Thursday, January 29metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सजा

खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सजा

मुंबई, खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सजा का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को विधानसभा ने इस विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी है और अब यह विधेयक सोमवार को विधान परिषद में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। विधेयक में खाद्य पदार्थों, दूध आदि में मिलावट करने वालों को अब पांच, सात और दस साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। इस संबंध में विधान परिषद में राज्य के खाद्य, औषध व प्रशासन मंत्री गिरीश बापट ने बताया कि दूध, खाद्य पदार्थों और दवाओं में मिलावट से संबंधित विधेयक विधानसभा में पास हो गया है। खाद्य में मिलावट संबंधी कानून में संशोधन विधेयक इसी सत्र में विधान परिषद में पेश किया जाएगा। बापट ने कहा कि मौजूदा कानून में दूध में मिलावट किए जाने पर छह महीने की सजा और एक हजार रुपये दंड का प्रावधान है। इससे आरोपी एक दिन में अदालत से छूट जाते हैं, लेकिन अब राज्य में उड़ीसा, पश्चिम बंगाल
बेरोजगारी से तंग आकर 4 युवकों ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, 3 की मौत

बेरोजगारी से तंग आकर 4 युवकों ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, 3 की मौत

राजस्थान में बेरोजगारी का भयावह चेहरा सामने आया है, जहां नौकरी नहीं मिलने से हताश 4 युवक जान देने के लिए ट्रेन के आगे कूद गए. इनमें से 3 की जान चली गई. चश्मदीदों के मुताबिक आत्महत्या करने जा रहे युवकों ने कहा कि नौकरी लगेगी नहीं, तो फिर जीवित रह कर क्या करेंगे? सूबे के अलवर शहर में बुधवार को 6 दोस्तों ने नौकरी नहीं मिलने से परेशान होकर जान देने की प्लानिंग बनाई. इसके बाद चार लोग शहर के एफसीआई गोदाम के पास ट्रेन के आगे कूद गए. इनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाकी दो दोस्तों ने अंतिम समय में आत्महत्या के लिए ट्रेन के आगे कूदने का फैसला बदल दिया, जिसके चलते उनकी जान बच गई. इन्होंने बताया कि आत्महत्या से पहले सभी का कहना था कि नौकरी तो लगेगी नहीं, जिसके चलते जिंदगी गुजारना मुश्किल है. ऐसे में जीवित रह कर क्या करेंगे? पुलिस इन दोनों से अभी पूछता
पटना से जुड़े मुंगेर में AK-47 बरामदगी के तार, पुलिस का जवान गिरफ्तार

पटना से जुड़े मुंगेर में AK-47 बरामदगी के तार, पुलिस का जवान गिरफ्तार

मुंगेर से 20 एके-47 की बरामदगी के तार अब राजधानी पटना से भी जुड़ गए हैं. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को पुलिस लाइन में छापेमारी की और धर्मवीर कुमार नाम के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया. AK-47 बरामदगी मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक से मिली जानकारी के आधार पर मुंगेर पुलिस बुधवार को पटना पहुंची और उन्होंने एसएसपी मनु महाराज को इससे अवगत कराया. इसके बाद पटना पुलिस की मदद से मुंगेर पुलिस ने पुलिस लाइंस में छापेमारी की और धर्मवीर कुमार को गिरफ्तार किया. मूल रूप से खगड़िया निवासी धर्मवीर के ऊपर आरोप है कि उसने अवैध तरीके से हथियार तस्कर गिरोह से AK -47 केवल ₹50 हजार में खरीदा था. सूत्रों के मुताबिक धर्मवीर कुमार के तार भी हथियार तस्कर गिरोह से जुड़े हुए हैं. मुंगेर पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में और भी पुलिस के जवान शामिल हो सकते हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
शक्ति मिल गैंग रेप मामले की सुनवाई जनवरी से

शक्ति मिल गैंग रेप मामले की सुनवाई जनवरी से

मुंबई: मुंबई उच्च न्यायालय ने 2013 में शक्ति मिल परिसर में एक फोटो पत्रकार के साथ हुए कथित बलात्कार मामले में मौत की सजा दिए गए तीन लोगों की याचिका पर 14 जनवरी को सुनवाई रखी है। सुनवाई के लिए इस तिथि को मुकर्रर किए जाने का निर्णय न्यायाधीश बी.पी. धर्माधिकारी और सारंग कोतवाल ने राज्य सरकार और तीनों आरोपियों के वकीलों की सहमति के बाद रखा है। 2014 में सेशन कोर्ट ने पांच आरोपियों में से तीन को बलात्कार का दोषी पाया था और मौत की सजा सुनाई थी। इन तीनों ने इस फैसले को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में अपील की है। ये तीनों हैं: विजय जाधव, काशिम बंगाली और सलीम अंसारी। कोर्ट ने इन तीनों को आदतन बदमाश माना था। कोर्ट ने इन तीनों को शक्ति मिल परिसर में पहले भी एक अन्य महिला के साथ बलात्कार का दोषी पाया था। चौथे आरोपी सिराज खान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। पांचवां आरोपी नाबालिग था, जिसे सुधारग
मुंबई का पहला ई-टॉइलेट शुरू , मध्य रेलवे ने लगाया भारतीय रेल का पहला ई-टॉइलेट

