मुंबई में आठ दिन से बेस्ट के कर्मचारियों की हड़ताल जारी
मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के दिल की धड़कन बेस्ट थम गई है। मुंबईकर का हाल बेहाल है और शिवसेना व अधिकारी हैं कि बैठक-बैठक का खेल खेल रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के दखल के बाद भी हड़ताल खत्म नहीं हुई। इस पूरे मामले में राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी तमाशा देख रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे से बात की, फिर भी मामला जस का तस है। सवाल उठाया जा रहा है कि कहीं बीजेपी सरकार शिवसेना को राजनीतिक रूप से 'टाइट' तो नहीं कर रही है। शिवसेना के हाथ में परिवहन
देश की सबसे बड़ी मुंबई महानगरपालिका के खजाने में 67,000 करोड़ रुपये डिपॉजिट हैं, जिस पर शिवसेना की सत्ता है और उसी बीएमसी के मातहत बेस्ट है, जिसका अध्यक्ष भी शिवसेना का ही है। बेस्ट में हड़ताल करने वाली यूनियनों में एक शिवेसना की भी है। राज्य के परिवहन विभाग के मंत्री भी शिवसेना के ही









