खौफनाक कत्ल का खुलासा
दिल्ली: बात चंद महीनों पहले की है. दिल्ली में एक लाश मिली थी. जिसे सात टुकड़ों में बांटा गया था. लाश को कार्टून बॉक्स और बैग में करीने से पैक करके रखा गया था. लाश के टुकड़े साफ बता रहे थे कि लाश किसी लड़की की है. लेकिन शुरुआती छानबीन में ना तो मरने वाली की पहचान पता चली और ना ही क़ातिल का कोई सुराग़ मिला. लेकिन फिर अचानक पुलिस की नज़र उस बॉक्स पर लिखे कुछ शब्दों पर पड़ती है. दरअसल, उस पर एक कूरियर कंपनी का पता लिखा था. तो क्या महज़ इस पते के ज़रिए पुलिस क़ातिल तक पहुंच पाएगी? कहानी यहीं से शुरू होती है.
एक घने रिहायशी इलाक़े से सटे एक कूड़ाघर में लोगों की निगाह दो ऐसी चीज़ों पर पड़ी, जो आम तौर पर कचरे के ढेर में नहीं होती. ये थी एक बड़ा सा बैग और बैग के पास एक पैक्ड कार्टुन बॉक्स. लेकिन सिर्फ़ इन दो चीज़ों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर नहीं खींचा, बल्कि इनसे आती बदबू से भी लोग परेशान थे.









