Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

खौफनाक कत्ल का खुलासा

खौफनाक कत्ल का खुलासा

दिल्ली: बात चंद महीनों पहले की है. दिल्ली में एक लाश मिली थी. जिसे सात टुकड़ों में बांटा गया था. लाश को कार्टून बॉक्स और बैग में करीने से पैक करके रखा गया था. लाश के टुकड़े साफ बता रहे थे कि लाश किसी लड़की की है. लेकिन शुरुआती छानबीन में ना तो मरने वाली की पहचान पता चली और ना ही क़ातिल का कोई सुराग़ मिला. लेकिन फिर अचानक पुलिस की नज़र उस बॉक्स पर लिखे कुछ शब्दों पर पड़ती है. दरअसल, उस पर एक कूरियर कंपनी का पता लिखा था. तो क्या महज़ इस पते के ज़रिए पुलिस क़ातिल तक पहुंच पाएगी? कहानी यहीं से शुरू होती है. एक घने रिहायशी इलाक़े से सटे एक कूड़ाघर में लोगों की निगाह दो ऐसी चीज़ों पर पड़ी, जो आम तौर पर कचरे के ढेर में नहीं होती. ये थी एक बड़ा सा बैग और बैग के पास एक पैक्ड कार्टुन बॉक्स. लेकिन सिर्फ़ इन दो चीज़ों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर नहीं खींचा, बल्कि इनसे आती बदबू से भी लोग परेशान थे.
सौतेले पिता ने मासूम से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

सौतेले पिता ने मासूम से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा थाना 20 क्षेत्र के सेक्टर-5 हरौला गांव के पास झुग्गी-झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रह रही 8 वर्षीय मासूम के साथ उसके सौतेले पिता ने दुष्कर्म किया. जब इस बात का पता उसकी मां को चला तो उसने आरोपी के खिलाफ थाना 20 में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दुष्कर्म की यह घटना सोमवार को घटी. सोमवार को हरौला के पास झुग्गियों में रहने वाली एक मां अपनी 8 वर्षीय मासूम को छोड़कर किसी काम सेबाहर चली गई. उस समय उसका पति घर पर ही मौजूद था. पति ने घर में अकेली देख मासूम के साथ दुष्कर्म किया. शाम को घर लौटी मां को जब इस बात के बारे में उसकी बेटी ने बताया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने तुरंत थाना 20 में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि थाना 2
फ‍िल्म दंगल की शूट‍िंग हुई थी, वहां पति ने काट दी पत्नी की नाक

फ‍िल्म दंगल की शूट‍िंग हुई थी, वहां पति ने काट दी पत्नी की नाक

पंजाब: पंजाब में लुध‍ियाना ज‍िले के गुजरवाल गांव की एक महिला ने अपने पति से घर खर्च के लिए पैसे मांगे तो उसने नाक काट दी. दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी. नाक के कटने से गंभीर रूप से घायल महिला को तड़पता छोड़ आरोपी पति फरार हो गया. जैसे-तैसे बच्चों ने मां को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला ने पति तलविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है. लुध‍ियाना ज‍िले के जोधा थाना की पुल‍िस के अनुसार, महिला ने बयान दिया कि उसकी 2002 में फर्नीचर का काम करने वाले तलविंदर सिंह से शादी हुई थी. 2017 में वह दुबई गया. उसकी सास बीमार रहती थी. पति के जाने के एक माह बाद ही उनका देहांत हो गया. उसके पति ने आरोप लगाया कि उसकी मां की देखभाल सही से न करने से उनकी मौत हुई है. घर खर्च के लिए पैसे मांगे तो नाक काट दी वह संस्कार पर नहीं आया, लेकिन 2018 में लौटा तो उसने मां की मौत के लिए उसे
लड़की ने किया ब्लॉक तो कर दिया उसके दोस्त का मर्डर

