Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

मोदी को राहुल की चुनौती,राफेल पर जुबानी मिसाइलें

मोदी को राहुल की चुनौती,राफेल पर जुबानी मिसाइलें

नई दिल्लीः राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को दो मोर्चों पर घेरा। एक तरफ मनोहर पर्रिकर के बहाने मोदी को घेरने के लिए ऑडियो टेप जारी किया, वहीं संसद में राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग करते हुए सवाल उठाए। उसने आरोप लगाया, ‘सरकार राफेल की सचाई सामने लाने से बच रही है। सरकार के रवैये से लग रहा है कि दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है। जेपीसी जांच से ही इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा।’ जेपीसी जांच में कांग्रेस को एनडीए की सहयोगी शिवसेना का भी साथ मिला। वित्त मंत्री जेटली ने राहुल के आरोपों को झूठा और पिछली यूपीए सरकार पर देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि राफेल सौदे में कोई गड़बड़ी नहीं है, ऐसे में जेपीसी की मांग स्वीकार नहीं की जा सकती। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें सचाई नापसंद होती
SBI की महिला बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या, 3 साल पहले हुई थी शादी

SBI की महिला बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या, 3 साल पहले हुई थी शादी

हरियाणा के पानीपत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) बपौली की ब्रांच मैनेजर प्रिया रानी ने देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वह सेक्‍टर 11 में किराये के घर में रहती थी. तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. रात को जब उसका भाई घर लौटा तो उसे बहन की मौत का पता चला. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रिया रानी बपौली की एसबीआई शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ थी. वो मूल रूप से बिहार के आरा जिले के पकड़ी गांव की रहने वाली थी. तीन साल पहले ही 28 वर्षीय प्रिया की ग्रेटर नोएडा में रहने वाले विवेक से शादी हुई थी. उसका पति ग्रेटर नोएडा में ही एक निजी कंपनी में इंजीनियर था. कुछ माह पहले ही हुआ था ट्रांसफर... प्रिया का ट्रांसफर अगस्त में ही बपौली की शाखा में हुआ था. यहां आने के बाद वह सेक्‍टर 11 में माता-पिता और भाई प्रशांत के साथ रहती थी. उसका
शिवसेना के ऐंटी बीजेपी गठजोड़ को एनसीपी का दगा

शिवसेना के ऐंटी बीजेपी गठजोड़ को एनसीपी का दगा

मुंबई, अहमदनगर महानगर पालिका में सबसे कम नगरसेवक होने के बावजूद एनसीपी की मदद से बीजेपी का महापौर चुने जाने के बाद शिवसेना ने पहली बार बड़ा खुलासा किया है। शिवसेना कोटे से महाराष्‍ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने मंगलवार को रहस्योद्‌घाटन किया कि शिवसेना वहां ऐंटी बीजेपी गठजोड़ बनाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन एनसीपी ने दगा दे दिया। कदम ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए उन्होंने खुद एनसीपी नेता अजित पवार और कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखेपाटील से बात की थी। कदम का यह खुलासा ऐसे वक्त में आया है जब बीजेपी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में गठबंधन के लिए शिवसेना को मनाने में लगी है। कदम के इस रहस्योद्‌घाटन के बाद आगामी चुनावों में एनसीपी-बीजेपी गठबंधन होगा या नहीं, इस पर सस्पेंस गहरा गया है। कदम ने कहा, ‘अहमदनगर एपिसोड से यह साफ हो गया है कि एनसीपी और बीजेपी के बीच अंदरूनी और द
BMC के हाथ से फिर जाएगा प्लॉट

