Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

गोल्डन टेंपल ट्रेन में चोरों की चांदी किस ट्रेन में कब हुई चोरी

गोल्डन टेंपल ट्रेन में चोरों की चांदी किस ट्रेन में कब हुई चोरी

मुंबई : पश्चिम रेलवे की लंबी दूरियों की ट्रेनें चोरों का आसान ठिकाना बन गई हैं। एक के बाद एक ट्रेनें चोरों के निशाने पर हैं। पहले पश्चिम एक्सप्रेस और अब गोल्डन टेंपल पर चोरों की नजर है। इस ट्रेन के लीज वाले कोच से अब तक कई बार चोरियां हो चुकी हैं, जिनसे चोरों ने सवा करोड़ रुपये का माल उड़ाया है। एनबीटी इससे पहले पश्चिम एक्सप्रेस में हो रही लगातार चोरियों की जानकारी दे चुका है। इन मामलों में मुंबई सेंट्रल जीआरपी ने एफआईआर दर्ज की हैं। सात दिन में चार बार चोरी गोल्डन टेंपल के एसएलआर कोच में २३ दिसंबर से ३० दिसंबर के बीच चार बार चोरियां हो चुकी हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक, चोरियां चलती ट्रेन में एसएलआर कोच के हिस्से को काटकर की गई हैं। वैसे, शिकायतकर्ता के अनुसार, जीआरपी ने चार में से केवल अब तक २४ दिसंबर की चोरी में ही मामला दर्ज किया है। गोल्डन टेंपल के जिन दो एसएलआर कोच में लगातार चोरि
हत्यारा बना रही है नशे की आदत, शराबियों की कारस्तानी

हत्यारा बना रही है नशे की आदत, शराबियों की कारस्तानी

मुंबई: नशे की लत लोगों को हत्यारा बना रही है। पिछले ६ महीने में ऐसे तमाम मामले सामने आए, जिनमें या तो शराब के लिए हत्याएं की गईं या शराब पीकर। हालांकि इनमें से ज्यादातर आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के थे। पाया गया कि शराब पीकर वे लोग जघ्ान्य वारदात को अंजाम देने से भी पीछे नहीं हटते हैं। ताजा घटना मंगलवार की है, जब एक आरोपी युवक ने शराब के लिए पैसे मांगे और नहीं मिलने पर नाराज होकर उसने एक युवक की हत्या कर दी। पंतनगर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ संदीप घाडगे की हत्या करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पंतनगर के रमाबाई कॉलोनी ट्रांजिट कैंप में संदीप रहता था। मंगलवार को खाना खाने के बाद वह अपने घर के बाहर टहल रहा था। उस समय एक युवक वहां आया और संदीप से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। संदीप ने जब पैसा देने से मना किया, तो युवक नाराज हो गया और चाकू से संदीप पर हमला कर मौके से भाग गया। स्थ
बिल्डर अग्रवाल ने की खुदकुशी,केमिकल और कंस्ट्रक्शन में था नाम

बिल्डर अग्रवाल ने की खुदकुशी,केमिकल और कंस्ट्रक्शन में था नाम

मुंबई: संजोना डिवेलपर के मालिक और मशहूर बिल्डर संजय अग्रवाल ने गुरुवार को चेंबूर के सिद्धि कॉलोनी परिसर स्थित अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनकी खुदकुशी की खबर जंगल में आग की तरह फैलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि चेंबूर के १०वें रोड के प्रॉजेक्ट में करोड़ों रुपये अटके होने की वजह से संजय परेशान चल रहे थे। गुरुवार दोपहर लगभग ११:३० बजे जब घर में कोई नहीं था, उस दौरान उन्होंने घर में रखे लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की छानबीन की, तो वहां से कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला। संजय के शव का पंचनामा कर उसे राजावाड़ी अस्पताल भेजकर चेंबूर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया। इस मामले की जांच कई कोणों से की जा रही है। हालांकि इस बारे में जांच प्रक्रिया का हवाला देकर जोनल पुलिस अभी कुछ भी कहने से मना कर रही है। पुलिस इस
मुम्बई महापौर विश्वनाथ जी महाड़ेश्वर के कर कमलो से “मेट्रो दिनांक” कलेंडर विमोचन का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

