Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

दिल्ली में बढ़ा कत्ल का आंकड़ा, बीते साल छोटी-छोटी बातों पर हुए मर्डर

दिल्ली में बढ़ा कत्ल का आंकड़ा, बीते साल छोटी-छोटी बातों पर हुए मर्डर

दिल्ली: दिल्ली पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी राजधानी में कत्ल के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. दिल्ली पुलिस के सालाना आंकड़ों पर गौर करें, तो हर दो दिन में औसतन तीन लोगों को किसी न किसी कारण मौत के घाट उतार दिया जाता है. कई मामलों में तो बेहद छोटी-छोटी बात पर लोगों की हत्या कर दी गई. राजधानी दिल्ली में वर्ष 2017 के दौरान 462 कत्ल के मामले सामने आए थे. जबकि इसके मुकाबले 2018 में 477 लोगों की हत्या कर दी गई. इनमें सबसे अधिक 38 फीसदी लोगों को किसी न किसी रंजिश की वजह से मौत के घाट उतार दिया गया. हालांकि हत्या के 86.16 मामलों को दिल्ली पुलिस सुलझाने का दावा कर रही है. हत्या में इस्तेमाल हथियार की बात करें तो 43 फीसदी लोगों की धारदार हथियार से हत्या की गई, जबकि 19 फीसदी मामलों में गोली मारकर लोगों को मौत के घाट उतारा गया. हत्या के कारणों की बात करें तो बेहद छोटी-छोटी बातों में कुछ लोगो
जीजा के साथ रहने लगी पत्नी, पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

जीजा के साथ रहने लगी पत्नी, पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

गुजरात: गुजरात के सूरत में शादी के कई साल बाद एक महिला अपने पति को छोड़कर अपने जीजा के साथ रहने चली गई. इस बात से उस महिला के पति को ऐसा सदमा लगा कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी. अब इस मामले में मृतक के भाई ने थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराया है. उसका कहना है कि उनकी बहू का जीजा उनके भाई को ब्लैकमेल कर रहा था. इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है. वारदात पालनपुर इलाके की है. वहां उन्नति पार्क में रहने वाले हरीश की शादी 9 मई 2004 को धनवंती उर्फ दिव्या के साथ हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ही हरीश ने सूरत का रुख किया और वहां कारोबार करने लगा. हरीश की ससुराल यानी धनवंती का मायका सूरत में ही था. लिहाजा धनवंती भी वहां एक ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी. लेकिन यह बात हरीश को नागवार गुजरी. उसने धनवंती को काम करने के लिए मना किया. मगर वो नहीं मानी. इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. धीरे-धी
प्रेमी युवक का कत्ल कर उसकी लाश को घर में ही ठिकाने लगाया

प्रेमी युवक का कत्ल कर उसकी लाश को घर में ही ठिकाने लगाया

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हत्या का एक मामला सामने आया है. जहां एक किन्नर ने अपने प्रेमी युवक का कत्ल कर उसकी लाश को घर में ही ठिकाने लगा दिया. जब उसके कमरे से दुर्गंध आने लगी तो आस-पास के लोगों ने शिकायत की. मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो एक ड्रम के अंदर से युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र की है. जहां साढ़गांव में चांदनी नामक एक किन्नर रहने आया था. उसने गांव के निवासी मोहम्मद जाकिर के घर में एक कमरा किराए पर ले लिया था. चांदनी किन्नर के पास उसका 28 वर्षीय प्रेमी वसीम भी रहने लगा. सब ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक 3 सप्ताह पहले चांदनी किन्नर अपने मकान मालिक को घर की चाभी देकर कहीं चला गया. जाने से पहले उसने मकान मालिक जाकिर को बताया कि वसीम कहीं बाहर गया हुआ है. इसलिए वो भी किसी काम से बाहर जा रहा है. पिछल
बीएमसी के नायर अस्पताल में मरीज के रिश्तेदार और नर्स के बीच हुई नोकझोंक के बाद अस्पताल की नर्स तथा अन्य कर्मचारी का विरोध प्रदर्शन

बीएमसी के नायर अस्पताल में मरीज के रिश्तेदार और नर्स के बीच हुई नोकझोंक के बाद अस्पताल की नर्स तथा अन्य कर्मचारी का विरोध प्रदर्शन

