Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

नए साल के जश्न के लिए लोकल भी तैयार

नए साल के जश्न के लिए लोकल भी तैयार

मुंबई, नए साल का जश्न मनाने के लिए मुंबईकरों को रेलवे ने विशेष लोकल ट्रेनों की सौगात दी है। मध्य रेलवे, हार्बर लाइन और पश्चिम रेलवे पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनें स्लो रहेंगी। ये ट्रेनें रात 12 बजे के बाद चलाई जाएंगी, यानी ये 1 जनवरी 2019 में चलेंगी। मध्य रेलवे की विशेष लोकल 1. रात 1:30 बजे सीएसएमटी से रवाना होकर ये ट्रेन 3 बजे कल्याण पहुंचेगी। 2. रात 1:30 बजे कल्याण से रवाना होकर ये ट्रेन 3 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। हार्बर लाइन की विशेष लोकल 1. रात 1:30 बजे सीएसएमटी से रवाना होकर रात 2.50 बजे पनवेल पहुंचेगी। 2. रात 1:30 बजे पनवेल से रवाना होकर रात 2.50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे की विशेष लोकल 1. रात 1:15 बजे चर्चगेट से रवाना होकर ये ट्रेन 2.55 बजे विरार पहुंचेगी। 2. रात 2:00 बजे चर्चगेट से रवाना होकर ये ट्रेन 3.40 बजे विरार पहुंचेगी।
युवक ने मुंह दबाकर की मानसिक रूप से बीमार मां की हत्या, फिर कर ली खुदकुशी

युवक ने मुंह दबाकर की मानसिक रूप से बीमार मां की हत्या, फिर कर ली खुदकुशी

चेन्नै, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै में एक 22 वर्षीय युवक ने शनिवार शाम मानसिक रूप से बीमार अपनी मां की हत्या कर दी। विग्नेश्वरम नाम के उक्त युवक ने पहले मां को मौत के घाट उतारा और फिर घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी पड़ोसियों को उस वक्त हुई, जब विग्नेश्वर का दोस्त अरुण शनिवार शाम उसके घर पहुंचा। जानकारी के अनुसार, 22 साल का विग्नेश्वरम यहां एक प्राइवेट कंपनी के लिए फूड डिलिवरी का काम करता था और बीते काफी वक्त से डिप्रेशन में था। परिजनों के अनुसार विग्नेश्वरम की मां सुंदरावली लंबे समय से मानसिक रोग से ग्रसित थीं और बेटे के साथ यहां पर थॉमस रोड स्थित अपने घर में रहा करती थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी इलाके में विग्नेश्वरम और सुंदरावली अंतिम बार शनिवार को इवनिंग वॉक करते दिखे थे। इसके बाद रात करीब साढ़े 10 बजे विग्नेश्वरम का दोस्त अरुण उससे मिलने पहुंचा, जहा
राजनीतिक फायदे के लिए देश को गुमराह कर रहे हैं मोदी : कुमारस्वामी

राजनीतिक फायदे के लिए देश को गुमराह कर रहे हैं मोदी : कुमारस्वामी

बेंगलुरु, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्य की (कर्नाटक की) किसान कर्जमाफी योजना को ‘‘क्रूर मजाकों में से एक’’ बताने पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘‘राजनीतिक फायदे’’ के लिए देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। कृषि ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन के लिए जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने दावा किया अभी तक 60,000 किसानों को इससे (योजना से) फायदा पहुंचा है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी किए गए एक बयान में कुमारस्वामी को यह कहते हुए उद्धृत किया गया,‘‘यह बेहद दुखद है कि वह (मोदी) इसे किसानों के साथ एक क्रूर मजाक की तरह देखते हैं, योजना के बारे में पूर्ण तथ्य जाने बिना वह देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं।’’ मोदी ने शुक्रवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था ‘‘कर्जमाफी क
गुजरात में बना था कातिलाना ड्रग, कई सौ करोड़ का ड्रग विदेश भेजे जाने का शक