लड़की ने किया ब्लॉक तो कर दिया उसके दोस्त का मर्डर

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अजय दुबे मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक एक युवती मृतक की फेसबुक फ्रेंड थी. जिसने आरोपी युवक को फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया था. आरोपी ने एक दोस्त के जरिए अजय को मिलने के लिए बुलाया था और उसी वक्त उसने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी. यह वारदात बीती 6 जनवरी को भोपाल के प्रभात चौराहे पर हुई थी. दरअसल, खुरई का रहने वाला छात्र अजय दुबे भोपाल के बीमाकुंज इलाके में अपने दोस्त यश के साथ रहता था. वह बीए की पढ़ाई कर रहा था और साथ ही सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी भी. यश का एक दोस्त रितेश ठाकुर भी था. इसी वजह से अजय और रितेश भी एक दूसरे को जानते थे. पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले रितेश ने फेसबुक अजय दुबे की फ्रेंड खुरई निवासी एक लड़की का प्रोफाइल देखा और उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. लड़की
म्हाडा ने उजड़े हुए लोगों के लिए क्या किया: मुंबई उच्च न्यायालय

म्हाडा ने उजड़े हुए लोगों के लिए क्या किया: मुंबई उच्च न्यायालय

मुंबई, मुंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र आवास और विकास प्राधिकरण (म्हाडा) से पूछा है कि उसकी परियोजनाओं से प्रभावित लोगों के लिए उसने क्या किया है। अदालत ने निर्देश दिया है कि म्हाडा ने मुंबई में अपने जिन 1384 ‌फ्लैटों की बिक्री के लिए विज्ञापन दिया है, उसके विरोध में जो याचिका दायर हुई है, उस पर अपना हलफनामा दायर करे। न्यायाधीश नरेश पाटील और न्यायाधीश एन.एम जामदार ऐक्टिविस्ट कमलाकर शिनॉय द्वारा दायर जनहित याचिका की सुनवाई कर रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि इन ‌फ्लैटों की बिक्री गैर कानूनी है, क्योंकि ये ‌फ्लैट राज्य सरकार के विकास नियंत्रण कानून (डीसीआर) में आ रहे हैं। कोर्ट ने म्हाडा से यह भी पूछा है कि उसने उन लोगों के लिए क्या किया है जो म्हाडा की अनेक परियोजनाओं के कारण मुंबई में प्रभावित हुए हैं। ऐसे अनेक परिवारों के पुनर्वसन के लिए क्या किया है। ऐसे अनेक परिवार हैं, जो सरकार की अन
17 दिन की मेहनत के बाद युवती ने खुद पकड़ा ठग

17 दिन की मेहनत के बाद युवती ने खुद पकड़ा ठग

मुंबई, वडाला की रहने वाली एक महिला के साथ बांद्रा स्टेशन के बाहर बने एटीएम में ठगी हो गई थी। पुलिस ने भी महिला की कोई मदद नहीं की तो उसने खुद चोर को पकड़ने की ठानी। युवती रोज उसी एटीएम पर जाकर नजर रखती। आखिर घटना के सत्रहवें दिन उसने चोर को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि वह पहले भी सात बार इसी तरह के केस में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भूपेंद्र मिश्रा (36) है। वह नाला सोपारा का रहने वाला है। युवती रेहाना शेख ने बताया कि 18 दिसंबर को वह बांद्रा वेस्ट स्टेशन के बाहर बने एटीएम से रुपये निकालने गई थी। उस समय रात का पौने नौ बज रहा था। वह रुपये निकालने का प्रयास कर रही थी उसी मय भूपेंद्र एटीएम के अंदर आया। उसने कहा कि पहले भी कई लोग रुपये निकालने की कोशिश में आकर लौट चुके हैं लेकिन रुपये नहीं निकले। उसने रेहाना को ब
अश्लील इशारे कर भाग जाता था, महिलाओं ने पकड़कर पीट डाला

अश्लील इशारे कर भाग जाता था, महिलाओं ने पकड़कर पीट डाला

मुंबई: मुंबई के नांदिवली इलाके में अश्लील इशारे करने पर एक शख्स को महिलाओं ने पीटा और उसका वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब तक इस घटना में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि महिलाएं शिवसेना के महिला संगठन से जुड़ी हुई हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस शख्स की पिटाई हुई है वह एक इलेक्ट्रिशियन है. महिलाओं का आरोप है कि काम करते हुए उसने एक महिला के सामने अश्लील इशारे किए. यह देख महिला ने कुछ महिलाओं को इकठ्ठा किया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ऐसा अक्सर करता था और महिलाओं को अश्लील इशारे करके भाग जाता था. महिलाओं ने आरोपी की जमकर पिटाई की फिर उसका मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. कुछ ही देर में वीडियो जमकर वायरल हो गया. इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया. हाल
सनकी आश‍िक ने मह‍िला के प्राइवेट पार्ट पर क‍िए वार

