Thursday, January 29metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

एनसीआर में एक बार फिर एकतरफा मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, एकतरफा प्‍यार में लड़की पर किए चाकू से कई वार, फिर खुद का भी गला रेता

एनसीआर में एक बार फिर एकतरफा मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, एकतरफा प्‍यार में लड़की पर किए चाकू से कई वार, फिर खुद का भी गला रेता

एनसीआर में एक बार फिर एकतरफा मोहब्बत का खौफनाक अंजाम देखने को मिला है. जिसमें आरोपी प्रेमी ने लड़की के घर पर ही लड़की का गला चाकू से बुरी तरह रेत दिया और खुद भी उसी चाकू से अपना गला काट लिया. गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मालीवाडा में प्रशांत नाम के 28 वर्षीय युवक ने एक 26 वर्षीय युवती पर चाकू से हमला कर दिया. लड़की के गले पर चाकू से वार करने के बाद लड़के ने खुद भी अपने गले पर चाकू मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की बताया जा रहा है कि सनकी प्रेमी पिलखुआ का रहने वाला प्रशांत शादीशुदा है. वह मालीवाड़ा इलाके की रहने वाली युवती से एकतरफा प्यार करता था और जब प्यार में नाकामी हाथ लगी तो आज आरोपी युवक इस युवती के पीछे मालीवाड़ा इलाके में स्‍थित घर पर पहुंच गया. घर के पास ही युवक ने युवती पर चाकू से कई वार किए. जिसके बाद युवती बेहोश होकर जमीन पर ही गिर गई. उसके गिरने की आवाज सुनकर उसकी मां ने श
रेस्टोरेंट में एक रोटी को लेकर जमकर हंगामा

रेस्टोरेंट में एक रोटी को लेकर जमकर हंगामा

फरीदाबाद, फरीदाबाद के रेस्टोरेंट में एक रोटी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. यहां रोटी मांगने को लेकर स्टाफ और ग्राहकों में जमकर मारपीट हो गई. घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला देर रात फरीदाबाद के नामी रेस्टोरेंट (BTW) का है जहां आरोप है कि अपनी फैमली के साथ खाना खाने आए एक ग्राहक ने एक रोटी मांगी तो रेस्तरां के स्टाफ और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट हो गई. स्टाफ जब ग्राहक के साथ मारपीट कर रहे थे तो इसी बीच उसे बचाने आए उसके साले की भी जमकर पिटाई कर दी गई. काफी देर हुए हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. फिलहाल, पुलिस 2 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है. पूरा हंगामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसे देखने से साफ पता चलता है कि किस तरह रेस्टोरेंट में अपने परिवार के साथ आए एक व्यक्ति के साथ रेस्तरां के कर्मचारी मारपीट कर रहे हैं. दूसरी तस्वीर में दिख
दिल्ली के बेहद पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश के आर ब्लॉक में  सैलून मालिक ने महिला कर्मचारी पर किया हमला, हालत गंभीर

दिल्ली के बेहद पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश के आर ब्लॉक में सैलून मालिक ने महिला कर्मचारी पर किया हमला, हालत गंभीर

दिल्ली: दिल्ली के बेहद पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश के आर ब्लॉक में उस वक्त अचानक अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला सड़क पर लहूलुहान भागती दिखाई दी. उसको देखते ही लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पास के अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया. दरअसल, पीड़िता ग्रेटर कैलाश के आर ब्लॉक में एक सैलून पर काम करती है. शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे वो सैलून में काम कर रही थी कि अचानक उसका अपने सैलून के मालिक से किसी बात पर झगड़ा हो गया. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि बलदेव ने धारदार हथियार से सैलून के अंदर ही महिला पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. अचानक हुए वार से वो घायल हो गई और अपनी जान बचाने के लिए सैलून से बाहर निकलकर सड़क पर भागी. जहां उसकी चीख सुनकर लोगों ने पुलिस को बुलाया और उसे अस्पताल पहुंचाया. वारदात के बाद सैलून के अंदर खून ही खून बिखरा हुआ
कल्याण-डोंबिवली में भी गूंजा जय श्रीराम!

कल्याण-डोंबिवली में भी गूंजा जय श्रीराम!

