Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

मुंबई में आठ दिन से बेस्ट के कर्मचारियों की हड़ताल जारी

मुंबई में आठ दिन से बेस्ट के कर्मचारियों की हड़ताल जारी

मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के दिल की धड़कन बेस्ट थम गई है। मुंबईकर का हाल बेहाल है और शिवसेना व अधिकारी हैं कि बैठक-बैठक का खेल खेल रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के दखल के बाद भी हड़ताल खत्म नहीं हुई। इस पूरे मामले में राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी तमाशा देख रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे से बात की, फिर भी मामला जस का तस है। सवाल उठाया जा रहा है कि कहीं बीजेपी सरकार शिवसेना को राजनीतिक रूप से 'टाइट' तो नहीं कर रही है। शिवसेना के हाथ में परिवहन देश की सबसे बड़ी मुंबई महानगरपालिका के खजाने में 67,000 करोड़ रुपये डिपॉजिट हैं, जिस पर शिवसेना की सत्ता है और उसी बीएमसी के मातहत बेस्ट है, जिसका अध्यक्ष भी शिवसेना का ही है। बेस्ट में हड़ताल करने वाली यूनियनों में एक शिवेसना की भी है। राज्य के परिवहन विभाग के मंत्री भी शिवसेना के ही
डी कंपनी के अहम गुर्गे और दाऊद के करीबी फारूद देवड़ीवाला की हत्या की आशंका

डी कंपनी के अहम गुर्गे और दाऊद के करीबी फारूद देवड़ीवाला की हत्या की आशंका

मुंबई, पिछले साल दुबई में गिरफ्तार किए गए 'डी कंपनी' के अहम गुर्गे और दाऊद इब्राहिम के खास आदमी फारूक देवड़ीवाला की पाकिस्तान के कराची में हत्या किए जाने की आशंका है। फारूक की गिरफ्तारी के बाद भारत ने भी उसे यहां लाने की एक नाकाम कोशिश की थी। माना जा रहा है कि फारूक की हत्या छोटा शकील के कहने पर हुई है। शकील को शक था कि फारूक दाऊद के बारे में अहम जानकारियां लीक कर सकता है। पिछले साल जुलाई 2018 में भारत उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने जाली दस्तावेजों और फर्जी पासपोर्ट के आधार पर साबित कर दिया कि वह एक पाकिस्तानी नागरिक है और उसे वहीं भेज दिया जाए। देवड़ीवाला पर कई युवाओं को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन में शामिल करने का आरोप था और इसी सिलसिले में भारतीय एजेंसियों को उसकी तलाश थी। सूत्रों ने बताया कि दाऊद के बेहद करीबी छोटा शकील को अपने मुखबिरों से पता चला था कि देवड़
एमएलआरटी गाला पॉयनियर कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

एमएलआरटी गाला पॉयनियर कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

संवाददाता आशुतोष तिवारी मुंबई, कांदिवली पूर्व स्थित एमएलआरटी गाला पॉयनियर कॉलेज का वार्षिकोत्सव दिनांक १२ जनवरी को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के ट्रस्टी, प्रिंसिपल, शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार हर साल पॉयनियर कॉलेज अपना वार्षिकोत्सव १२ जनवरी को मनाता है। कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। वहीं ११वीं व १२वीं के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन नृत्य व नाटक का प्रदर्शन किया। जिसमें ११वीं के छात्रों द्वारा पिता पर किए गए एक्ट ने उपस्थित सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कॉलेज की प्रिंसिपल रोहिरा मैडम व शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी आए हुए मेहमानों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
नशे में धुत पिता ने किया 12 साल की बेटी का रेप, गिरफ्तार

