गोल्डन टेंपल ट्रेन में चोरों की चांदी किस ट्रेन में कब हुई चोरी
मुंबई : पश्चिम रेलवे की लंबी दूरियों की ट्रेनें चोरों का आसान ठिकाना बन गई हैं। एक के बाद एक ट्रेनें चोरों के निशाने पर हैं। पहले पश्चिम एक्सप्रेस और अब गोल्डन टेंपल पर चोरों की नजर है। इस ट्रेन के लीज वाले कोच से अब तक कई बार चोरियां हो चुकी हैं, जिनसे चोरों ने सवा करोड़ रुपये का माल उड़ाया है। एनबीटी इससे पहले पश्चिम एक्सप्रेस में हो रही लगातार चोरियों की जानकारी दे चुका है। इन मामलों में मुंबई सेंट्रल जीआरपी ने एफआईआर दर्ज की हैं।
सात दिन में चार बार चोरी
गोल्डन टेंपल के एसएलआर कोच में २३ दिसंबर से ३० दिसंबर के बीच चार बार चोरियां हो चुकी हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक, चोरियां चलती ट्रेन में एसएलआर कोच के हिस्से को काटकर की गई हैं। वैसे, शिकायतकर्ता के अनुसार, जीआरपी ने चार में से केवल अब तक २४ दिसंबर की चोरी में ही मामला दर्ज किया है। गोल्डन टेंपल के जिन दो एसएलआर कोच में लगातार चोरि