कल्याण - डोंबिवली महानगरपालिका के अंर्तगत कई जगह शिवसैनिकों द्वारा महाआरती की गई और शीघ्र ही अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने हेतु प्रार्थना की गई। शहरप्रमुख विश्वनाथ भोईर के नेतृत्व में कल्याण-पश्चिम स्थित शिवाजी चौक के हनुमान मंदिर में तथा कल्याण-पूर्व के शिवसेना नगरसेवक व विभागप्रमुख महेश गायकवाड़ ने पुणे लिंक रोड संतोषनगर स्थित कार्यालय के सामने मातोश्री गुंजाई चौक पर गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों शिवसैनिकों की मौजूदगी में महाआरती का आयोजन किया। चक्की नाका स्थित गुणगोपाल मंदिर में नगरसेवक नवीन गवली, उमेश शेट्टी, राजू उजगरे, नगरसेविका राजवंती मडवी, युवासेना पदाधिकारी संजय मोरे आदि की मौजूदगी में श्रीराम की आरती की गई। डोंबिवली-पूर्व के बाजीप्रभु चौक, पी. एंड टी. कॉलोनी, सा गांव-मानपाड़ा रोड, डोंबिवली-पश्चिम सुभाष रोड, कुंभारखान पाड़ा के पास हनुमान मंदिर, इसी प्रकार दीनदयाल रोड के द्वारका
18 साल से वारदातों को अंजाम देने वाले बांग्लादेशी लुटेरे गिरफ्तार

18 साल से वारदातों को अंजाम देने वाले बांग्लादेशी लुटेरे गिरफ्तार

दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने पिछले 18साल में देशभर में 100 से ज्यादा अपराधों को अंजाम दिया है. जिसमें रेप, डकैती और कत्ल के मामले शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में पकड़ में आए सभी बदमाश बांग्लादेश के रहने वाले हैं. किसी भी बड़ी लूट के बाद यह वापस माल छुपाने के लिए बांग्लादेश चले जाते थे और फिर वापस आकर दिल्ली में किसी भी झुग्गी-बस्ती में कमरा किराए पर लेकर रहने लगते थे. एनकाउंटर के दौरान 3 बदमाशों ने किया सरेंडर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) पिछले कई महीनों से इस गैंग के पीछे थी. इसी दौरान शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात पुलिस को पता लगा कि बांग्लादेशी गैंग का लीडर फारुख उर्फ असलम तैमूर नगर में आने वाला है. पुलिस के मुताबिक ये लोग तड़गे 4 बजे के करीब वारदात को अ
5 साल से रची जा रही थी गौरी लंकेश की हत्या की साजिश, चार्जशीट में सनातन संस्था का नाम

5 साल से रची जा रही थी गौरी लंकेश की हत्या की साजिश, चार्जशीट में सनातन संस्था का नाम

पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शहर की एक अदालत में दाखिल किए गए अपने अतिरिक्त आरोप पत्र में दक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था को नामजद किया है. प्रधान दीवानी और सत्र अदालत के सामने बेंगलुरु में शुक्रवार शाम 9,235 पेजों का यह आरोप पत्र दाखिल किया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि लंकेश की हत्या की साजिश करीब पांच लोगों ने रची थी. इसमें कहा गया है कि गोवा स्थित सनातन संस्था के अंदर के एक नेटवर्क ने लंकेश को निशाना बनाया लेकिन इसका कोई निजी कारण नहीं था. एसआईटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सनातन संस्था के सदस्यों की इसमें संलिप्तता थी. हमने इसके सहयोगी संगठन का भी जिक्र किया है. आरोप पत्र में कहा गया है कि सतातन संस्था के भीतर एक नेटवर्क ने गौरी लंकेश को निशाना बनाया. इसमें यह भी कहा गया है कि गौरी की हत्या की साजिश पांच साल
बच्चा चोरी के आरोप में विदेशियों को पीटा, पुलिस जांच में निकली अफवाह

बच्चा चोरी के आरोप में विदेशियों को पीटा, पुलिस जांच में निकली अफवाह

दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में नाईजिरियाई लोगों पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर उन्हें जमकर पीटा गया. हालांकि, पुलिस की जांच में यह आरोप अफवाह साबित हुई. स्थानीय लोगों के मुताबिक गुरुवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे, कुछ लड़के नाईजिरियाई युवक को पीटते हुए इलाके में दाखिल हुए. उनका कहना था कि उनके घर का 16 साल का एक लड़का गायब है, जिसका फोन नाईजीरियाई युवक के पास मिला है. देखते-ही देखते इलाके में भीड़ जमा हो गई और पूरे इलाके में कई अफवाहें उड़ गई. जिनमें कुछ ने यहां तक कहा कि ये बच्चों को खा जाते हैं. जैसे-जैसे अफवाहों का बाजार गर्म हुआ वैसे-वैसे भीड़ भी बढ़ गई. खुद को बचाने के लिए सभी अफ्रीकी मूल के लोगों ने अपने आप को घर के अंदर बंद कर लिया. लेकिन जब उन्हें लगा कि घर के अंदर भी उन पर हमला हो सकता है तो वो मौका देखकर तीसरी मंजिल से पीछे की तरफ दूसरे की छत से कूद कर भाग निकले. इसके बाद भीड़ में
पाकिस्तान अपने नापाक मंसबूों के लिए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद का इस्तेमाल करती है: जयसवाल

