Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

72 हजार की ठगी का शिकार

72 हजार की ठगी का शिकार

मुंबई: मुंबई के बांद्रा में एक युवक को अपने बॉस के लिए वीवीआईपी मोबाइल नंबर खरीदना महंगा साबित हो गया. युवक ठगों के झांसे में आ गया और उसने 72 हजार रुपये गंवा दिए. इस घटना के सामने आने के बाद बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. शिकायत के अनुसार, एक नामी कंपनी के प्रेसिडेंट को कुछ दिन पहले वीवीआईपी नंबर खरीदने का एक मैसेज आया था. उन्होंने यह मैसेज कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को फॉरवर्ड किया और उनसे इस नंबर को खरीदने के लिए कहा. इसके बाद जब वाइस प्रेसिडेंट ने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो सामने एक महिला ने फोन उठाया और खुद को नामी टेलिकॉम कंपनी का कर्मचारी बताया. महिला ने कहा कि कंपनी डिस्काउंट पर वीवीआईपी मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाती है. इसके लिए उन्हें 72 हजार रुपये एडवांस में जमा करने होंगे. कुछ दी दिनों में फोन एक्टिव हो जाएगा. महिला ने उन्हें एक अकाउंट नंबर दिया और उसमें पैसा जमा करवाने के लिए
नजफगढ़ इलाके में बारिश से ढही दीवार, 2 युवकों की मौत

नजफगढ़ इलाके में बारिश से ढही दीवार, 2 युवकों की मौत

दिल्लीः  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा नजफगढ़ के नगली के फैक्ट्री इलाके में सोमवार शाम करीब चार बजे हुआ. इसमें जान गंवाने वाले युवकों की पहचान 20 वर्षीय जसबीर और 25 वर्षीय करीम के रूप में हुई है. दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं और गैस सिलेंडर बेचने का काम करते थे. जब दीवार गिरी, तब दोनों वहीं पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि यह दीवार दिल्ली में हुई भारी बारिश के चलते गिरी है. सोमवार शाम हुए हादसे के वक्त करीम और जसबीर दीवार के ठीक बगल में मौजूद थे. उस वक्त हल्की-हल्की बारिश हो रही थी. तभी बगल की दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई. दोनों दीवार के मलबे में दब गए. इस दौरान घटनास्थल के पास से गुजर रहे लोगों ने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला. इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दौरान मौक
अब व्हाट्सएप ग्रुप में होती है वारदात की प्लानिंग

अब व्हाट्सएप ग्रुप में होती है वारदात की प्लानिंग

हर पेशे में ये कहा जाता है कि अपने काम में हमेशा अपडेट रहो. वर्ना पीछे रह जाओगे. अब जुर्म भी तो एक पेशा ही है. तो ज़ाहिर है इस फ़लसफ़े को मुजरिम भी अपनाते होंगे. ऐसा ही कुछ बिहार में हुआ है. बिहार के कुछ छटे हुए बदमाशों ने टेक्नोलोजी का इस्तेमाल करते हुए जुर्म करने के तरीके को भी हाईटेक बना दिया. इसके लिए बाकायदा 22 अपराधियों की एक टीम बनाई गई. टीम का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया और इसके साथ ही गुनाह के खेल का एक नया तरीका ईजाद हो गया. यूज़र 1- अगला प्लान क्या है? यूज़र 2- बैंक लूटना है यूज़र 1- कौन सा बैंक? यूज़र 2- एसबीआई यूज़र 1- मगर उसमें तो हथियारों की ज़रूरत पड़ेगी यूज़र 2- ये चलेंगे.. (हथियार और पिस्टल की फोटो भी) यूज़र 1- सही है भाई, लेकिन कितने हथियारों की ज़रूर पड़ेगी यूज़र 2- डोंट वरी.. सब इंतज़ाम हो गया है. यूज़र 1- तो कब का प्लान है? यूज़र 2- जल्दी ही करेंगे तैयार रह
बैरक में शराब बेच रहे थे पुलिसकर्मी, रंगे हाथों गिरफ्तार

