Thursday, January 29metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

मध्य रेलवे के चौथे कॉरिडोर की शुरुआत के साथ ही कई स्टेशनों पर अन्य यात्री सुविधाओं में भी वृद्धि

मध्य रेलवे के चौथे कॉरिडोर की शुरुआत के साथ ही कई स्टेशनों पर अन्य यात्री सुविधाओं में भी वृद्धि

मुंबई, रविवार को मध्य रेलवे के चौथे कॉरिडोर की शुरुआत के साथ ही कई स्टेशनों पर अन्य यात्री सुविधाओं में भी वृद्धि की गई है। इनमें पनवेल-पेन के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत से लेकर 23 स्टेशनों पर 41 एस्केलेटर शुरू करने जैसी सुविधाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में रविवार को खारकोपर स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में मुंबई उपनगरीय सेवा का चौथा कॉरिडोर ‘नेरुल-सीवुड्स दारावे / बेलापुर-खारकोपर (चरण I) नई लाइन, ‘पनवेल-पेन’ विद्युतीकरण काम का उद्घाटन और ‘बेलापुर / नेरूल - खारकोपर’ पर ईएमयू सेवा और ‘वसई रोड-दिवा-पनवेल-पेन’ पर मेमू सेवा की शुरुआत की गई। परेल क्षेत्र देशभर से आने वाले मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए प्रसिद्ध है। यहां टाटा स्मारक अस्पताल (कैंसर उपचार के लिए), केईएम अस्पताल, वाडिया हॉस्पिटल (बच्चों के लिए), ग्
रेलवे की अनुमति का इंतजार, अंधेरी सबवे में नहीं अटकेगी ‘गाड़ी’

रेलवे की अनुमति का इंतजार, अंधेरी सबवे में नहीं अटकेगी ‘गाड़ी’

मुंबई, मॉनसून के दौरान अंधेरी, खार सबवे में पानी भरने की समस्या आम है। लेकिन अंधेरी सबवे को जल्द ही इससे राहत मिल सकती है। बीएमसी ने बॉक्स ड्रेन बनाकर इस समस्या का समाधान निकालने का फैसला किया है। इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस प्रॉजेक्ट को दो हिस्सों में बाटां गया है। एक हिस्सा रेलवे के बाहर का, जबकि दूसरा रेलवे ट्रैक के नीचे का है। बाहरी हिस्से का काम शुरू कर दिया गया है, जबकि रेलवे के हिस्से वाले काम के लिए अनुमति का इंतजार है। 2020 तक इसके तैयार हो जाने पर इस सबवे का उपयोग करने वालों को काफी राहत मिलेगी। मिलन सबवे के बाद दूसरी ‘राहत’ कुछ सालों पहले तक पश्चिम उपनगर में स्थित सभी सबवे में पानी की समस्या आम थी। मिलन सबवे में तो कई फीट पानी भर जाता था, जिससे हमेशा ही प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े होते थे। मिलन सबवे के ऊपर कुछ साल पहले फ्लाइओवर बन जाने के बाद अब पानी न भरने
पहले बाल ठाकरे स्मारक बनाओ, फिर राम मंदिर, शिवसेना पर वीएचपी का वार

पहले बाल ठाकरे स्मारक बनाओ, फिर राम मंदिर, शिवसेना पर वीएचपी का वार

मुंबई, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने राम मंदिर को लेकर शिवसेना पर जुबानी हमला बोला। वीएचपी ने कहा कि शिवसेना पहले मुंबई में बाल ठाकरे का स्मारक बनवाए, फिर अयोध्या में राम मंदिर बनाने के बारे में सोचे। वीएचपी से पहले एनसीपी नेता अजित पवार ने भी इसी तरह का बयान जारी किया था, जिस पर शिवसेना ने पवार को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। रविवार को वीएचपी ने रुग्ण सेवा सदन में अपना स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश विष्णु कोकजे ने उद्धव के 25 नवंबर के अयोध्या दौरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना ही चाहिए। इसमें कोई दोराय नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना राम मंदिर मुद्दे को हाइजैक करना चाहती है। कोकजे ने कहा कि दरअसल, अयोध्या में शिवसेना 25 नवंबर को शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। इसके अलावा और कुछ नहीं है, वरना शिवसेना को इस सा
रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाला गैंग STF की गिरफ्त में

रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाला गैंग STF की गिरफ्त में

रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑनलाइन परीक्षा को पास कराने का ठेका लेने वाला गैंग यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में, गैंग का सरगना संजीत समेत 3 ठेकेदार व 3 सॉल्वर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार. उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा ग्रुप-डी की ऑनलाइन परीक्षा को पास कराने वाला गैंग है. इसमें एक सरगना समेत 3 ठेकेदार व तीन सॉल्वर को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है. वहीं, इसमें सुमित नाम का आरोपी स्पोर्ट्स कोटे से रेलवे में भर्ती हुआ था और ये रेसलिंग में नेशनल लेवल पर बतौर जूनियर खिलाड़ी खेल चुका है. ये सातों अभियुक्त बड़े ही शातिर किस्म के ठग और फ्रॉड है. दरअसल, यूपी एसटीएफ की नोएडा टीम ने मुखबिर की सूचना पर नोएडा सेक्टर 62 से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि रेलवे बोर्ड में चल रही ग्रुप-डी की ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर की सहायता पास कराने वाले गैंग ह
गरीब और अनाथ की मदद के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पुलिस गिरफ्त में

गरीब और अनाथ की मदद के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पुलिस गिरफ्त में

उत्तर प्रदेश के नोएडा थाना 20 पुलिस और साइबर सेल टीम के हाथ ऐसा ही एक गैंग लगा है जो फर्जी एनजीओ और फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को बैंकों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी किया करते थे. पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 5 महिलाएं , 8 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. वहीँ, ये लोग मीडिया कर्मी बनकर लोगों पर रौब जमाकर अपना काम निकालते थे. पुलिस को इनके पास से 12 मोबाइल, 8 एटीएम, प्रेस आई कार्ड, लैपटॉप समेत 16 लाख 31 हजार रुपये बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने कार्यवाही पूरी कर इन सभी को जेल भेज दिया है. वहीं, इनके 2 साथी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. बैंकों में नौकरी दिलाने का सपना द‍िखाकर करते थे ठगी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर नोएडा के सेक्टर 2 के डी-42 के ग्राउंड फ्लोर से वी केयर फाउंडेशन नाम का फर्जी एनजीओ चलाने वाले विकास गोस्वामी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ऑन
पेड़ से लटकी मिली ऑस्ट्रेलियाई टूरिस्ट की लाश, पुलिस ने बताया सुसाइड

पेड़ से लटकी मिली ऑस्ट्रेलियाई टूरिस्ट की लाश, पुलिस ने बताया सुसाइड

बिहार में गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र से शनिवार को एक बगीचे से एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का शव बरामद किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टूरिस्ट का शव एक पेड़ से लटका हुआ था. बिहार पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है. गया के पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने शनिवार को राजापुर गांव के निकट बागीचे से ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का पेड़ से लटका शव बरामद किया. पुलिस का दावा है कि शव के पास से डायरी और एक नोट मिला है, जिससे पता चलता है कि व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला था, जिसकी पहचान जॉन एलेन के रूप में की गई है. कुछ दिन पहले ही वह बोधगया घूमने आया था. अनिल कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस प्रत्येक एंगल से पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पटना से फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम को भी बुलाया गया है. शव को पोस्ट
घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया MHADA इंजिनियर

घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया MHADA इंजिनियर

मुंबई, महाराष्ट्र हाउसिंग ऐंड एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) के एग्जिक्युटिव इंजिनियर को ऐंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोप है कि एग्जिक्युटिव इंजिनियर ने ठेकेदार की बकाया रकम देने के एवज में 20 हजार रुपये घूस की मांग की थी। एग्जिक्युटिव इंजिनियर सूर्यकांत शांकराव देशमुख (55) चंदनवाड़ी में सी डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने बताया, 'शिकायतकर्ता म्हाडा कॉन्ट्रैक्टर है, जो कि भांडुप में सोनापुर स्थित एमएसएस लेन की इमारत में मरम्मत का काम करा रहा था। म्हाडा को ठेकेदार का 8 लाख रुपये का बकाया बिल चुकाना था। देशमुख ने इसके एवज 2 फीसदी कमिशन की मांग की, जो कि तकरीबन 16 हजार रुपये था और विजिलेंस डिपार्टमेंट के लिए 5 हजार की मांग की गई। अधिकारी ने बताया, 'कुल रकम 21 हजार थी लेकिन स
12 दिनों की हड़ताल के बाद सड़कों पर लौटीं ओला-उबर

