Thursday, January 29metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

बीवी को मनाने गया था, साले-ससुर ने मार डाला

बीवी को मनाने गया था, साले-ससुर ने मार डाला

मुंबई, पत्नी को मनाने ससुराल जाना ३३ वर्षीय युवक के लिए जानलेवा सिद्ध हुआ। गुस्साए ससुरालवालों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। बता दें कि सांताक्रुज-पूर्व स्थित गांवदेवी इलाके में रहनेवाले श्रीधर हरिजन का उसी बस्ती में स्थित मदर टेरेसा चॉल में रहनेवनाली राजेश्वरी से प्रेम विवाह हुआ था। एक बेटे व दो बेटियों के जन्म के बाद पति-पत्नी में तकरार शुरू हो गई। तीन महीने पहले श्रीधर से हुई ऐसी ही तकरार से नाराज होकर राजेश्वरी अपने मायके चली गई। राजेश्वरी १४ वर्षीय बेटे तथा १३ व ५ वर्षीय बेटी को भी अपने साथ ले गई थी। मूलरूप से तमिलनाडु का निवासी श्रीधर इसके बाद कुछ दिन के लिए गांव चला गया था। गांव से लौटने के बाद वह सोमवार को बच्चों से मिलने व पत्नी को मनाने के लिए ससुराल गया था लेकिन वहां ससुरालवालों ने श्रीधर को पत्नी और बच्चों से मिलने नहीं दिया। इस बात पर उनके बीच झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में ससुराल
आयुक्त जायसवाल ने लिया निर्णय,रु५०० करोड़ के लिए अभय योजना बंद

आयुक्त जायसवाल ने लिया निर्णय,रु५०० करोड़ के लिए अभय योजना बंद

ठाणे, संपत्ति कर और पानी बिल की वसूली के लिए ठाणे मनपा आयुक्त ने कुल ५०० करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य रखा है। साथ ही अभय योजना को खत्म करने तथा अधिक कर वसूली के लिए कठोर कार्रवाई का निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है। बता दें कि मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल ने मंगलवार को यूआर सिटी में संपत्ति कर और पानी बिल सहित अन्य विषयों के संदर्भ में एक बैठक बुलाई थी, जिसमें आयुक्त जायसवाल ने संपत्ति कर विभाग और जलापूर्ति विभाग को कर वसूली में गति लाने का निर्देश देते हुए कहा कि संपत्ति कर और पानी बिल की वसूली का ८४ फीसदी अर्थात ५०० करोड़ रुपए की वसूली दिसंबर माह के अंत तक हो जानी चाहिए। अब तक मनपा द्वारा संपत्ति कर की वसूली पर नजर डाली जाए तो करीब ३०२ करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है जो कि निर्धारित लक्ष्य से ५० फीसदी से अधिक है। साथ ही ठाणे में करीब ४.७५ लाख टैक्सधारकों में से २.६६ लाख ग्राहक
१९ वर्षीय युवती ६ हजार रुपए के लिए रचा, अपहरण का नाटक

१९ वर्षीय युवती ६ हजार रुपए के लिए रचा, अपहरण का नाटक

मुंब्रा, पड़ोसी से ६ हजार रुपए का कर्ज लेकर फरार हुई युवती ने अपने अपहरण का ऐसा नाटक रचा कि उसके परिजनों के साथ-साथ पुलिसवालों की भी नींद हराम हो गई। फिलहाल पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कौसा अलमास कॉलोनी स्थित मकसूद नगर निवासी १९ वर्षीय युवती नुरुल निशा ने अपने पड़ोसी से ६,००० रुपए कर्ज लिया था। इस बात को अपने परिजनों से छुपाने के लिए वह अपने एक दोस्त की मदद से फरार हो गई। युवती के बाप इमामुल हक अंसारी की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान युवती ने अपने परिजनों तथा दोस्तों को फोन कर बताया कि तीन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है और विरार रेलवे स्टेशन के बाथरूम में बंद करके रखा है। यह सूचना मिलते ही मुंब्रा पुलिस ने विरार रेलवे पुलिस को इसकी जानकारी दी। विरार रेलवे पुलिस ने पूरे रेलवे स्टेशन से लेकर आस-पास के सभ
कल्याण और शहाड के बीच पटरियां टूटीं

