Thursday, January 29metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई अधिकारी एम के सिन्हा द्वारा उच्चतम न्यायालय में दिए हलफनामे की पृष्ठभूमि में मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई अधिकारी एम के सिन्हा द्वारा उच्चतम न्यायालय में दिए हलफनामे की पृष्ठभूमि में मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई अधिकारी एम के सिन्हा द्वारा उच्चतम न्यायालय में दिए हलफनामे की पृष्ठभूमि में मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली में ''चौकीदार ही चोर'' नामक क्राइम थ्रिलर चल रहा है और लोकतंत्र रो रहा है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली में 'चौकीदार ही चोर' नामक एक क्राइम थ्रिलर चल रहा है। नए एपिसोड में सीबीआई के डीआईजी द्वारा एक मंत्री, एनएसए, कानून सचिव और कैबिनेट सचिव के खिलाफ गंभीर आरोप हैं।'' उन्होंने दावा किया, ''वहीं गुजरात से लाया उसका साथी करोड़ों वसूली उठा रहा है। अफ़सर थक गए हैं। भरोसे टूट गए हैं। लोकतंत्र रो रहा है।'' कांग्रेस ने सीबीआई के डीआईजी एम के सिन्हा द्वारा उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे में लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की स्वतंत्र जांच की सोमवार को मांग की थी और कहा था कि उनसे प्रधानमंत्
टाटा पावर सप्लाई के धारावी स्थित 110 केवी विद्युत संग्राहक केंद्र में तकनीकी खराबी

टाटा पावर सप्लाई के धारावी स्थित 110 केवी विद्युत संग्राहक केंद्र में तकनीकी खराबी

मुंबई, टाटा पावर सप्लाई के धारावी स्थित 110 केवी विद्युत संग्राहक केंद्र में तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को को शीतलादेवी और माहिम क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। तकनीकी खराबी के कारण शाम 4.56 बजे विद्युत संग्राहक केंद्र की तीन इकाइयों में खराबी आई। इस घटना के बाद बेस्ट की ओर से सप्लाई का नेटवर्क बदल कर 7 से 40 मिनट के भीतर अस्थाई तौर पर सप्लाई शुरू कर दी गई। इस समस्या के स्थाई निदान के लिए बेस्ट की और से टाटा पावर से बातचीत चल रही है।
दिल्ली के बीच अब 91 नहीं 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी राजधानी

दिल्ली के बीच अब 91 नहीं 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी राजधानी

मुंबई, दिल्ली-मुंबई के बीच राजधानी एक्सप्रेस की जल्दी ही गति बढ़ने वाली है। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। एक महीने पहले मुंबई से दिल्ली के बीच चलने वाली विशेष राजधानी एक्सप्रेस का पुश-पुल मोड में ट्रायल किया गया था। ट्रेन के दोनों छोर पर इंजन लगाकर इसे 130 किमी प्रतिघंटा की औसत रफ्तार से दौड़ाया गया था। परीक्षण सफल होने के बाद अब बोर्ड की ओर से पश्चिम रेलवे को तैयारी करने के लिए आदेश मिल चुके हैं। दो-तीन महीने में राजधानी एक्सप्रेस और भी अधिक रफ्तार से दौड़ने के लिए तैयार हो जाएगी। अभी राजधानी एक्सप्रेस की औसत स्पीड 91.2 किमी प्रति घंटा है, इसे अधिकतम 130 किमी/घंटा तक बढ़ाया जा सकेगा। बोर्ड से मिली स्वीकृति पिछले महीने पश्चिम रेलवे और रिसर्च एंड डिजाइन स्टैंडर्ड ऑर्गनाईजेशन (आरडीएसओ) द्वारा मिलकर किए गए ट्रायल के बाद रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी गई थी। आरडीएसओ ने बताया कि 6 नवंबर को
हंगामे, नारेबाजी और प्रदर्शन से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र

हंगामे, नारेबाजी और प्रदर्शन से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र

