Friday, January 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

सरकार बनने से पहले ही सरकारी भवनों के नाम बदलने शुरू

सरकार बनने से पहले ही सरकारी भवनों के नाम बदलने शुरू

जोधपुर, राजस्थान में नई सरकार बनने से पहले ही सरकारी योजनाओं और सरकारी भवनों के नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि, अभी तक इस बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन तो जारी नहीं हुआ है, लेकिन पूर्व में जिस तरह की बयानबाजी होती आई है, उसी के मद्देनजर अब भवनों के नाम बदलने शुरू हुए हैं। ताजा मामला जैसलमेर जिले की जैसलमेर पंचायत समिति के अटल सेवा केंद्र पर देखने को मिला है। इसका नाम बदलकर राजीव अटल सेवा केंद्र कर दिया गया है। गौरतलब है कि समय-समय पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस नामकरण का हवाला देते आए हैं। अब जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार गई तो अटल सेवा केंद्र के आगे राजीव नाम जोड़ दिया गया है। हालांकि, यह नाम किसने जोड़ा या किसके आदेश से जोड़ा गया है, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। कयास यही लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में अटल सेवा केंद्र का नाम राजीव अटल सेवा कें
कोकीन से भरे कैप्सूल लेकर भारत पहुंचने वाली महिला नारकोटिक्स विभाग गिरफ्त में विदेशी

कोकीन से भरे कैप्सूल लेकर भारत पहुंचने वाली महिला नारकोटिक्स विभाग गिरफ्त में विदेशी

नारकोटिक्स विभाग को इस तस्करी की पहले से ही जानकारी मिल गई थी कि जमैका की रहने वाली एक महिला अपने पेट में कोकीन से भरे कैप्सूल लेकर भारत पहुंचने वाली है. यह जानकारी मिलने के बाद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच गए. अधिकारियों को फ्लाइट नबंर के बारे में भी जानकारी थी, जिसके चलते उन्हें उस महिला को तलाश करने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. एयरपोर्ट पर पूछताछ के बाद अधिकारी उसे लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसके एक्स-रे किया जिससे यह साफ हो गया कि महिला के पेट में कैप्सूल हैं. इससे यह पता लगाया गया कि महिला के पेट में कहां-कहां पर कैप्सूल हैं. उसके बाद बड़ी सावधानी से महिला के पेट से 74 कैप्सूल निकाले गए. इसके बाद नारकोटिक्स के अधिकारियों ने उन कैप्सूल को खोलकर जब जांच की तो पता लगा कि सभी 74 कैप्सूल में 900 ग्राम कोकीन भरी हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 4 करोड़ र
अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर न्यूज़ एंकर की मौत, पुलिस जांच में जुटी

अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर न्यूज़ एंकर की मौत, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर जी न्यूज़ की एंकर राधिका कौशिक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका जी न्यूज के एक प्रादेशिक चैनल में एंकर थी. वारदात के वक्त उसी चैनल का एक एंकर भी वहां मौजूद था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला नोएडा के थाना 49 इलाके का है. जहां सेक्टर 77 में स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर जी न्यूज राजस्थान की एंकर राधिका कौशिक एक फ्लैट में रहती थी. बीती रात करीब साढे 3 बजे अचानक वो चौथी मंजिल से नीचे आ गिरी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात के वक्त उसके कमरे में जी न्यूज राजस्थान का एक मेल एंकर राहुल अवस्थी भी मौजूद था. अपार्टमेंट के गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने जब मृतका के कमरे में जाकर तलाशी ली तो वहां से शराब की कई बोतलें बरामद हुईं. श
महिला यात्री संग की थी ‘गंदी बात,’ अब मिली 9 साल की सजा

