Friday, January 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

अंधेरी में ईएसआई के अस्पताल में आग, 2 की मौत; 47 लोगों को बचाया गया

अंधेरी में ईएसआई के अस्पताल में आग, 2 की मौत; 47 लोगों को बचाया गया

मुंबई. अंधेरी स्थित ईएसआईसी अस्पताल में सोमवार शाम 4 बजे आग लग गई। आग अस्पताल के नौवीं मंजिल पर लगी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। अब तक 47 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग अभी भी आग में फंसे हुए हैं। एक शख्स की मौत रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ऊंचाई से गिरने पर हुई। दूसरे की दम घुटने से जान गई। 28 लोग झुलस गए हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला दमकल विभाग के मुताबिक, आग शाम करीब 4 बजे लगी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बचाव अभियान जारी है। 7 फायर इंजन, 5 जेट वैन, 2 क्विक रिस्पांस वैन, 3 स्पेशल एप्लायंस वैन समेत कई टीमें बचाव अभियान में लगी हैं।
दोस्तों ने ही पार्टी के दौरान अपने दोस्त की चाकू मार कर हत्या कर दी

दोस्तों ने ही पार्टी के दौरान अपने दोस्त की चाकू मार कर हत्या कर दी

दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में तो दोस्तों ने ही पार्टी के दौरान अपने दोस्त की चाकू मार कर हत्या कर दी. वारदात शुक्रवार देर रात की है. पीड़ित लड़के शिवम के घरवालों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात पड़ोस में रहने वाले 3-4 लड़के घर आए और शिवम उन्हीं के साथ घर से निकल गया. शिवम घर में थोड़ी देर में ही वापस आने की बात कह कर गया था लेकिन जब देर रात तक शिव नहीं आया तो शिवम के घरवालों ने उसे तलाशना शुरू किया. इसी दौरान पता लगा कि शिवम को चाकू मारा गया है, घरवालों ने देखा कि शिवम को बड़ी बेरहमी से कई बार चाकू मारा गया था, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि सभी दोस्त पार्टी करने के लिए निकले थे, और पार्टी के दौरान ही उनकी आपस में किसी बात पर कहासुनी शुरु हुई. फिर किसी लड़के ने शिवम पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए, जिससे शिवम की
इलाके में कौन है तांत्रिक! लाश के पास मिले तंत्र विद्या से जुड़े सामान

इलाके में कौन है तांत्रिक! लाश के पास मिले तंत्र विद्या से जुड़े सामान

उझानी, शनिवार सुबह अचौरा के जंगल में अज्ञात महिला की लाश बरामद होने के बाद तहकीकात में जुटी पुलिस और ग्रामीणों का पूरी घटना में तंत्र विद्या पर शक बना हुआ है। लाश के पास मिले तंत्र विद्या से जुड़े सामान ने भी शक पर मुहर लगगाने का काम किया है। पुलिस ने आसपास इलाके में तांत्रिकों का पता लगाने की मुहिम शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र में अचौरा के जंगल में रियासत खां के खेत के पास झाड़ियों में बरामद अज्ञात महिला की लाश के पास ही पुलिस को कुछ ऐसा सामान बिखरा पड़ा मिला था जो तंत्र विद्या की ओर इशारा कर रहा था। मृतका की चोटी के बाल कटे होने के साथ ही उसकी मांग में जो सिंदूर भरा था, वह दो-तीन दिन पुराना लग रहा था। हरी चूड़ियां और पैरों में महावर भी इसी ओर इशारा कर रहे थे। सूत्रों की मानें तो महिला साफ-सुथरे कपड़े पहने थी। कपड़ों से भी ऐसा नहीं लगा कि वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखती होगी लेकिन एक
बारात लेकर पहुंचे दूल्हे ने मांगा दहेज, बाद में पुलिस देखकर मुकरा