मुंबई, हंगामे, नारेबाजी और प्रदर्शन के साथ ही महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने अपने तीखे तेवर दिखाए। सरकार विरोधी नारेबाजी की। मराठा, मुस्लिम, धनगर आरक्षण का मामला गूंजा। किसानों को मदद देने की मांग के साथ प्रदर्शन हुआ। दोनों सदनों में कामकाज की शुरुआत वंदे मातरम से हुई। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान सरकार ने अध्यादेश को टेबल करने, पूरक मांग सदन रखने सहित अन्य कामकाज पूरा करने के बाद शोक प्रस्ताव पेश किया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी,आनंदराव नारायण राव देवकाते, वसंतराव राव धोत्रे, माधवराव जी गायकवाड, केशवराव आत्माराम पारधी, वासुदेव आनंदराव देशमुख, शिवाजीराव नारायण नागवडे, वैजनाथराव आकात, यादवराव भोयर आदि सदस्यों को दोनों सदनों में श्रद्धांजलि देकर सदन का कामकाज पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
मिलावटखोरों को होगी उम्र कैद

मिलावटखोरों को होगी उम्र कैद

मुंबई, मुनाफाखोरी के चक्कर में खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों की अब खैर नहीं। महाराष्ट्र सरकार नए मिलावट रोधी कानून में मिलावट का दोषी पाए जाने पर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान करने जा रही है। राज्य मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है। अब सरकार विधेयक लाने वाली है। राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं औषधि प्रशासन व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गिरीश बापट ने इसकी पुष्टि की। राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि अब खाद्य पदार्थो में या दवाइयों में मिलावट या नकली दवाई बेचने वालों को उम्र कैद की सजा होगी। इसके साथ ही जुर्माना भी लगेगा। फिलहाल मिलावट खोरों को छह महीने की सजा और महज एक हजार रुपये का जुर्माने का प्रावधान कानून में है। 6 महीने तक सजा होने की वजह से लोग पुलिस स्टेशन से ही जमानत ले लेते थे, लेकिन अब सभी मामलों में सत्र न्यायालय तक जाना होगा। बता दें कि आई
पटना में बेखौफ अपराधी, दो एटीएम काट कर 42 लाख रुपए लूटे

पटना में बेखौफ अपराधी, दो एटीएम काट कर 42 लाख रुपए लूटे

राजधानी पटना में अपराधियों ने शहर के 2 एटीएम पर धावा बोल दिया और उसे काट कर 42 लाख रुपए लूट लिए. अपराधियों ने तीसरी एटीएम मशीन को भी काट कर पैसे लूटने की कोशिश की मगर नाकाम रहे. इन तीनों घटनाओं में अपराधियों ने गैस कटर मशीन का इस्तेमाल किया. एक ही रात में तीन एटीएम पर हमले की घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं. पहली घटना राजधानी के बेउर मोड़ इलाके में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की है. यहां अपराधियों ने एटीएम मशीन काटकर तकरीबन 34 लाख रुपए लूट लिए. दूसरी घटना सगुना मोड़ इलाके की है जहां केनरा बैंक का एटीएम तोड़कर अपराधियों ने 8 लाख रुपए चुरा लिए. अपराधियों ने गोला रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक को भी निशाना बनाया. हालांकि किसी कारणवश यहां पैसे नहीं लूट सके और भाग गए. जिस यूनियन बैंक के एटीएम से 34 लाख रुपए लूटे गए, उसी एटीएम सेंटर पर पिछले साल मार्च में हमला कर अपराधियों ने 12 लाख रुप
आरोपी ग‍िरफ्तार, समधी के साथ मिलकर कलयुगी मां ने कराया बेटी का मर्डर

