Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

नरोदा पाटिया केस के 4 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

नरोदा पाटिया केस के 4 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

गुजरात : साल 2002 में गुजरात में हुए बहुचर्चित नरोदा पाटिया दंगे के मामले में सजा काट रहे चार दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गई है. जिन दोषियों को बेल मिली है उनमें उमेश भाई भारवाड, राजकुमार, हर्षद और प्रकाशभाई राठौड़ शामिल हैं. इसके अलावा इन्हें एक और बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इनकी उस अपील को स्वीकार कर लिया है जिसमें उनके खिलाफ सुनाए गए फैसले पर चर्चा होनी है. बता दें कि बीते साल अप्रैल में गुजरात हाई कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया था, जिसमें इन चारों दोषियों को 10 साल की सजा सुनाई थी. नरोदा पाटिया जनसंहार में कुल 97 लोगों की मौत हुई थी. गुजरात हाई कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए भारतीय जनता पार्टी की नेता रहीं माया कोडनानी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था, जबकि बजरंग दल के बाबू बजरंगी की सजा को बरकरार रखा था. इस मामले की जांच और सुनवाई काफी लंबे समय तक चली
60 साल के बुजुर्ग ने 3 साल की बच्ची से किया रेप

60 साल के बुजुर्ग ने 3 साल की बच्ची से किया रेप

यूपी: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने 3 साल की बच्ची से रेप कर दिया. इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब बच्ची अपनी मां के पास पहुंची और रोने लगी. मां ने बच्ची से जब पूछा तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद बच्ची के परिवार वालों ने बुजुर्ग को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस के मुताबिक, यह घटना सदरपुर की है. यहां बच्ची अपने परिवार के साथ रहती है. वह हर रोज की तरह घर के बाहर खेल रही थी तभी पड़ोस में रहने वाला 60 वर्षीय बुजुर्ग अकबर अली आया. वह बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने एक कमरे के अंदर ले गया और यहां उससे रेप किया. बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग महिलाओं पर बुरी नजर रखता था. उसने बच्ची को कहा कि मेरे साथ चलो मैं तुम्हें टॉफी दिलाता हूं. झांसे में आकर मासूम बच्ची बुजुर्ग के साथ गई. वह उसे कमरे में ले गया और रेप किया. बच
रेप के मामले में दाती महाराज को मिली अग्रिम जमानत

रेप के मामले में दाती महाराज को मिली अग्रिम जमानत

दिल्लीः  रेप के आरोपों से घिरे दाती महाराज को दिल्ली की साकेत कोर्ट से बड़ी राहत देते हुए अग्रिम जमानत दे दी. हालांकि यह जमानत उन्हें सशर्त दी गई है. अब दाती महाराज के बिना कोर्ट की इजाजत दिल्ली से बाहर नहीं जा पाएंगे. साथ ही इस मामले की जांच में वो एजेंसियों के अनुसार सहयोग करेंगे. जब अधिकारी बुलाएंगे, उन्हें जांच में शामिल होने के लिए जाना होगा. अदालत ने आगे की शर्तों में निर्देश दिया कि दाती महाराज किसी भी तरह से जांच को प्रभावित नहीं करेंगे. न ही सबूतों के साथ छेड़छाड़ करेंगे. वह गवाहों को प्रभावित भी नहीं करेंगे. कोर्ट की शर्तों के मुताबिक दाती महाराज किसी भी तरह से पीड़ित और उसके परिवार से संपर्क नहीं करेंगे. दाती महाराज ने अगर अपना पासपोर्ट भी कोर्ट में सरेंडर नहीं किया है तो उसे कोर्ट में जमा करना होगा. गौरतलब है कि इससे पहले साकेत कोर्ट दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार की गई चार्जशी
नाबालिग लड़की को जंगल में ले जाकर चार लोगों ने दो घंटे तक किया बलात्कार