12 दिनों की हड़ताल के बाद सड़कों पर लौटीं ओला-उबर

मुंबई, ओला-उबर ड्राइवरों ने 12 दिनों बाद अपनी हड़ताल को शुक्रवार रात खत्म कर दिया। यही नहीं, कुछ हिस्सों में रात में ही कैब का संचालन शुरू हो गया। ऐप बेस्ड तकरीबन 70 हजार कैब शनिवार सुबह से ही सड़कों पर नजर आने लगीं। यूनियन का कहना है कि उन्होंने ऐग्रिगेटर को दो हफ्तों का अल्टिमेटम दिया है कि वह उनकी मांगों को मान लें वरना 15 नवंबर से वे फिर हड़ताल पर चले जाएंगे। यूनियर लीडर सचिन अहिर ने कहा, 'हमारी मांग है कि किराए को ईंधन में होने वाली बढोतरी से जोड़ा जाए।' बता दें कि ट्रांसपोर्ट मंत्री दिवाकर राउते द्वारा मामले में दखल दिए जाने के साथ ही स्टेकहोल्डर्स से इस मुद्दे पर बातचीत करने के आश्वासन के बाद शुक्रवार रात हड़ताल खत्म हुई। उन्होंने कहा, 'मेरा प्रयास है कि दिवाली के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।' ओला, उबर के अधिकारियों का कहना है कि कंपनियां ड्राइवर
उद्धव ने RSS से कहा, अगर राममंदिर के लिए आंदोलन की जरूरत है तो सरकार क्यों नहीं गिरा देते

उद्धव ने RSS से कहा, अगर राममंदिर के लिए आंदोलन की जरूरत है तो सरकार क्यों नहीं गिरा देते

मुंबई, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि अगर आरएसएस को लगता है कि अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए किसी आंदोलन की जरूरत है तो उसे नरेंद्र मोदी सरकार गिरा देना चाहिए। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए वह इस मुद्दे पर कोई आंदोलन छेड़ने में नहीं हिचकिचाएगा। सेना मुख्यालय में मीडिया के साथ बात करते हुए ठाकरे ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने आरएसएस के समूचे अजेंडे को नजरअंदाज किया है। शिवसेना के प्रमुख ने कहा, 'मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद राम मंदिर का मुद्दा दरकिनार कर दिया गया। जब शिवसेना ने मुद्दा उठाया और मंदिर निर्माण पर जोर देने का फैसला किया तो आरएसएस अब इस मांग पर जोर देने के लिए आंदोलन की जरूरत महसूस कर रहा है।' ठाकरे ने कहा, 'एक मजबूत सरकार होने के बावजूद अगर आप (आरएसएस) किसी आंदोलन की जरूरत महसूस करते हैं त
हाशिमपुर नरसंहार: शर्मसार इंसानियत, सहमा हुआ इंसाफ

हाशिमपुर नरसंहार: शर्मसार इंसानियत, सहमा हुआ इंसाफ

मेरठ का हाशिमपुरा नरसंहार देश की आजादी के बाद हिरासत में मौत का सबसे बड़ा मामला है. इस नरसंहार के पीड़ितों और उनकी पैरवी करने वाले वकीलों और सिविल सोसाइटी के लोगों का कहना है कि प्रदेश और देश के वरिष्ठ अधिकारियों के इशारे के बिना इतना बड़ा नरसंहार नहीं हो सकता. वर्ष 2012 में हमारी टीम ने हाशिमपुरा कांड के पीड़ितों, उनके परिवारों और इस मामले पर नजर रखने वालों की राय जानी थी. पेश है उस रिपोर्ट के कुछ अंश. बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी इसके लिए तत्कालीन गृह राज्यमंत्री पी. चिदंबरम को दोषी मानते हैं. स्वामी का आरोप है, ''चिदंबरम ने 18 मई, 1987 को मेरठ कलेक्टरेट में आला अधिकारियों की बैठक की थी. उसी बैठक में उन्होंने कहा था, 'उन्हें सबक सिखाओ. आखिर सरकार की ताकत क्या है? 40-50 नौजवानों को उठाकर मार दो.' उस बैठक में मोहसिना किदवई शामिल नहीं थीं.'' किदवई मेरठ की सांसद और तत्कालीन