BMC के हाथ से फिर जाएगा प्लॉट

मुंबई, नए साल के पहले दिन जब लोग खुशियां मना रहे थे, ठीक उसी समय जनता की सुविधाओं के लिए आरक्षित जमीन हाथ से निकल जाने का मामला सामने आया है। कांदिवली और गोरेगांव में स्कूल, गार्डन और मैदान के लिए आरक्षित करीब 17,000 वर्ग मीटर आरक्षण जमीन को खरीदने का प्रस्ताव ‘रेकॉर्ड’कर दिया गया, यानी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इसके अलावा, 18,000 वर्ग मीटर के दो अन्य प्रस्ताव रोड की जमीन के थे। इनकी बाजार कीमत करीब 400 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। विपक्ष द्वारा कमिश्नर को पत्र लिखने के बाद शिवसेना बचाव की मुद्रा में आ गई है। इन प्रस्तावों को ‘रेकॉर्ड’करते समय शिवसेना ने अजब तरह की शर्त रखी है। सुधार समिति अध्यक्ष दिलीप लांडे ने कहा कि हम आरक्षित जमीन का विकास चाहते हैं, इसीलिए हमने प्रशासन को उस पर से स्लम हटाने की जिम्मेदारी मालिक को देते हुए प्रस्ताव लाने को कहा है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, बीएमसी
नए निर्माणों को पानी कनेक्शन नहीं

नए निर्माणों को पानी कनेक्शन नहीं

नवी मुंबई, पनवेल मनपा क्षेत्र में अभी से ही पीने के पानी की कमी होने लगी है। इसके चलते करीब एक पखवाड़े से पनवेल शहर में एक दिन के अंतर से जलापूर्ति की जा रही है। सीमित जल भंडार और बढ़ते जल संकट से पनवेल मनपा प्रशासन ने जलापूर्ति सामान्य होने तक शहर में नए निर्माणों को नया पानी कनेक्शन देने पर रोक लगा दी है। जलापूर्ति में आ रही कमी के चलते मनपा महासभा में भी हंगामा हो रहा है। विपक्षी नगरसेवकों ने पनवेल मनपा प्रशासन से मांग की है कि वह जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करे और आम जनता को पर्याप्त जलापूर्ति बहाल करे। बीते साल भी मानसून के समाप्त होने के दो-तीन महीने बाद से ही पनवेल में पीने के पानी की समस्या आ खड़ी हुई थी। इस साल भी लगभग यही स्थिति आ गई है। हाल ही में देहरंग जलाशय के जल निकासी वाली पाइपलाइन के मुहाने पर रिसाव शुरू हो गया था। इसके चलते भी करीब 2 लाख की आबादी वाले पुराने पनवेल शहर की

बेरहम पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, नौकरी करने से था नाराज

नए साल के पहले दिन हरियाणा के सांपला से एक बुरी खबर आई. मायके में रह रही पत्नी से नाराज पति ने नए साल के जश्न के बहाने उसे मौत की नींद सुला दी. मृतका पिंकी की मां संतरा देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी पिंकी की शादी 15 साल पहले झज्जर के बराही गांव के निवासी सुरेंद्र उर्फ सोनू से हुई थी. पिंकी पिछले तीन साल से मायके में ही रह रही थी और एक निजी अस्पताल में नौकरी कर रही थी. उसके दो बच्चे पिंकी (13) और मयंक (10) भी उसके साथ ही रहते थे. पिंकी का मायके रहना और नौकरी करना पति को पसंद नहीं था. मायके में रहने और उसकी नौकरी को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था. आरोपी सुरेंद्र का छोटा भाई कालू भी पिंकी को कई बार धमका चुका था. पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर की रात आरोपी सोनू ने अपनी सास संतरा देवी के मोबाइल पर कॉल करके कहा कि वह पत्नी के साथ नया साल मनाना चाहता है और उसे डिनर कराना चा
मोबाइल पर बात कर रही थी नाबालिग बेटी, नाराज पिता ने जिंदा जलाया