मुंबई का पहला ई-टॉइलेट शुरू , मध्य रेलवे ने लगाया भारतीय रेल का पहला ई-टॉइलेट

मुंबई, दरवाजा खुलते ही स्वचालित फ्लश होने वाला शौचालय, पांच बार उपयोग के बाद स्वचालित तरीके से फ्लोर साफ हो जाएगा। इसमें कई अतिरिक्त इंटिग्रेटेड सिस्टम और सेंसर भी शामिल हैं। इस तरह की स्मार्ट सुविधाओं वाले टॉइलेट ट्रेन क्रमांक 11013 एलटीटी-कोयम्बटूर एक्सप्रेस ट्रेन के 3 एसी कोच में लगाए गए हैं। भारतीय रेलवे में पहली बार ऐसा प्रयोग होने जा रहा है। पायलेट प्रॉजेक्ट के रूप में इसे लगाया गया है, यात्रियों के फीडबैक के बाद अन्य ट्रेनों में लगाने का फैसला लिया जाएगा। ई-शौचालय इलेक्ट्रॉनिक रूप से कार्य करने वाले शौचालय हैं। इसमें फ्लशिंग को संचालित करना सरल होता है। शौचालय के दरवाजे के खुलने मात्र से शौचालय पैन स्वचालित रूप से फ्लश हो जाता है। एक बटन प्रेस करने मात्र से आसानी से फ्लशिंग सुनिश्चित करता है। प्रेशरराइज्ड फ्लशिंग टॉइलेट पैन में एकीकृत दबाव नोजल के माध्यम से सुनिश्चित की जाती है।
आरे कॉलोन स्थित कुएं में दो सहेलियों ने सेल्फी लीं, वॉट्सऐप पर डीपी लगाई और फिर कुएं में लगा दी छलांग, मौत

आरे कॉलोन स्थित कुएं में दो सहेलियों ने सेल्फी लीं, वॉट्सऐप पर डीपी लगाई और फिर कुएं में लगा दी छलांग, मौत

मुंबई, मुंबई के आरे कॉलोन स्थित कुएं में मंगलवार को 17 वर्षीय दो युवतियों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले दोनों सहेलियों ने कुएं के पास सेल्फी ली और इसे अपने वॉट्सऐप पर डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) बनाई। दोनों युवतियों के मोबाइल फोन, पायल, चप्पलें कुएं के बाहर मिली हैं। इससे पुलिस को संदेह है कि दोनों ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस को कोई भी सुइसाइड नोट नहीं मिला है। यह कुआं बीते दो वर्षों में छह लोगों की जान ले चुका है। मीनाक्षी और सोनाली आरे के आदिवासी इलाके में रहती थीं और दोनों सहेलियां थीं। दोनों के माता-पिता आजीविका के लिए चावल उगाने और बेचने का काम करते हैं। वे दोनों गोरेगांव स्थित एक जूनियर कॉलेज में पढ़ती थीं। मीनाक्षी कक्षा आठ में पढ़ती थी जबकि सोनाली ने आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और सिलाई का काम करने लगी थी। मंगलवार को दोनों ने अपने परिजनों को बिना बताए घर छोड़ दिया।
मां को पीट रहा था शराबी बाप, नाबालिग बेटों ने पीट-पीटकर मार डाला

मां को पीट रहा था शराबी बाप, नाबालिग बेटों ने पीट-पीटकर मार डाला

पंजाब के यमुनानगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नाबालिग बेटों ने ही अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला. मामला यहां के हवेली गांव का है, जहां नशे में धुत पिता ने जब अपनी पत्नी की पिटाई की तो गुस्से में बेटों ने ही पिता का कत्ल कर दिया. रविवार देर रात रणबीर सिंह जो कि पेश से मिस्त्री है शराब पीकर अपने घर पहुंचा था. घर पहुंचते ही उसने अपनी पत्नी के साथ रोजाना की तरह बहस शुरू कर दी. बाद में बहस हाथापाई में बदल गई और उसने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. नाबालिग बेटों को यह देखकर काफी गुस्सा आया तो उन्होंने मां को पिटाई से बचाने की कोशिश में पिता पर डंडों से धावा बोल दिया. बेटों के हमले के बावजूद पिता अपने पत्नी की पिटाई करता रहा. इस बीच बेटों ने डंडे से रणबीर के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका खून बहना शुरू हो गया. पिता जो जख्मी हालत में देखकर बेटे घबरा गए और मौके पर भाग खड़े हुए.
अमृतसर हमले पर केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर बोले- PAK को दिया जाएगा जवाब