महिला यात्री संग की थी ‘गंदी बात,’ अब मिली 9 साल की सजा

अमेरिका की एक अदालत ने एक भारतीय नागरिक को 9 साल कैद की सजा सुनाई है. उस शख्स पर एक फ्लाइट में महिला यात्री के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप था. इस मामले में उसे दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने उसे 9 तक जेल में रखने की सजा सुनाई. दरअसल, दोषी शख्स तमिलनाडु का रहने वाला है. जिसकी पहचान प्रभु राममूर्ति के रूप में हुई है. 2015 में वह एच-1बी वीजा पर अमेरिका गया था. तभी से वहां प्रोफेशनल के तौर पर काम कर रहा था. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक इसी साल 3 जनवरी को राममूर्ति प्लेन में सवार था. वह लॉस वेगास से डेट्रॉयट जा रहा था. आरोप है कि उसी फ्लाइट में उसने एक सहयात्री महिला के साथ अश्लील हरकते की. वारदात के वक्त वह महिला सो रही थी. पता चलने पर पीड़िता ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. जब जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई. मुकदमा चला. गुरुवार को डेट्रॉयट की संघीय अदालत ने राममूर्ति को 9 साल कैद क
हरदा-मगरधा मार्ग पर  अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे रखे ठूंठ से टकराई

हरदा-मगरधा मार्ग पर अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे रखे ठूंठ से टकराई

बालागांव, हरदा-मगरधा मार्ग पर गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे एक बस दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। बस हरदा से मगरधा की ओर जा रही थी। इसी दौरान बालागांव में प्रवेश करते ही सामने से आ रहे डंपर को बचाने में ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस सड़क किनारे रखे लकड़ी के ठूंठ से टकरा गई। दुर्घटना के दौरान बस यात्रियों से भरी थी, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। यात्रियों की माने तो बस ठूंठ से नहीं टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में क्षमता से अधिक सवारियां थीं। दुर्घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर भाग निकले। बाद में यात्री अन्य साधनों से घर गए। कई यात्रियों ने बताया हरदा-मगरधा मार्ग पर चलने वाली अधिकांश बसों के ड्राइवर नशे में बस चलाते हैं। इतना ही नहीं बस चलाते हुए ड्राइवर मोबाइल पर भी बात करते हैं। महिलाओं और कॉलेज की छात्राओं के साथ कंडक्टर अभद्रता करते हैं। सवारियों से गंदी भाषा में बात क
विधायक कमल पटेल के भाई के घर से म्यूजिक सिस्टम चोरी

विधायक कमल पटेल के भाई के घर से म्यूजिक सिस्टम चोरी

हरदा| विधायक कमल पटेल के छोटे भाई रामशंकर के घर से बुधवार शाम को अज्ञात चोर म्यूजिक सिस्टम चुरा ले गए। इसकी कीमत 15000 रुपए है। पुलिस ने अज्ञात चाेर पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया विधायक पटेल के छोटे भाई रामशंकर पिता हरनाथ पटेल इंदौर रोड पर स्थित मकान में रहते हैं। उनके मकान के अगले हिस्से में लगा म्यूजिक सिस्टम चोर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एडीएम कोर्ट ने अवैध रेत परिवहन के मामले में डंपर मालिक व चालक पर 48150 रुपए जुर्माना

एडीएम कोर्ट ने अवैध रेत परिवहन के मामले में डंपर मालिक व चालक पर 48150 रुपए जुर्माना

हरदा| एडीएम कोर्ट ने अवैध रेत परिवहन के मामले में डंपर मालिक व चालक पर 48150 रुपए जुर्माना किया है। जानकारी के मुताबिक 29 अक्टूबर खनिज निरीक्षक ने टिमरनी में निरीक्षण किया। इस दौरान डंपर क्रमांक एमपी 13 एच 1198 में 4.26 घन मीटर रेत बिना रायल्टी के मिली। एडीएम कोर्ट ने मालिक दीपक पिता रामचंद्र पैड़वा निवासी करोदिया जिला उज्जैन व चालक प्रकाश पिता पीराजी निवासी उज्जैन पर 48150 रुपए अर्थदंड किया है।
बाइक की नंबर प्लेट बदल करते थे वारदात, 4 बदमाश गिरफ्तार