मुम्बई महापौर विश्वनाथ जी महाड़ेश्वर के कर कमलो से “मेट्रो दिनांक” कलेंडर विमोचन का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

मेट्रो दिनांक के मुद्रक प्रकाशक मंजू तिवारी एवं राम भाई पाल जी व प्रधान संपादक श्री दीनानाथ तिवारी जी ने महापौर को पुष्पगुक्ष दे कर सम्मानित किये व मेट्रो दिनांक उप-संपादक पूजा पांडेय के साथ उप-संपादक विनोद तिवारी ने भी महापौर को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किये,इस शुभ अवसर पर मनपा वार्ताहर संघ के जरनल सिक्रेटरी मारुती मोरे,वरिष्ठ पत्रकार सुनील शिंदे,ओमप्रकाश दुबे,सुरेश वाकडे आदि विमोचन कार्यक्रम में रहे शामिल.......
वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र की सड़कों को बनाया गया सर्विस सेंटर का अड्डा,मनपा खामोश ?

वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र की सड़कों को बनाया गया सर्विस सेंटर का अड्डा,मनपा खामोश ?

वसई-विरार: एक तरफ पानी के लिए शहर की जनता तरसती नजर आ रही है दूसरी तरफ मनपा सड़कों पर पानी बर्बाद करने का अनुमति कैसे दे देती है ? सड़क पर सर्विस सेंटर का अड्डा बनाने वाले,पानी बर्बाद करने वाले,सड़क पर गन्दगी फैलाने वालों पर मनपा कार्यवाई क्यों नहीं करती है ? दृश्य---ओस्तवाल रोड,यशवंत हाइट्स के सामने,नालासोपारा पूर्व,जिला-पालघर(महाराष्ट्र)
वसई विरार शहर मनपा ने शिकायत के बाद राहगीर जनता की समस्या पर दिये विशेष नजर…….

वसई विरार शहर मनपा ने शिकायत के बाद राहगीर जनता की समस्या पर दिये विशेष नजर…….

वसई विरार, दुबे स्टेट,अचोले रोड पर कई महीनों से गटर का ढक्कन टूटा फूटा पड़ा था,शिकायत के बाद गटर पर नया ढक्कन डाला गया है हजारों की संख्या में उस रास्ते से गुजरती जनता को मिली राहत,.......... दृश्य--दुबे स्टेट,अचोले रोड,नालासोपारा पूर्व,जिला-पालघर(महाराष्ट्र)
टोल नाकों पर भी हो एयरपोर्ट्स जैसा लुकआउट अलर्ट

टोल नाकों पर भी हो एयरपोर्ट्स जैसा लुकआउट अलर्ट

मुंबई : 11 साल पहले जब गुजरात में बम धमाके हुए थे, तो उन धमाकों में इस्तेमाल की गई गाड़ियां नवी मुंबई से चुराई गई थीं। उस दौर में मुंबई, नवी मुंबई या आसपास के जिलों में सीसीटीवी बहुत कम हुआ करते थे। अब देश की आर्थिक राजधानी लगभग पूरी तरह से सीसीटीवी से कवर है। यदि कुछ इलाके कैमरों से दूर हैं, तो साल 2019 में 5000 नए कैमरों के साथ उन्हें भी सीसीटीवी के दायरे में लाया जा रहा है। मुंबई पुलिस में काफी अधिकारियों का कहना है कि यदि राज्य सरकार को गाड़ी चोरी से जुड़े अपराध को रोकना है, तो उसे मुंबई से जुड़े सभी टोल नाकों में उसी तरह का लुक आउट नोटिस सिस्टम लाना पड़ेगा, जैसा सिस्टम एयरपोर्ट्स पर है। अभी जब किसी आरोपी की पुलिस को तलाश रहती है और उसके नाम, फोटो और पासपोर्ट नंबर की डिटेल मिल जाती है, तो पुलिस सभी एयरपोर्ट्स पर पूरी जानकारी भेज देती है। जैसे ही आरोपी एयरपोर्ट पहुंचता है, कंप्यूटर
भूकंप की दहशत, छात्रों को नहीं छत