नशे में धुत पिता ने किया 12 साल की बेटी का रेप, गिरफ्तार

गुड़गांव, गुड़गांव के मानेसर से पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देनेवाली एक घटना सामने आई है। जिसमें नशे में धुत पिता पर अपनी सगी बेटी का रेप करने का आरोप लगा है। लड़की सिर्फ 12 साल की थी। जैसे ही मां को इसबारे में पता चला उसने पुलिस में शिकायत की। इसके तुरंत बाद आरोपी को पकड़ भी लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार को हुई। उस दिन 12 साल की वह लड़की अपने बड़े भाई के साथ स्कूल गई थी। वहीं उनकी मां जो प्राइवेट कंपनी में काम करती है वह अपनी नौकरी पर निकल गई। स्कूल में लड़की के पेट में अचानक दर्द हुआ, जिसके चलते उसे भाई के साथ घर भेज दिया गया। घर पर नशे में धुत वह शख्स अकेला था। उसने अपने बेटे को वापस स्कूल भेज दिया और बेटी को वहीं रोक दिया। करीब 5 बजे जब मां लौटकर घर आई तो उसने बेटी की हालत देखकर उससे सवाल किए। इसपर बेटी ने पूरी आपबीती मां को बता दी। इसपर मां ने बिना वक्त गंवाए पु
ताबड़तोड़ एनकाउंटर पर योगी सरकार को SC का नोटिस, CJI बोले- विस्तृत सुनवाई की जरूरत

ताबड़तोड़ एनकाउंटर पर योगी सरकार को SC का नोटिस, CJI बोले- विस्तृत सुनवाई की जरूरत

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार आने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए. अब सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिका में कहा गया कि यूपी में मुठभेड़ों के नाम पर की गई हत्याओं की सीबीआई या एसआईटी जांच की निगरानी कोर्ट करे. भारत के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई कहते हैं कि यह एक बहुत गंभीर मामला है. जिस पर विस्तृत सुनवाई की आवश्यकता है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 फरवरी को सुनवाई होगी. यूपी सरकार ने दिया था हलफनामा गौरतलब है कि ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए जाने के मामले में योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया था. जिसमें सरकार ने एनकाउंटर की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई थी. यूपी पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि उसने राज्य में अब तक की मुठभेड़ों के दौरन 48 अपराधियों का मार गिराया है. सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हु
सड़क, नालियों की क्राॅसिंग पुलियाएं टूटीं, नजर हटते ही दुर्घटना का भय

सड़क, नालियों की क्राॅसिंग पुलियाएं टूटीं, नजर हटते ही दुर्घटना का भय

टिमरनी। वार्ड 7 व 8 में सड़क और क्राॅसिंग पुलिया की जर्जर हालत। शहर के अधिकांश वार्ड की गली मोहल्लों में सड़कें खुदी हुई पड़ी है। इससे रहवासियों को आवागमन में मुश्किलें हो रही है। गली, मोहल्लों में सीमेंट कांक्रीट की सड़कें बदहाल हो गई है, जिन्हें सुधारने की रुचि जिम्मेदार नहीं ले रहे हैं। वर्तमान परिषद ने शहर में विकास कार्य करने के दम पर चुनाव लड़ा था, लेकिन शहर में विकास के काम नाममात्र के ही किए हैं। शहर के लोगों का कहना है कि शासन, प्रशासन और नगर परिषद के जितने भी प्रकार के कर है उन सभी की अदायगी करते हैं। इन करों को देने के बाद क्या उन्हें अच्छी सड़क नहीं मिल सकती। यह सवाल बार बार उभरकर सामने आता है। दरअसल लंबे समय से शहर के वार्डों में गली मोहल्लों की सड़कों की दशा सुधारे जाने कोई पहल नहीं की गई है, जिससे सड़के जर्जर हाल हो गई है। कारण, वादे बहुत होते हैं, घोषणाएं बहुत की जाती है, लेकिन असल
व्यापमं को बंद करने की तैयारी में सरकार

