Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

जिस्मफरोशी के धंधे में बेचे जाने से बची हमनाम लड़की

जिस्मफरोशी के धंधे में बेचे जाने से बची हमनाम लड़की

मुंबई, मुंबई में खेरवाडी पुलिस की सतर्कता से जिस्मफरोशी के धंधे में बेची जा रही एक नाबालिग लड़की को बचा लिया। हालांकि पुलिस किसी और लड़की की तलाश में निकली थी, लेकिन मिल गई दूसरी। इत्तेफाक से दोनों लड़कियों के नाम एक ही हैं। खेरवाडी पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई राजेंद्र पाटील ने बताया कि 28 दिसंबर की रात भारतनगर झोपड़पट्टी में रहने वाली एक महिला ने 19 वर्षीय एक लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। जब जांच शुरू हुई, तो बांद्रा पुलिस ने खेरवाडी पुलिस को बताया कि इसी नाम की एक लड़की उत्तर प्रदेश में मिली है। खेरवाडी पुलिस ने बांद्रा पुलिस से मिले नंबर पर कॉल किया, तो वह यूपी के झांसी के शेकवारी पुलिस स्टेशन का था। शेकवारी पुलिस ने खेरवाडी की महिला पुलिस अधिकारी विद्या गावडे को बताया कि एक लड़की है, जो मुंबई की रहने वाली है। उसे एक घर में बंद कर रखा गया है। शक है कि उसे जिस्मफरोशी के लिए म
भोजपुरी एक्टर को बीवी पर कैमरा पैन करना पड़ा महंगा

भोजपुरी एक्टर को बीवी पर कैमरा पैन करना पड़ा महंगा

मुंबई में भोजपुरी एक्टर ने घाटकोपर पुलिस में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है। 27 साल के गायक और एक्टर ने दुबई के एक दोस्त पर पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीर सार्वजनिक करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले युवक के मुताबिक दुबई के एक शख्स से उसकी दोस्ती एक एप्प- होला लाइव पर हुई। इसके बाद दोनो में काफी दोस्ती हो गई और ब्लैकमेल करने वाला शख्स उस के साथ एल्बम बनाने की पेशकश करने लगा। ब्लैकमेलिंग की शिकायत में एक्टर की पत्नी ने बताया कि दुबई में बैठे शख्स ने एल्बम के लिए दस लाख देने की बात कही थी। ब्लैकमेल करने वाले शख्स ने एक्टर से उसके परिवार के बारे में पूछा और पत्नी से मिलने की इच्छा जाहिर की। उसने यहां तक कहा कि एक्टर की पत्नी बेहद खूबसूरत है और वो उसे एक बार चैट के दौरान देखना चाहता है। इसके बाद एक्टर ने बताया कि वीडियो चैट के वक्त दुबई वाले दोस्त ने जब उसकी
सड़कों पर फेंका कचरा, भरना पड़ेगा 15 हजार रुपये का जुर्माना

सड़कों पर फेंका कचरा, भरना पड़ेगा 15 हजार रुपये का जुर्माना

भिवंडी, मुंबई में शहर की साफ-सफाई को लेकर भिवंडी महानगरपालिका ने सख्त रवैया अपना लिया है। अब शहर की सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालकर घनकचरा व्यवस्थापन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को 15 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा। महानगरपालिका सूत्रों के अनुसार, सूखा एवं गीला कचरा अलग न करने वाले व्यक्तियों से पहली बार 50 रुपये, दूसरी बार 100 रुपये और तीसरी बार 150 रुपये अर्थदंड लगाया जाएगा। इसी तरह सार्वजनिक स्थानों अथवा सड़क के किनारे कचरा फेंकने वाले व्यक्ति से पहली बार तीन हजार रुपये आर्थिक दंड लिया जाएगा। यही गलती दोबारा करने पर उससे छह हजार रुपये और फिर तीसरी बार करने पर उससे नौ हजार रुपये दंड लिया जाएगा। इन सबसे इतर तीन बार कचरा डालने के बाद भी यही अपराध जानबूझकर किए जाने पर प्रत्येक बार उससे 15 हजार रुपये का दंड लिया जाएगा। इसी तरह खुले स्थानों पर कचरा जलाने वालों से हर बार 500
महाराष्ट्र के कैलेंडर से शिवाजी, ज्योतिबा फुले और आंबेडकर का नाम गायब

