आइमेक्स थिएटर में बुधवार को बड़े गाजे-बाजे के साथ दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालसाहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ‘ठाकरे’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ,तीन डायलॉग पर विवाद
मुंबई, आइमेक्स थिएटर में बुधवार को बड़े गाजे-बाजे के साथ दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालसाहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर लॉन्च हुआ। फिल्म हिंदी और मराठी दो भाषाओं में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म में ठाकरे की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनकी पत्नी की भूमिका निभाने वाली अमृता राव, फिल्म के निर्देशक अभिजीत पेंडसे, फिल्म के लेखक-निर्माता और शिवसेना सांसद संजय राउत और शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे भी उपस्थित थीं। बालासाहेब ठाकरे पर बनी यह फिल्म उस वक्त से ही चर्चा में रही है, जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इसका फर्स्ट लुक जारी किया था। उसके बाद फिल्म के सेंसर बोर्ड के निशाने पर आने की खबरें आईं हैं।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म के तीन डायलॉग पर आपत्ति जताकर उन्हें काटने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट









