Thursday, January 29metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

पुलिस लाइन से चोरी हुई पटना ASP की गाड़ी, पुलिस पता लगाने में विफल

पुलिस लाइन से चोरी हुई पटना ASP की गाड़ी, पुलिस पता लगाने में विफल

पटना पुलिस की गाड़ी चोरी हो गई लेकिन पुलिस अभी तक उस गाड़ी का और चुराने वाले का कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है. दरअसल, पटना के सचिवालय थाना स्थित स्पेशल ब्रांच के एएसपी की गाड़ी चोरी हो गई. लेकिन पुलिस अपने हाकिम की गाड़ी भी नहीं ढूंढ पायी है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होना लाजमी है. स्पेशल ब्रांच के एएसपी प्रणव कुमार प्रवीण की सरकारी गाड़ी 8 अक्टूबर की देर रात सचिवालय थाने के बगल में मौजूद पुलिस लाइन से चोरी हो गई थी. जानकारी के मुताबिक BR-1PA- 6083 नंबर की टाटा सूमो गोल्ड चोरी हुई थी. एएसपी की गाड़ी चोरी होने के बाद सचिवालय पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे थे. आनन-फानन में एएसपी साहब की गाड़ी की तलाशी शुरू की. अपनी भद्द पीटते देख अधिकारी पूरे मामले में गोपनीयता बरतते रहे. पुलिस की कोशिश थी कि बिना मामला दर्ज हुए ही गाड़ी बरामद कर ली जाए, लेकिन सारे प्रयास बेकार साबित हुए. गाड़ी
फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, डेढ़ दर्जन गिरफ्तार, मालिक, मैनेजर सहित 5 फरार

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, डेढ़ दर्जन गिरफ्तार, मालिक, मैनेजर सहित 5 फरार

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा थाना 20 पुलिस और साइबर सेल की सयुंक्त टीम ने नोएडा सेक्टर 06 बी-31 करियर बिल्डर सर्विस के नाम से चल रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. ये बैंकों और बड़ी-बड़ी कम्पनी के फर्जी जॉब ऑफर लेटर तैयार कर ई-मेल से भेजकर लोगों से अपने खातों में 1500-15000 डलवा लेते थे और खाते में पैसा आने के बाद उसे कॉल करना और रिसीव करना बंद कर देते थे. पुलिस ने मौके से कॉल सेंटर में काम करने वाले डेढ़ दर्जन कर्मचारी गिरफ्तार कर लिए हैं जबकि इसे चलाने वाला चन्दन झा मालिक, अंकुर मैनेजर, व चिंटू, दीपक, सलाउद्दीन सहायक मैनेजर फरार हैं. पुलिस ने इनके पास से 30 मोबाइल, 5 कम्प्यूटर, एक प्रिंटर, 2 आधार व एक पैन कार्ड बरामद किया है. थाना 20 पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर नोएडा सेक्टर 06 बी-31 स्थित थर्ड फ्लोर पर चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा और डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. ज
शिवसेना-भाजपा में जल्द ही सीटों पर बात

शिवसेना-भाजपा में जल्द ही सीटों पर बात

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा दोनों ही चुनाव शिवसेना के साथ मिलकर लड़ने के लिए भाजपा तैयार है। भाजपा चाहती है कि कांग्रेस-राकांपा महागठबंधन के सामने दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ें, वरना दोनों को नुकसान होगा। दरअसल, शिवसेना को विधानसभा के चुनावों में ज्यादा दिलचस्पी है। वह चाहती है कि भाजपा को गठबंधन करना है, तो दोनों चुनावों के लिए गठबंधन करे। जबकि भाजपा चाहती है कि पहले लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए शिवसेना लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन करे। सहमी है भाजपा: असल में राज्य में अब भाजपा के खिलाफ माहौल बनने लगा है और इस बात को वह भांप गई है। इसीलिए वह चाहती है कि किसी भी सूरत में वह शिवसेना को साथ लेकर ही चुनाव लड़े। इस संबंध में जल्द ही भाजपा के नेता शिवसेना के नेताओं से मिलेंगे। हिंदुत्व की दुहाई: शिवसेना को अपने साथ लाने के लिए भाजपा हिंदुत्व की दुहाई दे रही है। भाजपा के एक न
जनहित से नहीं करेंगे समझौता, िवत्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक से कहा

जनहित से नहीं करेंगे समझौता, िवत्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक से कहा