कल्याण और शहाड के बीच पटरियां टूटीं

ठाणे, ठंड का मौसम शुरू हो चुका है। ठंड के मौसम के कारण पटरियों के टूटने और दरार पड़ने के मामले सामने आते रहते हैं। रेलवे द्वारा सही तरह से देखभाल न हो पाने के कारण यात्रियों को दुर्घटना का डर सताने लगा है। इसी प्रकार कल सुबह अचानक कल्याण और शहाड के बीच पटरियों में दरार आने का मामला सामने आया, जिस वजह से मध्य रेलवे की सेवाएं देरी से चलीं और यात्री देर से ऑफिस पहुंचे। बता दें कि ठंडी के मौसम में पटरियां नम हो जाती हैं, जिसके कारण अधिक भार पड़ने के चलते और पटरियों के नीचे बिछाई गई गिट्टी के चलते पटरियों के टूटने की संभावना अधिक होती है। इसी कड़ी में मंगलवार को सुबह ७ बजकर १५ मिनट पर शहाड और कल्याण के बीच पटरियों के टूटने की घटना घटी, जिसके चलते मध्य रेलवे की सेवाएं ३५ से ४५ मिनट देरी से चल रही थीं। कसारा से कांजुरमार्ग तक रोजाना यात्रा करनेवाले दीपक जाधव ने बताया कि रेलवे अपना काम ठीक तरीके से
2011-12 के टैक्स मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट राजी

2011-12 के टैक्स मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट राजी

नई दिल्ली : 2011-12 के टैक्स मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया। राहुल गांधी, सोनिया गांधी और ऑस्कर फर्नांडिस की अर्जी पर कोर्ट 4 दिसंबर को अंतिम दलीलें सुनेगा। इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, नेताओं ने उस दौरान टैक्स देनदारी में छिपाया कि वे यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर थे। मसलन तब राहुल गांधी की आय 154 करोड़ होती, न कि 68 लाख। हाई कोर्ट ने डिपार्टमेंट को फिर से असेसमेंट की इजाजत दी थी। राहुल और सोनिया ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें 2011-12 के लिए उनके कर आकलन को दोबारा खोलने के मामले में उन्हें राहत देने से मना कर दिया गया था।
महाराष्ट्र सरकार ने मंदी की मार झेल रहे बिल्डरों को बड़ी दी राहत

महाराष्ट्र सरकार ने मंदी की मार झेल रहे बिल्डरों को बड़ी दी राहत

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने मंदी की मार झेल रहे बिल्डरों को बड़ी राहत दी है। रेजिडेंशल और कर्मशल दोनों तरह के प्रॉजेक्ट में फंजिबिल और प्रीमियम एफएसआई की लागत घटा दी गई है। इसके अलावा सस्ते घरों का एरिया न्यूनतम 300 वर्ग फीट करने की भी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई। आंतरिक दीवार, रोड चौड़ीकरण के नियम भी आसान कर दिए गए। मंगलवार को इस संदर्भ में सूचना जारी हुई। बिल्डरों को फायदा: बिल्डरों को रेजिडेंशल बिल्डिंगों के लिए फंजिबल एफएसआई अब 60 प्रतिशत की बजाय 50 प्रतिशत और प्रीमियम एफएसआई भी घटाकर रेडी रेकनर रेट के 50 प्रतिशत के आधार पर दी जाएगी। ऑफिसों के अंदर अंदरूनी दीवार बनाकर पूरी दीवार तक केबिन बनाई जा सकती है। आर्किटेक्ट शिरीष सुखातमे ने कहा कि कमर्शल बिल्डिंगों के निर्माण को इससे काफी राहत मिलेगी। किसी सोसायटी से रोड का हिस्सा पास होने पर अब तक उसे बतौर मुआवजा प्रभावित एरिया का टीडीआर ही मिलत
अंधविश्वास का जाल: दो राज्यों में तीन लोगों की हत्या