मुंबई : बीएमसी के नायर अस्पताल में मरीज के रिश्तेदार और नर्स के बीच हुई नोकझोंक के बाद अस्पताल की नर्स तथा अन्य कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करने लगे। हालांकि बाद में अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भारमल ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद मामला शांत हुआ और कर्मचारी वापस काम पर लौटे। डॉ. भारमल ने कहा कि मरीज के एक रिश्तेदार और नर्स के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद नर्स अस्पताल में विरोध प्रदर्शन करने लगीं। हालांकि हमने तुरंत उनसे बात कर समय रहते समस्या सुलझा ली। इस दौरान किसी भी तरह का काम प्रभावित नहीं हुआ था। बता दें कि हाल ही में केईएम अस्पताल में भी काम करने वाले तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने कुछ समय के लिए हड़ताल की था। बाद में डीन के हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझा लिया गया।
‘अश्लील गानों पर जबरन डांस, सोते समय रेप’

‘अश्लील गानों पर जबरन डांस, सोते समय रेप’

पटना, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों को ड्रग्स देकर सोते समय रेप किया जाता था। कई बार उन्हें कुर्सी से बांधकर रेप करते। ब्लू फिल्मे दिखाते, अश्लील भोजपुरी गानों पर डांस करने को मजबूर करते थे। इस मामले में सीबीआई की चार्जशीट से इन आरोपों का खुलासा हुआ है। सीबीआई ने शेल्टर होम केस में 73 पेजों की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में जांच एजेंसी ने रेप, दुष्कर्म और मर्डर के गंभीर आरोप लगाए हैं। चार्जशीट में कहा गया है कि शेल्टर होम के मालिक तथा मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर एवं उसके 'गेस्ट' रोजाना लड़कियों के साथ रेप और यौन उत्पीड़न करते थे। लड़कियों के बयान सीबीआई ने यह चार्जशीट मुजफ्फरपुर शेल्टर होम पीड़ित लड़कियों के बयानों के आधार पर तैयार की गई है। लड़कियों को ड्रग्स देते समय बताया जाता था कि दवाइयां उनके बेहतर हेल्थ के लिए दी जा रही हैं। दवाइयां दिए जाने के बाद जब वे सुबह उठती
प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने पुलिस को अपने ही अपहरण की झूठी सूचना, गिरफ्तार

प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने पुलिस को अपने ही अपहरण की झूठी सूचना, गिरफ्तार

मुंबई, मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने पुलिस को अपने ही अपहरण की झूठी सूचना देकर सकते में डाल दिया। शहर के वसई इलाके में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को फोन से बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। इस कॉल के बाद हरकत में आई पुलिस ने पहले उक्त शख्स की तलाश में कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। बाद में जब पुलिस फोन करने वाले शख्स के घर पहुंची तो अधिकारियों को सारे मामले का पता चल सका। जानकारी के अनुसार, मुंबई के वसई इलाके में रहने वाले शिवकुमार गौतम ने 3 जनवरी को असिस्टेंट पुलिस इन्स्पेक्टर विनोद जाधव को फोन करके बताया था कि कुछ लोगों ने मुंबई-अहमदाबाद नैशनल हाइवे के पास उसे अगवा कर लिया है। चूंकि गौतम ने फोन करते वक्त बेहद डरी हुई आवाज में बात की थी, ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तत्काल हाइवे के आसपास के इलाके में गौतम की तलाश शुरू की। वहीं
भटियारखानों में नशेड़ी गुर्दुल्लों की संख्या बढ़ी

भटियारखानों में नशेड़ी गुर्दुल्लों की संख्या बढ़ी

मुंबई: मीरा-भाईंदर, भाईंदर पश्चिम में रेलवे लाइन से लगकर अमर डेरी लेन से सुदामा नगर तक एक पादचारी मार्ग बना हुआ है। धूप और बारिश से सुरक्षा के लिए इस पूरे मार्ग पर शेड भी लगाया गया है। यह पादचारी मार्ग बना तो आमजन की सुविधा के लिए था, लेकिन इसका दुरुपयोग नशेड़ी-गंजेड़ी लोग कर रहे हैं। इस मार्ग पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थापित की गई कुर्सियों पर दिन-रात नशेड़ी लोग कब्जा जमाए बैठे रहते हैं। छत पर बैठकर करते हैं नशा स्थानीय निवासी और शिवसेना के पदाधिकारी संतोष सोनार बताते हैं कि इस मार्ग पर दिन भर नशेड़ी-गंजेड़ी नशा करते दिख जाएंगे। संतोष बताते हैं कि कई बार तो ये लोग पादचारी मार्ग की छत पर बैठकर भी नशा करते हैं और आती-जाती लोकल ट्रेन के दौरान सीटियां बजाते हैं। स्थानीय निवासी हिमांशु भाई बताते हैं कि लड़कियों से छेड़खानी आए दिन की घटना हो गई है। विरोध करने पर ये लोग झुंड बनाकर झगड़ा करने पर उता
मुंबई में अलग-अलग मांगों को लेकरबेस्ट के कर्मचारियों ने सोमवार आधी रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल बुलाई है