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के साथ रिश्ते खराब होने के बीच सरकार ने कहा है कि वह केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता का सम्मान करती है, लेकिन केंद्रीय बैंक को कुछ शर्तें भी माननी होंगी। सरकार ने कहा कि वह जनहित और अर्थव्यवस्था से जुड़े मामले आरबीआई के सामने उठाती रहेगी। गवर्नर उर्जित पटेल के भविष्य को लेकर लग रही अटकलों के बीच केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा है, ‘आरबीआई कानून के दायरे में रिजर्व बैंक की स्वायत्तता जरूरी है और इसका सम्मान भी किया जाता रहा है। सरकार और रिजर्व बैंक जनहित और भारतीय अर्थव्यवस्था की जरूरतों को ध्यान में रखकर काम करते हैं।’ इससे केंद्र ने यह संकेत दिया है कि वह रिजर्व बैंक के साथ रिश्तों में जनहित और अर्थव्यवस्था से समझौता नहीं करेगा। इससे पहले यह खबर आई थी कि सरकार ने निर्देश देने के लिए आरबीआई कानून की उन शक्तियों का इस्तेमाल किया है, जिनका पहले कभी प्र
राफेल के दाम बताने होंगे

राफेल के दाम बताने होंगे

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि फ्रांस से खरीदे जाने वाले 36 राफेल विमानों की कीमत के बारे में अदालत को 10 दिन के अंदर जानकारी दें। सौदे के फैसले से संबंधित प्रक्रिया और भारतीय कंपनी को साझीदार बनाए जाने से जुड़ी सूचनाएं याचिकाकर्ताओं को मुहैया कराई जाएं। जो जानकारियां गोपनीय हैं और याचिकाकर्ताओं को नहीं दी जा सकतीं, उनके बारे में सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में अवगत कराया जाए। राफेल सौदे और अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को फ्रांसीसी कंपनी दसॉ का घरेलू पार्टनर बनाने को कांग्रेस की ओर से मुद्दा बनाए जाने के बीच सुप्रीम कोर्ट का यह निर्देश आया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने कहा, ‘इस मामले में जो याचिकाएं दाखिल हुई हैं, उनमें राफेल फाइटर की योग्यता या वायुसेना के लिए उपयोगिता पर सवाल नहीं उठाए गए हैं। सवाल सौदे की प्रक्रिया, उ
कंस्ट्रक्शन परमिट ने दिलाई छलांग देश में बिजनस करना अब और आसान

कंस्ट्रक्शन परमिट ने दिलाई छलांग देश में बिजनस करना अब और आसान

मुंबई: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में भारत के ऊंचे स्थान के पीछे कंस्ट्रक्शन परमिट में सुधार का बड़ा हाथ माना जा रहा है। कंस्ट्रक्शन परमिट हासिल करने की श्रेणी में भारत 181 वें स्थान से 52 वें स्थान पर पहुंच गया, इसका फायदा ओवरऑल रैंकिंग के सुधार में मिला। इस श्रेणी में तमाम सुधारों में दिल्ली ने मुंबई को पीछे छोड़ दिया। बीएमसी के 60 दिनों में परमिट मिलने के दावे के विपरीत वर्ल्ड बैंक ने परमिट की अवधि को 99 दिन माना, जबकि दिल्ली में यह 91 दिन मानी गई। यानी औसत 94.8 दिन रहा। बीएमसी की 8 तरह की प्रक्रियाओं के बजाय वर्ल्ड बैंक ने 20 तरह की प्रक्रियाओं को माना। दिल्ली के औसत के साथ प्रक्रिया 17.9 रही। शीर्ष 50 में आने का लक्ष्य विश्व बैंक की पिछले साल की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत 30 पायदान की छलांग के साथ 100वें स्थान पर पहुंच गया था। यह एक वर्ष के अंतराल में भारत द्वारा लगाई गई सब
#MeeToo: इंस्पेक्टर ने महिला वकील को भेजा पोर्न वीडियो, हटाने को कहा तो धमकाया

#MeeToo: इंस्पेक्टर ने महिला वकील को भेजा पोर्न वीडियो, हटाने को कहा तो धमकाया

हरियाणा पुलिस के एक सहायक इंस्पेक्टर की दादागीरी से परेशान एक महिला वकील ने मुख्यमंत्री कार्यालय और राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है. मामला यौन उत्पीड़न से जुड़ा है जिसमें एक महिला वकील को अश्लील वीडियो भेजे जाने की शिकायत सामने आई है. पंचकूला की वकील पूजा नागरा ने महिला आयोग, मुख्यमंत्री कार्यालय और पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में कहा है कि पंचकूला के सेक्टर 5 में कार्यरत सहायक पुलिस इंस्पेक्टर यशपाल ने 27 अक्टूबर को एक व्हाट्सएप ग्रुप में दो अश्लील वीडियो शेयर किए लेकिन जब महिला वकील ने यशपाल को यह वीडियो डिलीट करने को कहा तो वह दादागिरी पर उतर आया. उसने न केवल महिला को जान से मारने बल्कि झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी. पूजा नागरा के मुताबिक, आग्रह के बाद व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन ने हालांकि पुलिस सब इंस्पेक्टर की ओर से शेयर किए गए वीडियो डिलीट कर दिए और आरोपी इंस्पेक्टर को
जीजा से हुआ विवाद, भरी पंचायत में बहन को अर्द्धनग्न कर पीटा