नाबालिग लड़की को जंगल में ले जाकर चार लोगों ने दो घंटे तक किया बलात्कार

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले की जवाहर पुलिस ने एक १७ वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ जबरन गैंगरेप करने के मामले में ४ युवक को किया गिरफ्तार। पीड़ित १७ वर्षीय नाबालिग छात्रा ने पुलिस को अपने बयान में कहा कि दिनांक १८ जनवरी के दिन वह अपने गाँव सारसुन से सारसुन नदी के तरफ पीने का पानी लेने जा रही थी। वापसी लौटते समय आरोपी सागर नामक युवक और उसके साथियों ने पीडित छात्र मुह दबा कर हाथ पैर बांधकर जबरन बारी बारी से बलात्कार (गैंगरेप) किया। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने आपबीती अपने घरवालों को बताया। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पालघर जिले के जवाहर पुलिस स्टेशन में चारो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई थी। आरोपी पीड़ित लड़की के आसपास के ही रहने वाले हैं। आरोपियों ने पीड़िता को जनता था। घटना के दिन पीड़िता जब पानी लेने जा रही थी तभी आरोपियों ने उसका पीछा करने लगे। एक सुनसान स्थान पर प
प्यार, संबंध और धोखा, प्रेमिका को दे दिया ख़ौफनाक मौत

प्यार, संबंध और धोखा, प्रेमिका को दे दिया ख़ौफनाक मौत

ठाणे:  महाराष्ट्र के ठाणे ग्रमीण क्षेत्र के काशी मीरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की जली हुई लाश मिलने से नगर में सनसनी फैल गई। 6 दिन के भीतर ही क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया। काशी मीरा यूनिट क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरक्षक प्रमोद बड़ाख ने कहा कि दिनांक १६ जनवरी के दिन पुलिस को मिली जानकारी की मुंबई अहमदाबाद हाइवे के पास २५ फुट अंदर जंगल में एक जली हुई महिला की लाश पड़ी है। जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया और आगे की तफ्तीश में जुट गई थी। महिला की भी लाश की शिनाख्त हुई जिसके बाद पता चला कि मृतक महिला निर्मला सचिन यादव उर्फ निर्मला शंकर धोनेकर (४०) वर्षीय जो कि नालासोपारा पूर्व के श्री राम नगर की रहने वाली थी। काफी मशक्कत के बाद जाकर काशी मीरा क्राइम ब्रांच ने आरोपी को नालासो
विवाहिता को जिंदा जलाने के लिए सजाई चिता, ऐसे बची जान

विवाहिता को जिंदा जलाने के लिए सजाई चिता, ऐसे बची जान

बिहारः बिहार के भोजपुर जिले में एक विवाहिता को चिता पर जिंदा जलाने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला के ससुराल वाले उसे चिता पर रखकर जिंदा जलाने वाले थे. लेकिन कुछ लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने वक्त से मौके पर पहुंच कर महिला को बचा लिया. आरोप है कि उसके ससुराल वाले कई वर्षों से उसका उत्पीड़न कर रहे थे. घटना भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र की है. दरअसल, किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि एक विवाहिता को सोन नदी के सारीपुर श्मसान घाट पर चिता में जिंदा जलाने की कोशिश की जा रही है. ये ख़बर मिलते ही थाना पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला को चिता पर लेटाने की तैयारी हो रही थी. अगर पुलिस को वहां पहुंचने में ज़रा भी देरी होती तो ससुराल पक्ष के लोग महिला को जिंदा जला देते. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि पुलिस ने
एमएमआर क्षेत्र में मेट्रो के पतरे ठोंक कर मेट्रो का जाल बिछाने का जो भ्रम निर्माण किया जा रहा है, यह 2019 के चुनाव में जनता को छलने के लिए बीजेपी का एक और छलावा है.: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम

एमएमआर क्षेत्र में मेट्रो के पतरे ठोंक कर मेट्रो का जाल बिछाने का जो भ्रम निर्माण किया जा रहा है, यह 2019 के चुनाव में जनता को छलने के लिए बीजेपी का एक और छलावा है.: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम

मुंबई: मुंबई समेत पूरे एमएमआर क्षेत्र में मेट्रो के पतरे ठोंक कर मेट्रो का जाल बिछाने का जो भ्रम निर्माण किया जा रहा है, यह 2019 के चुनाव में जनता को छलने के लिए बीजेपी का एक और छलावा है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने सोमवार को यह बातें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के इस चुनावी छलावे से मुंबई की जनता रोज परेशान हो रही है। जगह-जगह जमीन खोद कर छोड़ दी गई है। इससे ट्रेफिक जैम हो रहा है। प्रदूषण बढ़ रहा है। निरुपम ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2016 में कहा था कि मेट्रो ए और बी का काम 2019 तक पूरा हो जाएगा। अब कहा जा रहा है कि 2022 तक पूरा होगा। वर्तमान में 2019 चल रहा है। मेट्रो के पांच रूट में से एक भी रूट का काम पूरा नहीं हुआ है। काम की जो गति है उसके मुताबिक लगता नहीं है कि 2030 तक भी यह काम पूरा हो पाएगा। मुंबई में एक साथ मेट्रो के पांच रूटो
नगर पालिका स्कूलों में तबादलों का खेल हो गया फेल!

नगर पालिका स्कूलों में तबादलों का खेल हो गया फेल!

यहां उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या कम बताकर किया जाना था शिक्षकों का तबादला भिवंडी, भिवंडी मनपा के उर्दू स्कूलों के 105 शिक्षकों का तबादला करने के मनपा प्रशासन के षडयंत्र पर पानी फिरता नजर आ रहा है। शिक्षाधिकारी द्वारा दी गई संच मान्यता में उर्दू माध्यम से पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर 115 शिक्षकों की कमी बताई गई है, जबकि मनपा द्वारा विद्यार्थियों की उपस्थिति का पता लगाने के लिए उर्दू स्कूलों में कराई गई अचानक गिनती में लगभग 82 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित पाए गए हैं। अनुपस्थित रहने वाले 12 प्रतिशत विद्यार्थियों में सिर्फ 5.6 प्रतिशत विद्यार्थी ही लगातार अनुपस्थिति पाए गए हैं। बता दें कि मनपा द्वारा संचालित उर्दू माध्यम के 48 प्राथमिक स्कूलों में 17155 विद्यार्थी पढ़ते हैं। विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर शिक्षाधिकारी द्वारा दी गई संच मान्यता में 658 शिक्षकों की आवश्यकता
नाबालिगों से अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी की सजा बरकरार

नाबालिगों से अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी की सजा बरकरार

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुणे जिले में तीन नाबालिग लड़कों से अप्राकृतिक यौनाचार और उनपर यौन हमलों के आरोप में एक बोर्डिंग हाउस के मालिक को 10 साल जेल की सजा सुनाने का निचली अदालत का फैसला बरकरार रखा है। न्यायमूर्ति एएम बदर ने पिछले हफ्ते आरोपी बंशीधर घूमरे की ओर से दाखिल अपील खारिज कर दी। बंशीधर ने सत्र अदालत के जून 2015 के फैसले को चुनौती दी थी। पुणे जिले के खेड़ तालुका में बोर्डिंग हाउस संचालित करने वाले बंशीधर को वहां रहने वाले तीन नाबालिग लड़कों से अप्राकृतिक यौनाचार और उनपर यौन हमलों के आरोप में जनवरी'14 में गिरफ्तार किया गया था। इन लड़कों के माता-पिता ने वाद्य यंत्र की शिक्षा एवं धार्मिक अध्ययन के लिए उनका दाखिला बोर्डिंग हाउस में कराया था। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, यह घटना अक्टूबर'13 से जनवरी'14 के बीच हुई। 27 जनवरी 2014 को पीड़ितों ने एक-दूसरे से घटना का जिक्र किया और फिर उनमें स
BJP नेता के हत्यारोपी ने खुद को किया घायल, अस्पताल में भर्ती

BJP नेता के हत्यारोपी ने खुद को किया घायल, अस्पताल में भर्ती

मंदसौरः  मध्य प्रदेश के मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार के हत्यारोपी मनीष बैरागी ने हवालात में खुद को घायल कर लिया. वो अचानक अपना सिर हवालात की सलाखों से टकराने लगा. जिसकी वजह से उसके सिर से खून बहने लगे. वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने फौरन हवालात में जाकर उसे रोका. बाद में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. मंदसौर में बीती 17 जनवरी को बीजेपी नेता और नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया था. पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपी को अगल दिन यानी 18 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसकी पहचान मनीष बैरागी के रूप में हुई थी. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे अदालत ने 23 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस उसे वायडीनगर थाने में रखकर लगातार उससे पूछताछ कर रही थी. इसी