डबल सिम से मोबाइल कंपनियां डांवांडोल, ३५ करोड़ ग्राहकों के सिम होंगे बंद!
मुंबई : एंड्रॉएड एवं स्मार्ट फोन के इस युग में हर उपभोक्ता के मोबाइल फोन में दो सिम कार्डों का इस्तेमाल आम हो गया है लेकिन महंगाई की मार से जूझ रही मोबाइल कंपनियों को ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे डबल सिम अखरने लगा है। प्रतिस्पर्धा के बावजूद ग्राहकों को सस्ती सुविधा उपलब्ध कराने का दबाव झेल रही मोबाइल कंपनियां अब लगभग डबल सिम कार्ड इस्तेमाल करनेवाले ३५ करोड़ ग्राहकों का एक सिम कार्ड बंद करने की तैयारी कर रही हैं। ये ३५ करोड़ ऐसे उपभोक्ता हैं जो अपने डबल सिम में से एक सिम का इस्तेमाल महज इनकमिंग कॉल के लिए ही करते हैं और वे इनकमिंग के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले अपने सिम में कई-कई महीने एक रुपए का भी रिचार्ज नहीं करवाते हैं। लिहाजा ऐसे सिम कार्ड धारकों को सेवा प्रदान करना मोबाइल कंपनियों को भारी पड़ रहा है।
बता दें कि मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के मोबाइल सेवा कारोबार में आने के साथ इस