गुजरात में बना था कातिलाना ड्रग, कई सौ करोड़ का ड्रग विदेश भेजे जाने का शक

मुंबई, ऐंटी-नार्कोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट ने तीन दिन पहले हजार करोड़ रुपए का फेंटानिल ड्रग जब्त किया था। जांच में पता चला है कि इसका उत्पादन गुजरात में हुआ था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ड्रग की फैक्ट्रियों की तलाश में मुंबई से चार टीमें गुजरात के चार शहरों राजकोट, अहमदाबाद, वडोदरा और वापी भेजी गई हैं। इस अधिकारी के अनुसार, सभी आरोपी बहुत ही शातिर हैं। वे जांच अधिकारियों को काफी घूमा रहे हैं लेकिन उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर इतना स्पष्ट है कि वह फेंटानिल ड्रग का कारोबार गुजरात से ही कर रहे थे। गुजरात में फेंटानिल ड्रग के प्रडक्शन की बात ने जांच एजेंसियों के इसलिए होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि अभी तक यह ड्रग चीन में ज्यादा बनाई जाती थी। जांच में यह भी बात सामने आई कि इस ड्रग को एयर कार्गो के जरिए मैक्सिको भेजा जाना था। आरोपियों ने जो मोडस ऑपरेंडी बनाई थी, उसमें वह मिक्स प्र
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में यात्री ने कपड़े उतारने का प्रयास किया

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में यात्री ने कपड़े उतारने का प्रयास किया

मुम्बई, मानोविकार से पीड़ित एक व्यक्ति ने शनिवार को दुबई से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में अपने कपड़े उतारने का प्रयास किया। एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि घटना तब हुई जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX 194 दुबई से लखनऊ जा रही थी। लखनऊ पहुंचने पर इस यात्री को एयरलाइन के सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया। जांच में सामने आया कि वह "मानोविकार" से पीड़ित था। व्यक्ति को उसके रिश्तेदारों के हवाले कर दिया गया। सूत्र ने कहा, ‘‘दुबई से चली एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीट 12 बी पर बैठा यह यात्री उठा और उसने कपड़े उतारने का प्रयास किया। ’’ सूत्र ने कहा, ‘‘स्तब्ध चालक दल ने उसे किसी तरह नियंत्रित किया और पायलट को इसकी सूचना दी। पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क किया और लैंडिंग के समय सुरक्षा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उस समय विमान लखनऊ के करीब था।’’
लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल

लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का रहने वाला एक लड़का दिल्ली की एक लड़की को सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था. इस पर पीड़िता ने मामले की शिकायत दिल्ली महिला आयोग (DCW) से कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लाई. इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसको जमानत मिल गई. इस मामले में जमानत मिलने के बाद आरोपी फिर से पीड़ित लड़की से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. इस पर दिल्ली महिला आयोग ने कोर्ट से आरोपी की जमानत रद्द करने की अपील करने की तैयारी में है. दिल्ली महिला आयोग ने बताया कि उसको 23 दिसंबर को 181 हेल्पलाइन पर दिल्ली की एक लड़की की शिकायत मिली. उसने आयोग को बताया कि एक लड़का उसको ब्लैकमेल कर रहा है और सोशल मीडिया पर उसकी निजी तस्वीरें पोस्ट करने की धमकी दे रहा है. पीड़िता ने बताया कि उसको यह भी पता चला है कि वह लड़का और भी कई महि
दिल्ली पुलिस ने बच्चियों के साथ दरिंदगी करने के मामले में शेल्टर होम की चार महिला कर्मचारियों के खिलाफ FIR, चार कर्मचारी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बच्चियों के साथ दरिंदगी करने के मामले में शेल्टर होम की चार महिला कर्मचारियों के खिलाफ FIR, चार कर्मचारी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बच्चियों के साथ दरिंदगी करने के मामले में शेल्टर होम की चार महिला कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. दिल्ली महिला आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी के एक शेल्टर होम के स्टाफ के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. पुलिस अधिकारियों ने शेल्टर होम पहुंचकर बच्चों के बयान दर्ज किए और स्टाफ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की. दरअसल, केजरीवाल सरकार की सलाह पर दिल्ली महिला आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित सरकारी व निजी शेल्टर होम की जांच करने और इनमें सुधार के लिए सलाह देने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी. इसके बाद 27 दिसम्बर 2018 को विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने नाबालिग लड़कियों के द्वारका स्थित एक निजी शेल्टर होम की स्थिति को देखने के लिए वहां का दौरा किया. इसमें आयोग की सदस्य प्रोमिला गुप्ता, फिरदौस खान, वंदना सिंह और एक बाहरी सदस्य ऋतु मेहरा शामिल रहे. समिति ने शेल्टर होम में रहने वाली 6-
सोहराबुद्दीन केस में केंद्रीय जांच एजेंसी पर विशेष सीबीआई अदालत ने की महत्वपूर्ण टिप्पणी