अंधविश्वास का जाल: दो राज्यों में तीन लोगों की हत्या

अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र आए दिन लोगों की मौत की सबब बन जाता है. लाख कोशिशों के बावजूद भी लोग इसके प्रति जागरुक नहीं होते. ताजा घटना में देश के दो राज्यों में इसी वजह से तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. झारखंड में जहां एक प्रधान ने अपनी सास को डायन बताकर मार डाला, वहीं महाराष्ट्र के पुणे में एक बुजुर्ग दंपति की तंत्र-मंत्र के शक में हत्या कर दी गई. सास को डायन बताकर किया कत्ल पहला मामला झारखंड के जमशेदपुर जिले का है. जहां कुरुलिया गांव के रंजीत प्रधान ने रिश्ते में उसकी सास लगने वाली 50 वर्षीय मनुप्यारी देवी को डायन बताया और फिर लाठी-डंडे से इतना पीटा कि वो अधमरी हो गई. उसका गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ उसने बदहवास हो चुकी अपनी सास पर तेजधार हथियार से हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात के वक्त महिला खेत में धान काट रही थी. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात में रंजीत के साथ उसका
कैमरे में कैद हुआ छात्र नेता का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

कैमरे में कैद हुआ छात्र नेता का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में एक छात्र नेता की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में पीछे से एक शख्स साफ गोली मारता हुआ कैमरे में कैद हुआ है. गोली मारने के बाद शख्स फौरन वहां से भाग जाता है. दरअसल जिसकी हत्या हुई उस पर 25 हज़ार का इनाम था. जबकि इस मामले में पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी मुख्य आरोपी और छात्र संघ के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि आरोपी लगातार होने वाली बेइज्जती से परेशान था इसलिए उसने कत्ल करने का फैसला कर लिया.
मां ने 1000 रुपए में किया नाबालिग बेटी की इज्जत का सौदा, कराया गैंगरेप!

मां ने 1000 रुपए में किया नाबालिग बेटी की इज्जत का सौदा, कराया गैंगरेप!

हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में एक बेरहम मां की दरिंदगी का मामला सामने आया है. 15 साल की नाबालिग बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी मां ने 1000 रुपए में कथित तौर पर उसका गैंगरेप करवाया है. पीड़िता के मुताबिक मामला लगभग डेढ़ महीने पुराना है, जब उसकी मां उसे लेकर एक मंदिर में गई थी. मंदिर के बाहर एक युवक मोटरसाइकल पर उनका इंतजार कर रहा था. मां ने पीड़िता को यह कहकर उस युवक के साथ भेज दिया कि वह उसे एक शादी समारोह में ले जाएगा. लेकिन आरोपी पीड़िता को शादी समारोह में ले जाने के बजाय एक सुनसान जर्जर मकान में लेकर गया जहां बहुत कम रोशनी थी और एक चारपाई पड़ी थी. उस सुनसान मकान में तीन और युवक मौजूद थे. पीड़िता के मुताबिक चारों आरोपियों ने बारी बारी से उसका जबरन बलात्कार किया. इस दौरान पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छूटने की काफी कोशिश रही. पीड़िता के मुताबिक जो आरोपी उसे मंदिर से
अब आसानी से मिटाए जा सकेंगे पान के दाग, छात्राओं ने खोजा तरीका

अब आसानी से मिटाए जा सकेंगे पान के दाग, छात्राओं ने खोजा तरीका

मुंबई, पान के दाग को मिटाना आसान नहीं है, लेकिन रुईया महाविद्यालय के युवा शोधकर्ताओं ने इसे आसान कर दिया है। छात्रों ने जैविक संश्लेषण के आधार पर पर्यावरणपूरक तरीका खोज लिया है। महाविद्यालय की डॉ. मयूरी रेगे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को खुद इसकी जानकारी दी। टीम का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान से उन्हें इस तरह के शोध के लिए प्रेरणा मिली। पान के दाग है शहर के कलंक अस्पताल, सरकारी कार्यालय, ऐतिहासिक स्थल, स्मारक और सार्वजनिक इमारतों में पान के दाग आसानी से दिख जाते हैं। मुंबई शहर में मध्य और पश्चिम रेलवे को अपने उपनगरीय रेलवे स्टेशनों की इमारतों और लोकल के डिब्बों में पान के दाग को साफ करने के लिए हर महीने करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। नई इजात से ये दाग छूट जाएंगे। शोध परियोजना में ऐश्वर्या राजूरकर, अंजली वैद्य, कोमल परब, निष्ठा पांगे, मैथिली सावंत, मीताली पाटील, सानिका आंबरे