सनकी आश‍िक ने मह‍िला के प्राइवेट पार्ट पर क‍िए वार

इंदौर: मध्यप्रदेश में इंदौर में बुधवार शाम एक लड़के ने 25 साल की शादीशुदा महिला की घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वह कई दिनों से उसके पीछे पड़ा था. जब मह‍िला का पत‍ि बाहर गया तो मौका देखकर पहले तो प्यार का इजहार क‍िया और उससे भी इजहार करवाना चाहा. न मानने पर उसकी हत्या कर दी. पुल‍िस के मुताबिक, स्कीम नंबर 78 में किराए पर रहने वाली काजल शाक्य पर 26 साल के निखिल सोलंकी ने चाकू से पैर, हाथ, पेट और प्राइवेट पार्ट पर कई वार किए. पड़ोसी और उसकी सास ने उसे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मह‍िला का पति शुभम शाक्य एक शादी में राजस्थान गया हुआ था. पुलिस ने बताया क‍ि काजल ने मौत से पहले बयान में कहा कि निखिल उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था. बुधवार शाम 7.30 बजे वह पानी भर रही थी, तभी वह चाकू लेकर घर में घुस आया और कहने लगा कि तुम मुझसे प्यार क्यों नहीं करती? इ
अवैध हथियारों का हब बनी दिल्ली, 2018 में 35 फीसदी ज्यादा असलाह बरामद

अवैध हथियारों का हब बनी दिल्ली, 2018 में 35 फीसदी ज्यादा असलाह बरामद

दिल्ली: दिल्ली में अवैध हथियारों का कारोबार और तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस इसे पूरी तरह से रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है. यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद इस बात की गवाही दे रहे हैं दिल्ली पुलिस के आंकड़े. जिनके मुताबिक साल 2018 में 1905 हथियार पुलिस ने जब्त किए हैं. जो वर्ष 2017 के मुकाबले करीब 35 फीसदी ज्यादा है. दरअसल, साल 2018 में अवैध हथियारों से जुडे कुल 1540 मामले दर्ज हुए. जिनमें 1901 लोग गिरफ्तार हुए. साथ ही 1905 फायर आर्म्स बरामद किए गए. ये आंकड़े यह दर्शाने के लिए काफी हैं कि दिल्ली में बड़ी मात्रा में हथियार पकड़े जा रहे हैं, मामले भी दर्ज हो रहे हैं और आरोपी भी गिरफ्तार हो रहे हैं. लेकिन फिर भी बड़े पैमाने पर इन हथियारों सप्लाई हो रही है. हथियार आखिर में बदमाशों तक पहुंच रहे हैं, जिससे वे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. यह भी साफ है कि ज्यादातर बरादम किए गए हथियार बि
खेत से मिली लापता छात्रा की लाश

खेत से मिली लापता छात्रा की लाश

झारखंड: झारखंड के कोडरमा में एक छात्रा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लड़की दो दिन से लापता था. पुलिस ने उसकी लाश एक खेत से बरामद की. जहां कुत्ते उसे नोंच रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका है कि पहले लड़की के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर लाश को वहां फेंक दिया गया. वारदात कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र की है. जहां परसनिया के खगरवाटांड से सोमवार को एक छात्रा स्कूल जाने के लिए सुबह घर से निकली थी लेकिन वो लौटकर घर नहीं आई. वह उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सिमरिया में 10वीं की छात्रा थी. घरवालों ने पुलिस को उसके लापता हो जाने की शिकायत दर्ज कराई. बुधवार की सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक खेत में किसी लड़की की लाश पड़ी है और कुत्ते उसे नोंच रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पाया कि लड़की का कत्ल ग