बीएमसी के बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 5 मरीजों के आंखों की रोशनी छीनी
मुंबई: बीएमसी के बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 5 मरीजों के आंखों की रोशनी जाने के बाद इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए इस्तेमाल होने वाले 'स्कोप' को बिना साफ किए इस्तेमाल करने और ऑपरेशन थिअटर की सफाई के अभाव से आंखों में संक्रमण फैल गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट को डिमोट करने के साथ ही, सर्जरी करने वाले डॉक्टर की छुट्टी कर दी गई है। बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद शुरुआती स्तर पर डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण मरीजों के साथ ऐसी घटना घटी। बीएमसी की अडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर आई.ए. कुंदन ने कहा, 'अस्पताल के लापरवाह रवैये को देखते हुए अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. हरभान सिंह बावा का डिमोशन कर उन्हें दूसरे अस्पताल भेज दिय