सोहराबुद्दीन केस में केंद्रीय जांच एजेंसी पर विशेष सीबीआई अदालत ने की महत्वपूर्ण टिप्पणी

मुंबई, सोहराबुद्दीन, उनकी पत्नी कौसर बी और सहयोगी तुलसीराम प्रजापति के साथ कथित फर्जी मुठभेड़ की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी पर विशेष सीबीआई अदालत ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। अदालत का कहना है कि मुठभेड़ की जांच पहले से सोचे समझे गए एक सिद्धांत के साथ कई राजनीतिक नेताओं को फंसाने के मकसद से की गई थी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश एसजे शर्मा ने 21 दिसंबर को मामले में 22 आरोपियों को बरी करते हुए 350 पृष्ठों वाले फैसले में यह टिप्पणी की। अदालत ने सबूतों के अभाव में आरोपियों को बरी कर दिया था और तीन मौतों पर दुख व्यक्त किया था। फैसले की प्रति शुक्रवार को अनुपलब्ध रही, लेकिन मीडिया को फैसले के अंश मुहैया किए गए। अपने आदेश में न्यायाधीश शर्मा ने कहा कि जांच राजनीति से प्रेरित थी। फैसले में कहा गया है, ‘मेरे समक्ष पेश किए गए तमाम सबूतों और गवाहों के बयानों पर करीब से विचार करते हुए मुझे यह कह
अंधेरी रेलवे ब्रिज पर भीड़भाड़ में लड़की को जबरन kiss करने वाले को RPF ने किया गिरफ्तार

अंधेरी रेलवे ब्रिज पर भीड़भाड़ में लड़की को जबरन kiss करने वाले को RPF ने किया गिरफ्तार

मुंबई के अंधेरी र ब्रिज पर सरेआम छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। रेलवे ब्रिज पर एक व्यक्ति एक लड़की को जबरन चूम लेता है। RPF ने 25 वर्षीय व्यक्ति को किया गिरफ्तार लड़की अपने साथ होने वाली घटना से अनजान जा रही है, जबकि आरोपी व्यक्ति उसका पीछा करते हुए उसके पास पहुंच जाता है। आरोपी व्यक्ति लड़की के पास पहुंचकर उसका रास्ता रोक लेता है, और अचानक लड़की को जबरन चूमकर वापस बिना किसी डर के लौट जाता है। जबकि अपने साथ अचानक घटी घटना से लड़की शॉक रह जाती है। पुलिस के मुताबिक, घटना मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन की है। पीड़िता की उम्र 24 के आस-पास बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सांताक्रुज की रहने वाली लड़की सोमवार को किसी काम से मीरा रोड गयी थी। मीरा रोड से फास्ट लोकल पकड़ कर अंधेरी स्टेशन आयी। सांताक्रुज को जाने वाली धीमी लोकल पकड़ने के लिए ब्रीज से दुसरे प्लेटफार्म पर जा रही थी। आरोपी की पहचान 2
चर्च पर हमले में 5 गिरफ्तार, सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता

चर्च पर हमले में 5 गिरफ्तार, सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता

कोल्हापुर के चर्च में प्रार्थना कर रहे लोगों पर 23 दिसंबर को हमला करने के आरोप में शहर की पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि ये सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं. पुलिस के मुताबिक 23 दिसंबर को 40 लोग चर्च में प्रार्थना कर रहे थे. इसी दौरान 15-20 लोग चर्च में घुसे. इन लोगों ने अपने चेहरे ढके हुए थे. उन्होंने लोगों से मारपीट की और उन पर हमला किया. हमलावरों ने अपने हाथों में तलवार, लोहे की रॉड और कांच की बोतलें ले रखी थीं. हमलावरों ने चर्च में प्रार्थना कर रहे लोगों पर पत्थर भी फेंके. इसमें कुल 12 लोग घायल हो गए. प्रार्थना कर रही कुछ महिलाओं ने उन पर मिर्च पाउडर फेंक दिया जिससे वे भागने पर मजबूर हो गए. यह घटना क्रिसमस के ठीक पहले कोवाड गांव के न्यू लाइफ चर्च में हुई, कोल्हापुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'चर्च पर हमले के आरोप में हमने 5 लोगों को गिरफ्तार क