बारात लेकर पहुंचे दूल्हे ने मांगा दहेज, बाद में पुलिस देखकर मुकरा

बदायूं। पचास हजार रुपये की मांग करने वाला दूल्हा पुलिस को देखकर अपनी बात से मुकर गया। बोला, लड़की वालों को कुछ गलतफहमी हो गई। इससे पुलिस ने भी मामले को हल्के में लिया और बाद में दुल्हन को उसके साथ विदा कर दिया। शनिवार रात कोतवाली क्षेत्र के एक इलाके में एक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। बारात पीलीभीत जिले के बीसलपुर से आई थी। रात करीब 10 बजे वैवाहिक रस्मों की शुरुआत हुई। इसी दौरान रात करीब एक बजे लड़की वालों तक बात पहुंची कि दूल्हा दहेज में पचास हजार रुपये और मांग रहा है। यह बात दुल्हन पक्ष को बुरी लगी। सभी लोग एकत्र होकर जनवासे में पहुंचे, जहां दहेज पर चर्चा हुई तो दूल्हे ने खुद पचास हजार रुपये मांगने की बात कबूल ली। उसका आरोप था कि उसे पचास हजार रुपये कम दिए गए हैं। उन्हें पहले पूरा करो। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। एक-दो लोगों में मारपीट भी हो गई। इसके बाद सारी रस्मों क
महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के 1384 घरों के लिए रविवार को सुबह 10 बजे से निकाली लॉटरी

महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के 1384 घरों के लिए रविवार को सुबह 10 बजे से निकाली लॉटरी

मुंबई : महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के 1384 घरों के लिए रविवार को सुबह 10 बजे से लॉटरी निकाली जाएगी। इसके लिए बांद्रा पूर्व के गृहनिर्माण भवन में लॉटरी निकालने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस लॉटरी का म्हाडा के वेबसाइट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इससे मुंबईकर लकी ड्रॉ को घर बैठे देख सकते हैं। म्हाडा के अनुसार, सभी वर्गों के घर के लिए कुल 1 लाख 64 हजार 458 आवेदन वैध पाए गए हैं, जबकि 4 आवेदन को अवैध पाया गया है। इनके नाम और कारण प्राधिकरण के वेबसाइट पर जारी किया गया है। गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता की अध्यक्षता में म्हाडा के अध्यक्ष उदय सामंत के हाथों लॉटरी निकाली जाएगी। इस अवसर पर मुंबई शहर के मंत्री सुभाष देसाई, विनोद तावडे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बढ़ीं दिल की धड़कनें दादर के एक आवेदक ने बताया कि वह निम्न श्रेणी में घर के लिए तीसरी बार आवेद
शिवसेना-बीजेपी गठबंधन न होने से कांग्रेस-एनसीपी को होगा फायदा: फडणवीस

शिवसेना-बीजेपी गठबंधन न होने से कांग्रेस-एनसीपी को होगा फायदा: फडणवीस

मुंबई, शिवसेना किसी भी मुद्दे पर बीजेपी की खिंचाई करने से पीछे नहीं हटती, चाहे वह मोदी सरकार की हो या फिर फडणवीस सरकार की। इसके बाद भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दम भर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के चुनाव में बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन होगा और इसके लिए वे खुद पहल करेंगे। शिवसेना-बीजेपी के गठबंधन को वक्त की जरूरत बताते हुए फडणवीस ने कहा कि आगामी चुनाव में वोटों का विभाजन रोकने के लिए दोनों के बीच गठबंधन जरूरी है। फिर भी, अगर दोनों दल अलग-अलग लड़ते हैं, तो उसका सीधा फायदा कांग्रेस-एनसीपी को होगा। पिछला विधानसभा चुनाव हम अलग-अलग लड़े, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पहली जनसभा में साफ कर दिया था कि बाला साहेब को लेकर कोई टीका-टिप्पणी नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में बेहद आदर है। उन्होंने विश्वास जताया कि हम दोनों साथ मि
राज्य में कुल एक लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड आंगनवाड़ी केंद्र

राज्य में कुल एक लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड आंगनवाड़ी केंद्र

