मध्य रेलवे के चौथे कॉरिडोर की शुरुआत के साथ ही कई स्टेशनों पर अन्य यात्री सुविधाओं में भी वृद्धि
मुंबई, रविवार को मध्य रेलवे के चौथे कॉरिडोर की शुरुआत के साथ ही कई स्टेशनों पर अन्य यात्री सुविधाओं में भी वृद्धि की गई है। इनमें पनवेल-पेन के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत से लेकर 23 स्टेशनों पर 41 एस्केलेटर शुरू करने जैसी सुविधाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में रविवार को खारकोपर स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में मुंबई उपनगरीय सेवा का चौथा कॉरिडोर ‘नेरुल-सीवुड्स दारावे / बेलापुर-खारकोपर (चरण I) नई लाइन, ‘पनवेल-पेन’ विद्युतीकरण काम का उद्घाटन और ‘बेलापुर / नेरूल - खारकोपर’ पर ईएमयू सेवा और ‘वसई रोड-दिवा-पनवेल-पेन’ पर मेमू सेवा की शुरुआत की गई।
परेल क्षेत्र देशभर से आने वाले मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए प्रसिद्ध है। यहां टाटा स्मारक अस्पताल (कैंसर उपचार के लिए), केईएम अस्पताल, वाडिया हॉस्पिटल (बच्चों के लिए), ग्









