दवाओं की ऑनलाइन बिक्री को प्रभावित करने के लिए मेडिकल स्टोर और होलसेल दवा विक्रेताओं ने नया तरीका किया ईजाद
मुंबई : दवाओं की ऑनलाइन बिक्री को प्रभावित करने के लिए मेडिकल स्टोर और होलसेल दवा विक्रेताओं ने नया तरीका ईजाद किया है। इसके तहत पहले मेडिकल स्टोर वाले दवाओं का ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस कर रहे हैं और डिलिवरी के वक्त दवा लेने से मना कर रहे हैं। मेडिकल स्टोर से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसा वह ई-फार्मेसी का विरोध करने के लिए कर रहे हैं।
ऑल फूड ऐंड ड्रग लाइसेंस होल्डर्स फाउंडेशन (एफडीएलएचएफ) के अध्यक्ष अभय पांडेय ने कहा कि ई-फार्मेसी को लेकर देश में अभी कोई भी कानून नहीं है। बावजूद इसके धड़ल्ले से दवाइयां ऑनलाइन बेची जा रही हैं। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री को रोकने के लिए हम एफडीए से लेकर कोर्ट तक का दरवाजा बढ़ गया है मामला
ई-फार्मेसी ‘मेडलाइफ’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुषार कुमार ने कहा कि यूं तो ऑर्डर प्लेस करने के बाद इसे कैंसिल करना लंबे समय से होता आ रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसमें बढ़ोत








