मोदी को राहुल की चुनौती,राफेल पर जुबानी मिसाइलें
नई दिल्लीः राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को दो मोर्चों पर घेरा। एक तरफ मनोहर पर्रिकर के बहाने मोदी को घेरने के लिए ऑडियो टेप जारी किया, वहीं संसद में राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग करते हुए सवाल उठाए। उसने आरोप लगाया, ‘सरकार राफेल की सचाई सामने लाने से बच रही है। सरकार के रवैये से लग रहा है कि दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है। जेपीसी जांच से ही इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा।’ जेपीसी जांच में कांग्रेस को एनडीए की सहयोगी शिवसेना का भी साथ मिला। वित्त मंत्री जेटली ने राहुल के आरोपों को झूठा और पिछली यूपीए सरकार पर देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि राफेल सौदे में कोई गड़बड़ी नहीं है, ऐसे में जेपीसी की मांग स्वीकार नहीं की जा सकती। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें सचाई नापसंद होती