बैरक में शराब बेच रहे थे पुलिसकर्मी, रंगे हाथों गिरफ्तार

बिहारः बिहार में शराब पीना और बेचना दोनों ही जुर्म है. और इस जुर्म की निगरानी की जिम्मा है पुलिस विभाग पर. लेकिन जब वर्दीवाले ही शराब बेचने लगे तो क्या होगा. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है राज्य के बेगूसराय में. जहां पांच पुलिसकर्मी विदेशी शराब के साथ उस वक्त पकड़े गए, जब वे पुलिस बैरक में ही शराब बेच रहे थे. इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कार्रवाई की गई. बेगूसराय में थाना मुफस्सिल के प्रभारी आरबी प्रसाद ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए पांच पुलिसकर्मी बैरक में अक्सर शराब बेचते थे. इसी के बाद पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के निर्देश पर रविवार की रात पुलिस बैरक में छापेमारी की गई, जहां से पांच कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई. थाना प्रभारी आरबी प्रसाद के मुताबिक पुलिस ने पिछले दिनों छापेमारी के दौरान अलग अलग इलाकों से अवैध शराब बरामद की. उसी में से पांच पेटी शराब इन पुलिसक
महाराष्ट्र के ठाणे में 16 साल की लड़की ने बच्ची का किया मर्डर

महाराष्ट्र के ठाणे में 16 साल की लड़की ने बच्ची का किया मर्डर

बच्ची की मां ने आरोपी लड़की को किसी बात पर डांटा था ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में एक 16 वर्षीय लड़की ने पड़ोस में रहने वाली महिला की दो साल की बेटी की जान ले ली। लड़की महिला द्वारा डांटे जाने से नाराज थी और बदला लेने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी लड़की दसवीं क्लास की स्टूडेंट है। इंस्पेक्टर अजय वसावे ने बताया कि यह घटना ठाणे के तुलाई गांव में हुई है। शनिवार को अचानक दो वर्षीय बच्ची मनिष्का अपने घर के पास से खेलते हुए गायब हो गई। वसावे ने बताया कि परिवारवालों की सूचना पर पुलिस और पड़ोसियों ने आसपास बच्ची को खोजना शुरू कर दिया। बच्ची के परिवार ने पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की पर शक जताया जिसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई। तलाशी में पुलिस को बच्ची का शव बरामद हुआ, जो आरोपी लड़की ने अपने घर में छुपा रखा था। पुलिस ने बताया कि लड़की ने बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या की है। दरअसल
बाइक चोर निकले डांस गुरु और उसके चेले, चोरी की 23 गाड़ियां बरामद

बाइक चोर निकले डांस गुरु और उसके चेले, चोरी की 23 गाड़ियां बरामद

दिल्ली: डांस अकादमी चलाने वाले एक डांस टीचर और उसके स्टूडेंट को दिल्ली पुलिस ने 100 से ज्यादा बाइक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनका तीसरा साथी भी पकड़ा गया जो मेरठ का रहने वाला है. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक 15 जनवरी को एक सूचना के बाद पुल प्रह्लादपुर इलाके से 22 साल के शुभम और 20 साल के सूरज को पकड़ा गया है. दोनों जिस बाइक पर थे वो भी चोरी की थी. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो अपने एक और साथी दीपक कश्यप के साथ दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी दिल्ली से बाइक चोरी करते हैं. उसके बाद गाजियाबाद से दीपक को भी गिरफ्तार किया गया. तीनों ने अब तक 100 से ज्यादा बाइक चोरी की है. गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि चोर बाइक को मेरठ में 5000 रुपए में बेच देते थे. हैरानी वाली बात ये है कि शुभम पुल प्रह्लादपुर इलाके में मुस्कान डांस अकादमी चलाता है. मुस्कान
हार्दिक पटेल बनेंगे दूल्हा, बचपन की दोस्त किंजल संग लेंगे सात फेरे