भूकंप की दहशत, छात्रों को नहीं छत

पालघर, तलासरी में सबसे अधिक भूकंप आने वाली जगह धुंधलवाडी में स्थित स्कूलों के हजार से अधिक बच्चों को स्कूल के बाहर पढ़ाई-लिखाई करनी पड़ रही है। परिस्थितियों के हिसाब से स्कूल प्रशासन के इस निर्णय के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन इससे व्यवस्था बिगड़ गई है। विद्यार्थियों का शारीरिक श्रम बढ़ गया है। उन्हें पढ़ाई के लिए वह माहौल भी नहीं मिल पा रहा है, जो क्लास रूम में होता है। स्कूल आने के बाद छात्र बैठने के लिए बेंच व टेबल बाहर लाते हैं और जाते समय फिर अंदर रखते हैं। गौरतलब है कि दहाणू तालुका के दापचरी, धुंधलवाडी, वरखंडा, वडवली, अंबोली, कुर्झे आदि गांवों में गत 11 और 24 नवंबर एवं 2, 5 , 6, 8 व 10 दिसंबर 2018 को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बार-बार भूकंप के झटकों से गांववालों में डर का माहौल बना हुआ है। इसके बाद 11 दिसंबर व 13 दिसंबर को इलाके का जायजा लेने भू-वैज्ञानिकों की एक
हेडली को भारत लाने की तैयारी में NIA26/11 हमले की रची थी साजिश

हेडली को भारत लाने की तैयारी में NIA26/11 हमले की रची थी साजिश

सरकार 2008 के मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता डेविड हेडली को अमेरिका से भारत लाने की कोशिश में है। विदेश राज्य मंत्री वी़ के़ सिंह ने बुधवार को बताया कि इस सिलसिले में नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की एक टीम 13-15 दिसंबर को अमेरिका गई थी और वहां के अधिकारियों से बातचीत की थी। भारत और अमेरिका के बीच 1997 की प्रत्यर्पण संधि के तहत 26/11 हमले के आरोपियों को भारत लाने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी हेडली पर मुंबई अटैक की साजिश रचने और रेकी करने का आरोप है। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे, जिनमें 10 देशों के 28 नागरिक भी थे। हेडली इन दिनों मुंबई अटैक के सिलसिले में अमेरिका में 25 साल की सजा भुगत रहा है। वह इस मामले में अप्रूवर बन चुका है और कई खुलासे कर चुका है।
अमेरिका में बढ़ेगी भारतीयों की तादाद

अमेरिका में बढ़ेगी भारतीयों की तादाद

वॉशिंगटन : ग्रीन कार्ड के लिए पहले से तय सभी देशों का कोटा खत्म करने से अमेरिकी लेबर मार्केट में मौजूद भेदभाव खत्म होगा। साथ ही, अमेरिका की नागरिकता पाने वालों में भारतीयों और चीनियों की संख्या बढ़ेगी। यह बात अमेरिकी संसद की एक हालिया रिपोर्ट में कही गई है। ग्रीन कार्ड गैर-अमेरिकी नागरिकों को स्थाई रूप से अमेरिका में रहने और वहां काम करने की अनुमति देता है। कई सांसद ग्रीन कार्ड और कानूनी स्थाई निवासी दर्जा (एलपीआर) जारी करने में देश आधारित कोटे को खत्म करने संबंधी प्रस्ताव लाने का विचार कर रहे हैं। अमेरिकी कांग्रेस की स्वतंत्र अध्ययन शाखा सीआरएस का कहना है कि यदि रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड या एलपीआर जारी करने में कोटा खत्म कर दिया गया तो इनके लिए भारतीय और चीनी नागरिकों के आवेदनों की लाइन लग जाएगी और उन्हें निपटाने में बहुत वक्त लगेगा। अभी भारतीयों का नुकसान, मौजूदा माइग्रेशन पॉलिसी के त