, असिस्टेंट का और ड्रेसिंग मेन का काम करता है। कई पद खाली पड़े हैं, उन्हें भरा ही नहीं जा रहा। रवि राजा ने कहा कि ट्रॉमा केयर सेंटर कर्मचारी ठेके पर रखे गए हैं।
पृथ्वीराज चव्हाण के किले को नहीं भेद सके फडणवीस

पृथ्वीराज चव्हाण के किले को नहीं भेद सके फडणवीस

मुंबई: कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के किले को भेदने का मुख्यमंत्री फडणवीस का सपना पूरा नहीं हो सका। सातारा के मलकापुर नगर परिषद के चुनाव में मुख्यमंत्री फडणवीस ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। फडणवीस ने अपने करीबियों को मैदान में उतारा था, फिर भी चव्हाण के गढ़ में फडणवीस कमल नहीं खिला सके। यहां की 19 सीटों में कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत हासिल की जबकि बीजेपी को पांच सीटें मिली। कांग्रेस ने अध्यक्ष पद पर भी जीत हासिल की। राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को चार नगर परिषद और एक नगर पंचायत के चुनाव नतीजों की घोषणा की। यहां की कुल 90 सीटों में हुए चुनाव में बीजेपी ने 39 सीटों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस की झोली में 30 सीटें गई। शरद पवार की एनसीपी ने 10 सीटें और शिवसेना महज सात सीटों तक सिमट कर रह गई। सीपीआई और बीएसपी को एक-एक सीट और निर
लोकल ही उठा रही लोकल ट्रेनों का कचरा

लोकल ही उठा रही लोकल ट्रेनों का कचरा

मुंबई: लोकल और गंदगी का चोली-दामन का साथ है। दिनभर ट्रैक से हजारों ट्रेनें गुजरती हैं और लाखों लोग सफर करते हैं। ये लाखों लोग ट्रैक पर कचरा फेंक देते हैं। इसके अलावा, ट्रैक के आस-पास रहने वाले भी गंदगी फैलाते हैं। लिहाजा, ट्रैक के पास छोटे-छोटे डंपिंग ग्राउंड नजर आने लगते हैं। इस कचरे को उठाने के लिए रेलवे पहले से ही विशेष ट्रेनें चला रहा है, जिन्हें मक स्पेशल कहा जाता है। पश्चिम रेलवे ने अब एक कदम आगे बढ़ते हुए पुराने कबाड़ रेक को ही मक स्पेशल ट्रेन में बदलने की पहल की है। पुरानी लोकल के नए उपयोग से रेलवे के समय में भी बचत होगी, क्योंकि दोनों ओर मोटर केबिन होने से मक स्पेशल ट्रेनों में इंजन जोड़ने की जरूरत नहीं। कबाड़ में पड़ी लोकल ट्रेन के चार डिब्बों से यह विशेष ट्रेन बनाई गई है। महालक्ष्मी वर्कशॉप के इंजिनियरों ने मांग के मुताबिक इस ट्रेन से सीटें, पंखे और लाइटें हटा दीं। चार डिब्बों क
कोकण गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास बोर्ड (MHADA) ने 2018 में लॉटरी के विजेताओं की योग्यता

कोकण गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास बोर्ड (MHADA) ने 2018 में लॉटरी के विजेताओं की योग्यता

मुंबई: कोकण गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास बोर्ड (MHADA) ने 2018 में लॉटरी के विजेताओं की योग्यता की जांच के लिए विशेष मुहिम शुरू की है। मुहिम को पहले दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिली। 201 विजेताओं ने अपने दस्तावेज बोर्ड के पास जमा किए, जिसमें से 38 विजेता योग्य पाए गए हैं। बाकी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सोमवार को 129 विजेताओं को टोकन भी दिया गया है। बोर्ड के मुताबिक, यह मुहिम बांद्रा पूर्व के गृहनिर्माण भवन परिसर में 8 फरवरी तक चलाई जाएगी। इसमें आवेदक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपने दस्तावेज जमा करा सकते हैं। इस मुहिम के तहत 2018 में लॉटरी क्रमांक 274 और 276 की योजनाओं के विजेताओं की योग्यता भी जांची जा रही है। कोकण बोर्ड की तरफ से अगस्त में भी मुहिम चलाई गई थी, जो विजेता उस समय दस्तावेज जमा नहीं कर पाए थे, उन्हें भी अवसर दिया गया है। विजेताओं की सुविधा के लिए MHADA कार्यालय में स्थ