व्यापमं को बंद करने की तैयारी में सरकार

भोपाल। भर्तियों को लेकर कांग्रेस के निशाने पर रहे प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापमं) को बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने पिछले सप्ताह वचन-पत्र से जुड़े मुद्दों की समीक्षा कर इस वादे को पूरा करने की गेंद तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के पाले में डाल दी है। दरअसल, व्यापमं का गठन तकनीकी शिक्षा विभाग ने किया है और बंद करने का फैसला भी वो ही कर सकता है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी जगह राज्य कर्मचारी चयन आयोग जैसी संस्था बनाने का मसौदा तैसूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने पहली ही बैठक में सभी विभागों को वचन-पत्र की प्रतियां देते हुए प्राथमिकता के हिसाब से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती ने सभी विभागों को वचन-पत्र पर फोकस करने के लिए कहा है। इसके मद्देनजर विभागों में काम शुरू हो गए हैं। व्यापमं कांग्रेस के लिए
कायस्थ कल्याण समिति ने जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के अध्यक्ष को किया सम्मानित

कायस्थ कल्याण समिति ने जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के अध्यक्ष को किया सम्मानित

विनोद तिवारी जौनपुर, कायस्थ कल्याण समिति द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विश्वप्रकाश श्रीवास्तव दीपक को संस्थाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा अंगवस्त्रम् व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समिति ने उन्हें हर तरह से सहयोग देने की बात कही। साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारियों ने बधाई भी दिया। केपी ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिंह ने संघ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हर क्षेत्र में आगे है ऐसे में आप सभी अपनी पूरी टीम के साथ समाज में व्याप्त तमाम बुराइयों को उजागर करें जिससे देश व समाज का हित हो सके संस्था सदैव आपके साथ तैयार खड़ी है। कायस्थ कल्याण समिति द्वारा केपी ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया।
सड़क की दुर्दशा पर मनपा,ठेकेदार,नेता बैठे बेख़र

सड़क की दुर्दशा पर मनपा,ठेकेदार,नेता बैठे बेख़र

विनोद तिवारी नालासोपारा: शहर में आबादी की संख्या बहुत ज्यादा है शहर मुम्बई से सटा हुआ पालघर जिला में पड़ता है नालासोपारा(पूर्व)में सड़क की दुर्दशा ज्यादातर स्थानों पर देखने को मिला है।सड़क को ठेकेदार व वसई- विरार शहर मनपा दुरुस्त तो करती है लेकिन कुछ दिनों बाद ही सड़क दुर्दशा रूप में जस का तस बन जाता है।तस्वीर के माध्यम से स्थान को दर्शाया गया है तस्वीर रास्ते के सात किलोमीटर दूरी तय करने वाले स्थान का है जिसमें तुलिंज नाका,तुलिंज श्मशान भूमि के पास,संतोष भवन पहाड़ी के पास,संतोष भवन नाका,गोराई पाढ़ा,श्रीराम नगर,वाकन पाढ़ा व अन्य स्थान शामिल है।जिस सड़क से प्रतिदिन कई हजार गाड़ियाँ व लाखों की जनता गुजरती है उस सड़क की दुरुस्ती पर बेखबरी का नजरिया मनपा,ठेकेदार,नेता,नगर सेवक ने क्यों बनाया है ? यह एक सवाल बन कर रह गया है आपको बता दे कि नालासोपारा पूर्व से हाइवे तक जाने वाली सड़क की दूरी सात किलोमीटर क
पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अदालत ने दोषी करार दिया, सजा का एलान १७ को

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अदालत ने दोषी करार दिया, सजा का एलान १७ को

पंचकूला : हरियाणा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अदालत ने दोषी करार दिया है। पंचकूला के विशेष सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने १६ साल पुराने इस हत्याकांड में राम रहीम सहित चार आरोपियों को कल दोषी ठहराया। अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद अब राम रहीम और बाकी दोषियों को १७ जनवरी को सजा का एलान किया जाएगा। सुनवाई से पहले पंचकूला में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया। यौन शोषण केस में राम रहीम को सजा के बाद पिछली बार हुई हिंसा को देखते हुए प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। राम रहीम को वीडियो कॉन्प्रâेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान मीडिया को अदालत से बाहर रखा गया। विशेष कोर्ट ने राम रहीम के अलावा इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को दोषी माना। पंचकूला में सीबीआई स्पेशल कोर्ट की सु