अमृतसर हमले पर केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर बोले- PAK को दिया जाएगा जवाब

अमृतसर आतंकी हमले और सीमा पर लगातार सीजफायर उल्लंघन को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसकी करतूत का जवाब दिया जाएगा. बता दें कि खुफिया रिपोर्ट में अमृतसर आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की बाद सामने आई है. अमृतसर आतंकी हमले और पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री अहीर ने कहा कि अमृतसर में जो घटना हुई है, वह हमारे लिए चैलेंज है. हालांकि हम पाकिस्तान की हरकतों से अनजान भी नहीं है. उसको जवाब दिया जाएगा. इस हमले की जांच के लिए पंजाब सरकार भी काम कर रही है और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी इसमें राज्य सरकार को पूरा सहयोग देने की बात कह चुके हैं. उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसियां अमृतसर आतंकी हमले की जांच कर रही हैं. हम हर वारदात का जवाब देते हैं और आग
मुंबई उच्च न्यायालय ने पोर्ट ट्रस्ट के एक कर्मचारी का वेतन 2016 से इस कहाआधार पर रोकने के केंद्र के निर्णय पर आधार के कारण नहीं रोक सकते सैलरीः हाई कोर्ट

मुंबई उच्च न्यायालय ने पोर्ट ट्रस्ट के एक कर्मचारी का वेतन 2016 से इस कहाआधार पर रोकने के केंद्र के निर्णय पर आधार के कारण नहीं रोक सकते सैलरीः हाई कोर्ट

मुंबई, मुंबई उच्च न्यायालय ने पोर्ट ट्रस्ट के एक कर्मचारी का वेतन 2016 से इस आधार पर रोकने के केंद्र के निर्णय पर सोमवार को सवाल उठाया कि उसने अपना बैंक खाता आधार से नहीं जोड़ा था। न्यायाधीश ए.एस. ओक और एस.के. शिंदे की एक खंडपीठ रमेश पुराले की ओर से दायर एक अर्जी पर सुनवाई कर रही थी। पुराले मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में चार्जमैन के तौर पर कार्यरत हैं। पीठ ने कहा कि कर्मचारी का वेतन इस आधार पर नहीं रोका जा सकता कि वह अपना बैंक खाता आधार नंबर से जोड़ने में विफल रहा। पुराले ने केंद्रीय जहाजरानी मंत्रालय की ओर से उन्हें 2015 में जारी उस पत्र को चुनौती दी थी जिसमें उनसे कहा गया था कि वह अपने उस बैंक खाते को आधार कार्ड से जोड़े, जिसमें उनका वेतन डाला जाता है। उन्होंने ऐसा करने से इनकार करते हुए निजता के अपने मौलिक अधिकार का उल्लेख किया। जुलाई 2016 से उन्हें वेतन मिलना बंद हो गया, जिसके बाद उन्होंने उच्
पनवेल एमएनपी कर्मियों की अंगूठा नहीं, चेहरे से लगेगी हाजिरी

पनवेल एमएनपी कर्मियों की अंगूठा नहीं, चेहरे से लगेगी हाजिरी

नवी मुंबई, पनवेल एमएनपी ने अपने सभी एमएनपी कर्मियों की 'फेस-डिटेक्टर' जैसी अत्याधुनिक प्रणाली से हाजिरी लेनी शुरू कर दिया है। चेहरा पहचाने की तकनीक से युक्त यह प्रणाली भी अंगूठे का निशान लेने वाली बायोमेट्रिक प्रणाली का एक परिष्कृत रूप है। पनवेल एमएनपी के इस कदम से कामचोर और लेट-लतीफ एमएनपीकर्मियों पर लगाम लग गई है। इस प्रणाली के माध्यम से अब एमएनपी के विभागों में समस्त एमएनपीकर्मी समय से पहुंचेंगे और समय से काम करने के बाद अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जाएंगे। इससे एमएनपी का प्रशासनिक कामकाज भी तेजी से पूरा होगा। पनवेल एमएनपी ने अपने मुख्यालय, प्रभाग व विभाग कार्यालयों समेत कुल 21 स्थानों पर 'फेस-डिटेक्टर' मशीन लगा दी है। भविष्य में पनवेल एमएनपी अपने सभी कार्यस्थलों के लिए कुल 60 मशीन खरीदने वाली है। सूत्रों के अनुसार एमएनपी को एक मशीन करीब 19,000 रुपये में आ रही है। इस तरह कुल 60 मशीनों पर पन