देश की राजधानी दिल्ली में अपराधों का सिलसिला, घर में घुसकर बुजुर्ग महिला का गला रेता, सोफे पर मिली लाश
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वसंतकुंज में फैशन डिजाइनर की हत्या के बाद अब सरिता विहार इलाके में एक 73 साल की बुजुर्ग महिला सावित्री पांडे की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला की उन्हीं के घर में घुसकर हत्या कर दी गई. महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना के समय महिला के पति किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे, जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी की लाश घर में सोफे पर पड़ी हुई है.
जानकारी के मुताबिक महिला के पति ने घर पहुंचकर देखा कि किसी ने उनकी पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी है और लाश सोफे पर पड़ी हुई है. बुजुर्ग महिला के पति ने पुलिस को तुरंत पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. मौका-ए-वारदात पर पुलिस ने पहुंचने के बाद तफ्तीश की तो उन्हें पता चला कि हत्या लूट या चोरी के मकसद से नहीं की गई है. पुलिस का कह