आरोपी ग‍िरफ्तार, समधी के साथ मिलकर कलयुगी मां ने कराया बेटी का मर्डर

नौ महीने में पेट में रखकर पालने वाली कलयुगी मां ने ही कुछ विवाद के कारण अपने समधी के साथ मिलकर बेटी की सुपारी देकर मर्डर करा दिया. मामला 15 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में स्थित राम वाटिका का है. 28 साल की संध्या अपने पति से विवाद के चलते अपने दो बच्चों के साथ अलग रह रही थी. बीते गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि संध्या की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने उस समय शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई थी. पुलिस ने तीन आरोप‍ियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया कि मर्डर किसी और नहीं बल्कि जिसके पेट से जन्म लिया उसी ने संध्या की जान ले ली. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस अधिकारियों की माने तो संध्या का अपने ससुराल वालों से कुछ विवाद चल रहा था, जिसको लेकर संध्या को उसकी मां, पति और संध्
महाराष्ट्र पुलिस ने भीमा-कोरेगांव मामले में नक्सल समर्थक कवि वरवर राव को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस ने भीमा-कोरेगांव मामले में नक्सल समर्थक कवि वरवर राव को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस ने भीमा-कोरेगांव मामले में नक्सल समर्थक वरवर राव को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को हैदराबाद हाईकोर्ट ने वरवर राव की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद उनकी यह गिरफ्तारी हुई है. महाराष्ट्र पुलिस वरवर राव को गिरफ्तार करने के बाद पुणे लेकर जा रही है. वरवर राव उन पांच लोगों में शामिल हैं, जिन पर नक्सलियों के साथ संबंध रखने और भीमा कोरेगांव हिंसा में शामिल होने के आरोप हैं. इससे पहले अगस्त में भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे पुलिस की अगुवाई में देशभर में छापेमारी हुई थी. इस दौरान वरवर राव समेत कई नक्सल समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और इनको नजरबंद रखने का निर्देश दिया था. इससे पहले इस साल के शुरुआत में पुणे पुलिस ने नक्सल नेता की ओर से लिखे गए एक कथित पत्र को जब्त किया था, जिसमें देश में विभिन्न नक्सल
मां ने अपने ही 2 बच्चों पर धारदार हथियार से किया वार, बेटी की मौत

मां ने अपने ही 2 बच्चों पर धारदार हथियार से किया वार, बेटी की मौत

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मां ने अपने ही बच्चों पर हमला कर द‍िया. दरअसल, यहां चौथी मंजिल पर रहने वाली मोहसीन ने सबसे पहले अपने दोनों बच्चों पर तेजधार हथियार से वार किया और फिर खुद पर भी वार कर लिया. इस वारदात में 3 साल की सना की मौत हो गई जबकि मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की जानकारी तब मिली जब पड़ोसियों को घर के अंदर घायल अवस्था में मोहसीन मिली जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के मुताबिक 25 साल की मां मोहसीन ने अपने डेढ़ साल के बेटे औऱ करीब तीन साल की बेटी पर चाकुओं से हमला किया. इसमें बेटी सना की मौत हो गई जबकि बेटा अनस गम्भीर रूप से घायल हो गया. मां की हालत नाजुक है. मां और बेटे का इलाज पास के ही मैक्स अस्पताल में चल रहा है. पड़ोसियों के मुताबिक, ये पर‍िवार हौज रानी में कई साल से रह रहा था. महिला का पति ड्राइवर है. घटना के वक्त पति अपने पिता के घर थे जो घटना स्थ
US में नाबालिग ने की बुजुर्ग भारतीय की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

US में नाबालिग ने की बुजुर्ग भारतीय की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अमेरिका में एक और भारतीय नागरिक की हत्या कर दी गई है. इस बार 16 साल के एक नाबालिग ने 61 वर्षीय भारतीय की उस समय गोली मारकर हत्या की जब वह दूसरे शहर के लिए रवाना होने जा रहे थे. अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य में 16 वर्षीय लड़के ने 61 वर्षीय भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी. 'द प्रेस अटालंटिक सिटी' ने खबर दी है कि वेंट्नोर शहर में सुनील एडला की उनके घर के बाहर गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुनील एडला तेलंगाना के मेडक जिले के रहने वाले थे. उन्हें उस समय गोली मारी गई जब वह रात 8 बजे न्यूजर्सी के वेंटनूर सिटी में अपने घर से अटलांटा सिटी के लिए निकल रहे थे. वह हॉस्पिटेलिटी उद्योग में नाइट ऑडिटर के रूप में कार्यरत थे. उन्हें इस महीने 2 महीने की लंबी छुट्टी लेकर अपनी मां का 95वां जन्मदिन मनाने और परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए भारत आना था. वह अटलांटिक काउंटी में बीते 30 बरस से रह र