जीजा से हुआ विवाद, भरी पंचायत में बहन को अर्द्धनग्न कर पीटा

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक महिला पर उसके पति और बहन का विवाद भारी पड़ गया. जीजा साली का झगड़ा इतना बढ़ा कि पंचायत बुलाई गई और वहां उस महिला को सरेआम अर्द्धनग्न कर पीटा गया. महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह शर्मनाक घटना देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र की है. जहां एक विवाहिता की छोटी बहन एक गांव में रहती है. किसी बात को लेकर उसकी बहन और पति के बीच विवाद हो गया. जीजा-साली का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष पंचायत में जा पहुंचे. विवाहिता अपनी छोटी बहन और मां के साथ पंचायत में पहुंची, पंचायत की कार्रवाई के दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस बात पर गांववालों को गुस्सा आ गया. उन्होंने दोनों पक्षों की पिटाई कर दी. इसी बीच विवाहिता के शरीर के ऊपरी कपड़े भी फाड़ दिए गए और उसे अर्द्धनग्न कर पीटा गया. जबकि उसकी छोटी बहन ने किसी के घर में छुपकर अपनी जान बचाई. गांव से
पत्नी के गहने बेचकर जा रहा था दुबई, मुंबई एयरपोर्ट पर फर्जी दस्तावेज के साथ अरेस्ट

पत्नी के गहने बेचकर जा रहा था दुबई, मुंबई एयरपोर्ट पर फर्जी दस्तावेज के साथ अरेस्ट

मुंबई, दुबई जाकर कमाने का सपना देखने वाला एक मजदूर ट्रैवल एजेंट के झांसे में फंसकर जेल पहुंच गया। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रहने वाले इस मजदूर के परिवार के पास उसकी जमानत कराना तो दूर इतने रुपये भी नहीं हैं कि वह जनरल की टिकट लेकर मुंबई पहुंच सकें। रंजीत कुमार राजभर 22 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा था। वह यहां से टूरिस्ट वीजा पर दुबई जा रहा था। अधिकारियों ने जांच में पाया कि उसके पास एमिग्रेशन चेक रिक्वॉयर्ड पासपोर्ट होना चाहिए। जब अधिकारियों ने उससे पूछा तो उसने बताया कि वह दुबई जा रहा है। उन्होंने उससे रिटर्न टिकट मांगा। जांच में उसके पास जो दस्तावेज मिले वे फर्जी थे। उसे शहर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। गाजीपुर निवासी रंजीत ने बताया कि दुबई जाकर कमाना चाहता था। उसने गाजीपुर के ट्रैवल एजेंट्स को संपर्क किया। दो ट्रैवल एजेंट्स सुनील कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने उसे दुबई भेजने की
धधक रहा डंपिंग ग्राउंड, जहरीले धुएं से फैल रही हैं बीमारियां

धधक रहा डंपिंग ग्राउंड, जहरीले धुएं से फैल रही हैं बीमारियां

वसई, वसई पूर्व के भोयदापाडा स्थित गोखिवरे डंपिंग ग्राउंड तेज धूम और गर्मी के बीच पिछले कई दिनों से सुलग रहा है। यहां आसपास रहने वाले लोगों के लिए हर दिन मुश्किल और हर रात भारी पड़ रही है। शहर का कचरा शहर के ही लोगों को बीमारियों के मुंह में धकेल रहा है। यहां की जनता का दुर्भाग्य है कि सालों से अधर में लटकी डंपिंग प्रक्रिया आज भी जस की तस है। वसई-विरार शहर मनपा द्वारा वसई पूर्व के भोयदापाडा स्थित गोखिवरे में बनाए गए एक मात्र डंपिंग ग्राउंड में हर रोज सौ ट्रक यानी करीब 600 टन कचरा डाला जाता है। ग्राउंड में जमा कचरे से पहाड़ बन गया है। यहां कचरा कई सालों से बार-बार धधक उठता है। दोपहर के समय मनपा के कर्मचारी टैंकरों से पानी डाल कर आग बुझाते और नया कचरा डंप करते हैं, लेकिन रात को फिर से आग सुलग जाती है। सुलगते कचरे से निकलने वाले जहरीले धुएं से आसपास के लोगों में सांस लेने में तकलीफ, दमा, खां