महाराष्ट्र के कैलेंडर से शिवाजी, ज्योतिबा फुले और आंबेडकर का नाम गायब

मुंबई, महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ी चूक के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज, लोकतांत्रिक सुधारक राजर्षि शाहू महाराज, समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले और भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथियों का 2019 के कैलेंडर में उल्लेख नहीं किया है। मंत्रालय के सभी विभागों और राज्यभर के सभी सरकारी कार्यालयों और संगठनों को वितरित किए गए कैलेंडर में ज्योतिबा फुले (28 नवंबर) और आंबेडकर (6 दिसंबर) सहित इन दिग्गजों की पुण्यतिथियों का जिक्र किसी भी रूप में नहीं है। हैरत की बात यह है कि विश्व एड्स दिवस (1 दिसंबर) और विश्व विकलांग दिवस (3 दिसंबर) जैसी अन्य तिथियों का उल्लेख किया गया है लेकिन फुले और भारत रत्न आंबेडकर की पुण्यतिथि का जिक्र कैलेंडर में नहीं होने पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे-पाटील ने इस गंभीर चूक के लिए सरकार पर निशाना साधा और जानने की मां
वसई में एक 7 साल के बच्चे की मौत लिफ्ट में फंसकर हो गई

वसई में एक 7 साल के बच्चे की मौत लिफ्ट में फंसकर हो गई

मुंबई, वसई पूर्व के सातिवली इलाके में एक दर्दनाक हादसे से हड़कंप मच गया। शनिवार की सुबह लिफ्ट में फंसकर 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वालीव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी वसई, नालासोपारा में इस तरह के हादसे हो चुके हैं। हादसों में लिफ्ट कंपनियों की लापरवाही बताई जा रही है। सीनियर पीआई प्रकाश बिराजदार ने बताया कि सातिवली स्थित डायस रेजिडेंसी पार्क के फ्लैट नंबर ए/104 निवासी संदीप गौड़ अपनी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी के साथ रहते हैं। संदीप के पिता क्षेत्र में सब्जी बेचने का काम करते हैं। वहीं, संदीप वसई स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हैं। लिफ्ट और दीवार के बीच फंसा अंश शनिवार की सुबह 11 बजे संदीप का बड़ा बेटा अंश (7) बिल्डिंग के नीचे खेलने जा रहा था। अंश ने पहली मंजिल में रुकी लिफ्ट का दरवाजा खोला और जैसे ह
IAS बी चंद्रकला के घर CBI का छापा!

IAS बी चंद्रकला के घर CBI का छापा!

यूपी के हमीरपुर में हुए अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने शनिवार को तत्कालीन डीएम बी.चन्द्रकला के लखनऊ आवास पर छापा मारा. टीम ने घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में सीबीआई की टीम मौजूद है. फिलहाल कार्रवाई जारी है. सीबीआई की एक टीम हमीरपुर में भी छापेमारी कर रही है. जहां टीम ने 2 बड़े मौरंग व्यवसायियों के घरों में दबिश दी है. बताया जा रहा है कि रमेश मिश्रा और सत्यदेव दीक्षित़ शहर के बड़े मौरंग व्यापारी है. इस दौरान टीम ने बेड और सोफे को खोलकर जांच की जा रही है. सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि अखिलेश यादव की सरकार में बी.चन्द्रकला आईएएस बी.चन्द्रकला की पोस्टिंग पहली बार हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी के पद पर की गई थी. आरोप है कि इस आईएएस ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे. जबकि ई
14 साल से कोमा में रहने वाली एक महिला ने बच्चे को दिया जन्म

14 साल से कोमा में रहने वाली एक महिला ने बच्चे को दिया जन्म

करीब 14 साल से कोमा में रहने वाली एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. इसके बाद पुलिस यौन हिंसा की आशंका को लेकर जांच कर रही है. सवाल उठ रहे हैं कि महिला जिस हालत में थी, वह किसी को संबंध बनाने के लिए सहमति कैसे दे सकती है? thesun.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका के एरिजोना का है. सूत्रों के मुताबिक, महिला की डिलिवरी से पहले हॉस्पिटल के स्टाफ को भी नहीं पता था कि वह प्रेग्नेंट है. अब अधिकारी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बच्चे का पिता कौन है. महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है. करीब 14 साल पहले डूबने की वजह से महिला कोमा में चली गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने 29 दिसंबर को बच्चे को जन्म दिया था और उसकी हालत बेहतर है. महिला को हॉस्पिटल में लगातार सहायता की जरूरत होती है. उसके कमरे में सामान्य तौर पर कोई भी आ जा सकता था. हालांकि, बच्चे के जन्म के बाद लोगों के आने-जाने को लेक
पति ने दरवाज़ा खोलते ही देखा पत्नी की गैंग रेप का दर्दनाक दृश्य