पाकिस्तान अपने नापाक मंसबूों के लिए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद का इस्तेमाल करती है: जयसवाल

मुंबई, मुंबई को इस्लामिक स्टेट (आईएस) से ज्यादा पाकिस्तान से आतंकी हमले को लेकर तैयार रहने की जरूरत है। यह कहना है मुंबई के पुलिस कमिश्नर सुबोध जयसवाल का। बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 26/11 के मुंबई हमले के 10 वर्ष बाद भी यह वाकया दुहराने के भरपूर प्रयास में रहता है। गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को अजमल कसाब समेत लश्कर-ए-तैयबा के कुल 10 आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला बोल कर 166 लोगों की जानें ले ली थीं। देश की इंटेलिजेंस एजेंसी में प्रमुख पदों पर कार्यरत रहे जयसवाल ने कहा कि इन 10 सालों में मुंबई पुलिस ने व्यवस्था, प्रक्रिया, अभ्यास, असलहों एवं इन सबसे ऊपर ऐसी किसी भी हालत से निपटने के मामले में कई सुधारों को अंजाम दिया है। दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय और खुफिया जानकारियों की साझेदारी के मोर्चे पर भी पहले के मुकाबले आज बेहतर माहौल है। उन्होंने ये बातें सुरक्षा के संसाधनों के अ
मुंबईः अब पब्लिक देगी ऑटो, टैक्सी ड्राइवरों को रेटिंग

मुंबईः अब पब्लिक देगी ऑटो, टैक्सी ड्राइवरों को रेटिंग

मुंबई, कुछ ऑटो, टैक्सी ड्राइवर पब्लिक के साथ अक्सर बदतमीजी करते हैं। कई बार वे रैश ड्राइविंग भी करते हैं। अब पब्लिक को ड्राइवरों की रेटिंग देने का जिम्मा सौंपा गया है। ऐसा क्यूआर कोड सिस्टम की वजह से संभव हो पाया है। महाराष्ट्र सरकार के आईपीएस अधिकारी राजतिलक रौशन ने शनिवार को यह जानकारी दी। रौशन ने बताया कि नागपुर में 20 ऑटो में क्यूआर कोड सिस्टम आरंभ किया गया है। महाराष्ट्र में यह पहला प्रयोग है। धीरे-धीरे यह सभी ऑटो में लागू किया जाएगा। नागपुर में करीब 15 हजार ऑटो हैं। कुछ समय पहले ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा था कि मुंबई में भी इसे लागू किया जाएगा। रौशन के अनुसार, जब भी कोई यात्री ऑटो में बैठे, वह अपने स्मार्ट फोन से ऑटो में लगे क्यूआर कोड नंबर को स्कैन कर ले। इससे ऑटो और ऑटो ड्राइवर दोनों की डिटेल आ जाएगी। यदि ऑटो में बैठने वाली महिला या लड़की है, तो वह अपनी सेफ्
शिवसेना ने राममंदिर मुद्दे को लेकर भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए, अयोध्या में राम ‘वनवास’ में, ये है ‘सबसे बड़ा विश्वासघात’: शिवसेना

शिवसेना ने राममंदिर मुद्दे को लेकर भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए, अयोध्या में राम ‘वनवास’ में, ये है ‘सबसे बड़ा विश्वासघात’: शिवसेना

मुंबई, शिवसेना ने राममंदिर मुद्दे को लेकर भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि भगवान राम की बातें करने वालों ने केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्ता में रहने के बावजूद अयोध्या में उन्हें ‘वनवास’ में रखा। शिवसेना ने अपनी मांग दोहरायी कि राममंदिर निर्माण के लिए 2019 से पहले एक अध्यादेश लाया जाए। शिवसेना ने भाजपा का नाम लिये बिना उसकी तुलना ‘कुंभकर्ण’ से की जो कि अपनी लंबी नींद के लिए जाना जाता है। शिवसेना ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ‘कुंभकर्ण’’ को उसकी ‘गहरी नींद’ से जगाने के लिए अयोध्या में हैं ताकि मंदिर निर्माण की शुरुआत की जा सके। ठाकरे दो दिन के दौरे पर शनिवार को अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के मंदिर नगरी अयोध्या पहुंचे। शिवसेना ने ‘सामना’ में एक संपादकीय में दावा किया कि अब हिंदुओं का यही मत है कि ‘पहले मंदिर फिर सरकार।’ संपादकीय में लिखा है, ‘मंदिर निर्माण