मुंबई में अलग-अलग मांगों को लेकरबेस्ट के कर्मचारियों ने सोमवार आधी रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल बुलाई है

मुंबई, अलग-अलग मांगों को लेकर बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाइ ऐंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के 33 हजार से अधिक कर्मियों की हड़ताल का असर दिखना शुरू हो गया है। मुंबई में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। बस स्टॉप में कुछ लोग बसों का इंतजार भी कर रहे हैं। शहर में बस सेवा ठप पड़ गई है और रोजाना यात्रा करने वाले कम से कम 25 लाख लोग इससे प्रभावित हुए। बेस्ट कर्मियों की प्रमुख मांग है कि बेस्ट बजट को बीएमसी के मूल बजट में शामिल किया गया जाए। इसके अलावा कर्मचारी सेवा आवास और भर्तियों को लेकर भी मांगें हैं। बेस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया, '27 डिपो में 1812 बसें मॉर्निंग सर्विस के लिए लगाई गई थीं लेकिन एक भी बस डिपो से बाहर नहीं गई हैं।' इसे देखते हुए महाराष्ट्र राज्य परिवहन ने 40 विशेष बसें चलाई हैं। बेस्ट कमिटी के चेयरमैन आशीष चेंबुरकर ने बताया कि वह आज दोपहर नगर निगम प्रमुख अजय मेहता से हड़ताल के संबंध में मु
अमित शाह पर शिवसेना का पलटवार, ‘पहले मंदिर, फिर सरकार’ से BJP को लगी मिर्ची, हम मुकाबले को तैयार

अमित शाह पर शिवसेना का पलटवार, ‘पहले मंदिर, फिर सरकार’ से BJP को लगी मिर्ची, हम मुकाबले को तैयार

मुंबई, 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होने की स्थिति में पूर्व सहयोगियों को भी हराने के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर अब शिवसेना ने पलटवार किया है। शिवसेना ने कहा कि शाह का यह बयान इस बात की पुष्टि करता है कि बीजेपी उनके साथ नहीं जाना चाहती जो हिंदुत्व में विश्वास करते हैं। शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी 2019 में ईवीएम के साथ गठबंधन करने जा रही है। शिवसेना ने दो टूक कहा कि हमारी पहले मंदिर, फिर सरकार की बात से बीजेपी को मिर्ची लग गई है और हम उससे (बीजेपी) मुकाबले के लिए तैयार हैं। शाह के बयान पर पलटवार करते हुए शिवसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, अमित शाह का यह उकसानेवाला बयान उन्हें और उनकी पार्टी को एक्सपोज कर दिया है। यह दर्शाता है कि बीजेपी उन लोगों को नहीं चाहती जो हिंदुत्व में विश्वास रखते हैं। पांच राज्यों में चुनाव परिणामों के साथ ही बीजेपी का पतन शुरू हो गया है। देश ने ब
45 वर्षीय महिला को 12 साल के लड़के के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया

45 वर्षीय महिला को 12 साल के लड़के के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया

मुंबई, मुंबई के बांद्रा से एक 45 वर्षीय महिला को 12 साल के लड़के के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बाद में कोर्ट ने आरोपी महिला को पुलिस हिरासत में भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़के के माता-पिता अलग-अलग रहते हैं। अपनी मां से मिलने के लिए नाबालिग लड़का बांद्रा स्थित आवास पर गया था। लड़के की मां उस वक्त घर पर नहीं थी। पड़ोसी महिला ने उसे अपने घर पर इंतजार करने के लिए कहा। पुलिस को दिए बयान में लड़के ने बताया है कि इसी दौरान महिला ने उसका उत्पीड़न किया। पिता को बेटे ने बताई आपबीती लड़के के पिता ने कहा कि जब वह उसे लेने के लिए पहुंचे थे तो वह बहुत निराश दिख रहा था। जब उन्होंने इसके बारे में पूछा तो पहले तो उनके बेटे ने कोई जवाब नहीं दिया। पर, बाद में उसने पूरी बात बताई। पिता के मुताबिक बेटे ने यह भी बताया कि आरोपी महिला ने