बाइक की नंबर प्लेट बदल करते थे वारदात, 4 बदमाश गिरफ्तार

नोएडा: नोएडा पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम देते थे. ये लोग एक बाइक के कई नंबर प्लेट रखते थे. एक बार जो नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम देते फिर दोबारा उस प्लेट का इस्तेमाल नहीं करते थे. यही वजह है कि पुलिस की पकड़ से ये बचे हुए थे. नोएडा पुलिस ने सेक्टर-15 के पास बैरिकेड लगाकर चेकिंग कर रही थी. तभी एक स्कूटी और बाइक पर 5 लड़के आते दिखे. उन्हें देखते ही पुलिस को शक हुआ और रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन पांचों लड़के बाइक और स्कूटी छोड़कर भागने लगे. बैरिकेड पर तैनात सभी पुलिस वाले उनके पीछे भागे और पांच में से चार बदमाशों (वसीम, दिलशाद, मंजीत और विजय) को पकड़ लिया, जबकि शाहरुख नाम का एक बदमाश मौके से भाग निकला. जब पुलिस ने इनकी और इनकी गाड़ियों की जांच की तो इनके पास से 4 तमंचे, कुछ कारतूस, लूटे हुए मोबाइल बरामद किए. जांच में पता लगा कि वो स्
कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी ये सीरियल किलर, 650 कत्ल

कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी ये सीरियल किलर, 650 कत्ल

मुंबई: दुनियाभर में सीरियल किलिंग के मामले इतिहास में दर्ज हैं. लेकिन इन कातिलों में कुछ ऐसी महिलाएं भी शामिल हैं, जिनके नाम सुनकर लोग दहशत से कांपने लगते थे. लोगों की रूह कांप उठती थी. ऐसी ही एक महिला सीरियल किलर थी एलिजाबेथ बाथरी. जो कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी. हाई प्रोफाइल सीरियल किलर सीरियल किलर एलिजाबेथ बाथरी की खौफनाक दास्तान करीब 400 साल पुरानी है. वो बहुत ही हाई प्रोफाइल महिला थी. इतिहास के पन्नों में दर्ज उसकी खूनी कहानी के मुताबिक हंगरी साम्राज्य की उस सीरियल किलर ने 1585 से 1610 के बीच अपने महल में करीब 600 से ज्‍यादा लड़कियों को मौत के घाट उतारा था. हमेशा जवान रहना चाहती थी एलिजाबेथ एलिजाबेथ बाथरी को न जाने कहां से पता चल गया था कि अगर वो कुंवारी लड़कियों के खून से नहाएगी तो जिंदगीभर जवान और खूबसूरत बनी रहेगी. बस उसके इसी लालच ने उस ऐसा कातिल बना दिया कि वो मौत का द
दलित महिला से रेप, फिर चेहरा कुचलकर मार डाला

दलित महिला से रेप, फिर चेहरा कुचलकर मार डाला

यूपीः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बलात्कार और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पहले एक महिला के साथ बलात्कार किया गया और फिर उसका चेहरा कुचल कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला की लाश हाइवे के किनारे से बरामद हुई है. रेप और हत्या की यह वारदात मेरठ के दौराला इलाके की है. दरअसल, बुधवार की सुबह लोगों ने वहां हाइवे के किनारे एक महिला की अर्धनग्न लाश पड़ी देखी. फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया और छानबीन शुरू की. पुलिस ने पाया कि महिला का कत्ल ईंट से चेहरा कुचलकर किया गया है. उसकी लाश को पंचनामे की कार्रवाई के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दिया. पुलिस को शक है कि महिला से बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई है. महिला की शिनाख्त कर ली गई है. महिला दलित समुदाय से ताल्लुक रखती है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक दौराला की रहने वा