पति ने दरवाज़ा खोलते ही देखा पत्नी की गैंग रेप का दर्दनाक दृश्य

जहाँ एक तरफ पूरे देश नई साल की जश्न मना रहे थे, वही दूसरी ओर कुर्ला में एक 30 वर्षीय महिला के साथ तीन लोगों ने गैंग रेप को अंजाम दे रहे थे। जानकारी के अनुसार कुर्ला एल वी एस रोड के रहनी वाली एक महिला के साथ उसके ही प्रेमी और दो साथियों ने मिलकर शराब के नशे में जबरन बलात्कार करने का मामला सामने आया। पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, 31 दिसम्बर के रात पीड़ित महिला के प्रेमी मुख्तार अहमद नामक व्यक्ति जो कि स्क्रब डीलर हैं, अपने दो साथियों के साथ मिलकर महिला के घर नई साल की पार्टी मनाने के लिए गया। तीनों आरोपियों ने पहले जमकर शराब पिए और उसके बाद एक एक कर बारी बारी से महिला के साथ बलात्कार करने लगे। उल्लेखनीय हैं कि महिला पहले से ही शादीशुदा थी। पीड़ित महिला के पति 55 साल के होने के कारण महिला अपने पति से खुश नहीं थी। इसी कारण आरोपी मुख्तार से महिला की नजाएज संवंध चल रहा था। घटना के समय
अर्थव्यवस्था को अपंग कर रहा है, देश बचाओ जल्द करो करवाई

अर्थव्यवस्था को अपंग कर रहा है, देश बचाओ जल्द करो करवाई

डिजिटल स्पोर्ट्स जुआ भारतीयों के बीच एक बड़ी लत बन गया है और भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने और नष्ट करने का सबसे बड़ा सूत्रों बन गया है। पिछले कुछ वर्षों में, भारत ने 15000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बर्बाद कर दी है, जो भारत के लिए बहुत बड़ी आर्थिक क्षति है। हमारा देश पहले से ही काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ संघर्ष कर रहा है, इसलिए डिजिटल स्पोर्ट्स जुए को रोकना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जिन बड़े नामों ने अवैध सट्टेबाजी के पोर्टल को चालू किया है और इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं, उनमें से चंदर, शंकर जलंदर, हमंत सूद के रूप में जाना जाता है। ये 3 मुख्य व्यक्ति हैं जिन्होंने विभिन्न सॉफ्टवेयर और डिजिटल जुआ के माध्यम से भारत को बर्बाद कर दिया है और अवैध जुआ पोर्टल चला रहे हैं। सूत्र के माने तो वे आगे देश के साथ धोखा देने में लगे हुए हैं जैसे अंडरवर्ल्ड डॉन
सी वॉर्ड में नए वॉर्ड ऑफिसर

सी वॉर्ड में नए वॉर्ड ऑफिसर

मुंबई : देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका में कुछ महीनों पहले तक छह आईएएस अफसर थे, लेकिन वर्तमान में अब केवल चार अधिकारी ही रह गए हैं। अडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर संजय सेठी ने गुरुवार को अपनी जिम्मेदारी सौंपकर जेएनपीटी में बतौर चेयरमैन चले गए। सेठी के विभाग को विजय सिंघल और आई.ए.कुंदन के बीच बांट दिया गया है। कुंदन के बाद वित्त संबंधित सभी विभाग होंगे, यानी बजट तैयार करने की जिम्मेदारी उनकी होगी। सिंघल के पास कोस्टल रोड समेत पूरे इंजिनियरिंग विभाग की जिम्मेदारी होगी। दोनों के पास पहले से ही कई महत्वपूर्ण विभाग हैं। फरवरी के पहले सप्ताह में आने वाले बजट की तैयारियों पर असर दिख सकता है। कारण, सेठी के पास ही बजट की जिम्मेदारी थी। इससे पहले बजट का काम देख रहे डॉ.संजय मुखर्जी का तबादला सितंबर में हुआ था। तीन महीने में वित्त जैसे बेहद महत्वपूर्ण विभाग में तीसरे आईएएस को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सेठी