हार्दिक पटेल बनेंगे दूल्हा, बचपन की दोस्त किंजल संग लेंगे सात फेरे

गुजरात के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल जल्द‍ ही दूल्हा बनने जा रहे हैं. वह अपने बचपन की दोस्त किंजल पारीख के साथ 27 जनवरी को शादी करेंगे. किंजल पारीख अहमदाबाद के विरमगाम की रहने वाली हैं. हालांकि फिलहाल वो सूरत में रह रहीं हैं. हार्दिक पटेल के मुताबिक शादी काफी सादगीपूर्ण तरीके संपन्न होगी. जिसमें दोनों परिवारों के नजदीकी लोगों को ही शामिल होने का न्योता दिया जाएगा. अपनी शादी को लेकर हार्दिक पटेल का कहना है कि उन्होंने सादगीपूर्ण तरीके से शादी का फैसला इसलिए लिया क्योंकि हाल ही में उनकी बहन की शादी हुई थी और इसमें सभी रिश्तेदार शामिल हुए थे. इस शादी को सभी सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ पूरा किया गया था. हार्दिक पटेल और किंजल सुरेंद्रनगर के एक मंदिर में फेरे लेंगे. इसके लिए 27 जनवरी 2019 की तारीख तय की गई है और इसमें चंद नजदीकी लोगों समेत महज 100 लोग ही शामिल होंगे. ह
बीजेपी नेताओं की हत्या, विरोध में सड़क पर कार्यकर्ता

बीजेपी नेताओं की हत्या, विरोध में सड़क पर कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश में सरकार बदलते ही अपराध और अपराध‍ियों का तरीका भी बदल गया है. महज एक सप्ताह में हुई 4 राजनीत‍िक हत्याओं और बीजेपी नेताओं पर हमलों का मामला जोर-शोर से उठ रहा है. रविवार को बड़वानी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को बेरहमी से हत्या के बाद अब इसकी गूंज द‍िल्ली तक सुनाई दे रही है. बीजेपी ने इन हत्याओं को राजनीत‍िक करार द‍िया है और इसके ख‍िलाफ वह सड़कों पर उतर आई है. कब और कैसे हुई बीजेपी नेताओं की हत्याएं रव‍िवार को बड़वानी में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे को बेरहमी से मार डाला गया. वह सुबह की सैर पर निकले थे तभी उनकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई.  मनोज के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान म‍िले हैं. शव के पास खून से सना हुआ पत्थर भी मिला था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी हत्यारों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. पिछले पांच दिंनो में तीन हत्याएं।प्रदेश म
साल २०१६ में भी करीब १५४ डांस बार मालिकों ने लाइसेंस की अर्जी दी थी। सरकार ने

साल २०१६ में भी करीब १५४ डांस बार मालिकों ने लाइसेंस की अर्जी दी थी। सरकार ने

मुंबई : साल २०१६ में भी करीब १५४ डांस बार मालिकों ने लाइसेंस की अर्जी दी थी। सरकार ने आठ को छोड़कर बाकी की अर्जी लाइसेंस के लिए उपयुक्त नहीं मानी। इनमें सिर्फ तीन को ही लाइसेंस दिए गए। उनसे डिपाजिट के तौर पर दो-दो लाख रुपये ले लिए गए। कमला मिल आग के बाद जब इनके लाइसेंस रद्द हुए, तो उनकी डिपाजिट राशि भी वापस नहीं की गई। तीन और डांस बार मालिकों ने भी दो-दो लाख रुपये के डिमांड ड्राफ्ट बनवा लिए थे, पर पुलिस ने उन्हें यह कहकर लाइसेंस देने से मना कर दिया था कि हम बाकी को बाद में लाइसेंस देंगे। लेकिन वह समय कभी आया नहीं। शेष दो डांस बार मालिक वेट ऐंड वॉच का गेम देखते रहे। साल २०१६ में जब सुप्रीम कोर्ट ने डांस बार शुरू करने का आदेश दिया था, तो महाराष्ट्र सरकार ने इन्हें आरंभ करने के लिए २६ कड़ी शर्तें रख दी थीं। इनमें एक शर्त यह थी कि बार डांसर जिस डांस फ्लोर पर डांस करें, वहां तीन फीट ऊंचा एक घे
युवती की हत्या कर चेहरा कुचला

युवती की हत्या कर चेहरा कुचला

मुंबई: अंधेरी में १८ वर्षीय युवती के अपहरण के बाद दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि युवती और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे। दोनों में किसी बात पर झगड़ा चल रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदला लेने के लिए आरोपी ने युवती का घर से अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया। पहचान छुपाने के लिए उसने हत्या के बाद युवती के सिर को पत्थरों से कुचल दिया। हालांकि जोन-९ के डीसीपी परमजीत सिंह दाहिया ने बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि अभी नहीं हुई है।