पुलिस लाइन से चोरी हुई पटना ASP की गाड़ी, पुलिस पता लगाने में विफल
पटना पुलिस की गाड़ी चोरी हो गई लेकिन पुलिस अभी तक उस गाड़ी का और चुराने वाले का कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है. दरअसल, पटना के सचिवालय थाना स्थित स्पेशल ब्रांच के एएसपी की गाड़ी चोरी हो गई. लेकिन पुलिस अपने हाकिम की गाड़ी भी नहीं ढूंढ पायी है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होना लाजमी है.
स्पेशल ब्रांच के एएसपी प्रणव कुमार प्रवीण की सरकारी गाड़ी 8 अक्टूबर की देर रात सचिवालय थाने के बगल में मौजूद पुलिस लाइन से चोरी हो गई थी. जानकारी के मुताबिक BR-1PA- 6083 नंबर की टाटा सूमो गोल्ड चोरी हुई थी. एएसपी की गाड़ी चोरी होने के बाद सचिवालय पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे थे. आनन-फानन में एएसपी साहब की गाड़ी की तलाशी शुरू की. अपनी भद्द पीटते देख अधिकारी पूरे मामले में गोपनीयता बरतते रहे.
पुलिस की कोशिश थी कि बिना मामला दर्ज हुए ही गाड़ी बरामद कर ली जाए, लेकिन सारे प्रयास बेकार साबित हुए. गाड़ी