नई दिल्ली, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा है कि महाराष्ट्र में एक लाख से अधिक पंजीकृत आंगनवाड़ियों में कम से कम आठ लाख फर्जी लाभार्थियों का पता लगा है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन आंगनवाड़ियों में कुल 61 लाख लाभार्थियों के नाम दर्ज हैं जिनमें से आठ लाख नाम फर्जी हैं। उन्होंने बताया, ‘लाभार्थियों को आधार से जोड़ने के बाद फर्जी लाभार्थियों के बारे में पता चला।’ उन्होंने बताया कि प्रत्येक बच्चे के लिए प्रतिदिन भोजन के लिए मंत्रालय 4.8 रुपये और राज्य सरकार 3.2 रुपये देती है। देशभर में अनेक आंगनवाड़ियों में पंजीकृत फर्जी लाभार्थियों की पहचान करना और उन्हें हटाने का काम लगातार चल रहा है। गौरतलब है कि असम सरकार ने बच्चों के भौतिक सत्यापन के दौरान पाया कि 14 लाख फर्जी लाभार्थी हैं। इसके बाद ही यह प्रक्रिया शुरू की गई। उत्तर प्रदेश में 14 लाख फर्जी लाभार्थी पाए गए हैं। महि
रस्साकस्सी के दौरान छात्र को आया हार्टअटैक जमीन पर गिरते ही मौत

रस्साकस्सी के दौरान छात्र को आया हार्टअटैक जमीन पर गिरते ही मौत

मुंबई. घाटकोपर स्थित सोमैय्या कॉलेज में गुरुवार को आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम में रस्साकस्सी के दौरान एक स्टूडेंट की हार्टअटैक से मौत हो गई। अब इस घटना का वीडियो सामने आया है। विपिन सोनी (22) समेत इवेंट में लड़के और लड़कियां दो टीम में खेल रहे थे। वीडियो में देखने में आ रहा है कि लड़के और लड़कियां रस्साकस्सी कर रहे हैं। इसी दौरान विपिन जमीन पर गिर पड़ता है। इसके बाद छात्र और टीचर विपिन को लेकार घाटकोपर के राजवाड़ी हॉस्पीटल गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विपिन सोमैय्या कॉलेज में नर्सिंग द्वितीय वर्ष का छात्र था। घटना के बाद से कॉलेज ने आगे की सभी स्पोर्ट्स एक्टिविटी बंद कर दी हैं। घटना से कॉलेज प्रशासन और छात्र-छात्राएं सदमे में हैं।
पत्नी के फोन-सेक्स को पति की आत्महत्या के लिए नहीं मान सकते दोषी: बॉम्बे HC

पत्नी के फोन-सेक्स को पति की आत्महत्या के लिए नहीं मान सकते दोषी: बॉम्बे HC

मुंबई, एक बैंकर की आत्महत्या के मामले बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला देते हुए कहा कि उसकी पत्नी को इस आधार पर आत्महत्या को उकसाने का दोषी नहीं माना जा सकता कि उसने पति के दोस्तों के साथ फोन पर अश्लील बातें की थीं। जस्टिस मृदुला भाटकर ने कहा कि महिला को पति की आत्महत्या के लिए दोषी नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि अगर महिला पति के चेतावनी देने के बाद भी फोन-सेक्स जारी रखती और उसे इसके बारे में बताती रहती, तब इसे प्रताड़ना माना जा सकता था। पति के दोस्तों से कीं अश्लील बातें ठाणे के बैंकर ने जुलाई 2015 में खुद को आग लगी ली थी। पुलिस ने महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस बात को आधार बनाया था कि पति को महिला के ऐसे मेसेज मिल गए थे जिनमें वह उसके मुंबई और दुबई में रहने वाले दो दोस्तों से अश्लील बातें करती थी। हालांकि, महिला ने इस दावे से इनकार नहीं किय
चुनावों में हार के बाद राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने बीजेपी में भरा नया जोश बीजेपी

चुनावों में हार के बाद राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने बीजेपी में भरा नया जोश बीजेपी

मुंबई, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आते ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सक्रिय हो उठे। तत्काल विडियो जारी कर उन्होंने कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कांग्रेस और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधे हमला बोला। न्यायालय के निर्णय की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के झूठे आरोपों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की बदनामी हुई। राहुल गांधी का झूठ और कांग्रेस का पक्ष जगजाहिर हो गया है।