मोबाइल पर बात कर रही थी नाबालिग बेटी, नाराज पिता ने जिंदा जलाया

मुंबई में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी नाबालिग बेटी को जिंदा आग के हवाले कर दिया. जिसकी वजह से वो लड़की बुरी तरह झुलस गई. आरोपी इस बात से खफा था कि उसकी बेटी देर तक मोबाइल फोन पर किसी लड़के से बात कर रही थी. अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामला मुंबई के विरार इलाके का है. जहां सोमवार की दोपहर गोपचरपाडा में आरोपी पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, नूर मंजिल में मोहम्मद मुर्तजा मंसूरी का घर है. जहां दोपहर के वक्त उसकी 16 वर्षीय बेटी शाहिस्ता किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी. मुर्तजा को शक था कि उसकी बेटी किसी लड़के से बात कर रही है. इस बात से मुर्तजा आपा खो बैठा और उसने अपनी बेटी से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. फिर उससे पूछताछ करने लगा. जवाब ना देने पर उसने बेटी पर केरोसीन का तेल डाल दिया और आग लगा दी. लड़की मदद के लिए चीखने लगी. शोर शराबा सुनकर आस-पास के लोग मौके
मां के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, व्यापारी ने परिवार संग की आत्महत्या

मां के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, व्यापारी ने परिवार संग की आत्महत्या

गुजरात के जामनगर में एक परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली. फरसाण की दुकान चलाने वाले दीपक साकरिया (40) उनकी पत्नी आरती (37), मां जयाबेन (70), बेटी कुमकुम (10) और बेटे हेमंत (5) के शव मंगलवार को उनके घर से बरामद किए गए. बताया जा रहा है कि दीपक की मां जयाबेन लम्बे समय से बीमारी थी. पैसे ना होने के कारण वो उनका इलाज नहीं करा पा रहे थे. इससे परेशान होकर परिवार ने यह कदम उठाया है. बताया जा रहा है कि यह घटना तब सामने आई जब व्यापारी के पिता पन्नालाल ने घर वाले नहीं दिखाई देने पर उन्होंने ऊपर की मंजिल पर जाकर देखा. इसके बाद पड़ोसियों को पता लगने पर उन्होंने 108 को इस घटना की सूचना दी. दीपक अपने माता-पिता, पत्नी और बेटे-बेटी के साथ जामनगर के किसान चौक इलाके में रहते थे. उन्होंने 10 साल पहले ही एक मकान खरीदने के लिए लोन लिया था. वो पिछले कुछ माह से लोन नहीं चुका पा रह
क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई एसीबी ने क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर आनंद भोईर को 22 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के मुताबिक आरोपी इंस्पेक्टर ने महाराष्ट्र दारू बंदी के तहत दर्ज एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार न करने के लिए 25 लाख रुपये की मांग की थी. आरोपी के पिता का दावा है कि वाइन शॉप के मालिक ने उनके बेटे को डराने धमकाने के लिए बेड़ी लगाकर घुमाया भी था. बाद में उसकी शिकायत पर एसीबी ने आज जाल बिछाकर अंधेरी में हाईवे पर 22 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
पार्टी का आदेश ठुकराने वालों पर होगी कार्रवाई: राकांपा प्रमुख शरद पवार

पार्टी का आदेश ठुकराने वालों पर होगी कार्रवाई: राकांपा प्रमुख शरद पवार

मुंबई, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि अहमदनगर मनपा के महापौर चुनाव में भाजपा का साथ देने वाले राकांपा नगरसेवकों और पार्टी के आदेश न मानने वाले पार्टी नेताओं पर कार्रवाई होगी। पवार ने कहा कि आगामी 5 जनवरी को पार्टी की पहले से ही बैठक तय है। इस बैठक में पार्टी के स्पष्ट आदेश के बावजूद भाजपा के महापौर को समर्थन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पवार ने कहा, 'भाजपा के समर्थन का फैसला मुझे बिल्कुल मान्य नहीं है। इस बारे में विधायक संग्राम जाधव (राकांपा के स्थानीय विधायक) ने मुझसे संपर्क किया था। उन्होंने केडगांव हत्या प्रकरण की वजह भी बताई थी, लेकिन मैंने इसे नहीं माना था। मैंने उनसे कहा था कि वह अलग मुद्दा है उस मुद्दे पर हम लोग अलग स्तर पर लड़ेंगे। मैंने साफ-साफ ताकीद की थी कि केडगांव की वजह से भाजपा को समर्थन मत दो। मेरे इतना कहने के बावजूद किसी अन्य नेता के निर्देश की जरूरत ही नह