Thursday, January 29metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

नशे में धुत्त लड़की ने कपड़े उतार किया हंगामा, वॉचमैन से की मारपीट

नशे में धुत्त लड़की ने कपड़े उतार किया हंगामा, वॉचमैन से की मारपीट

मुंबई. शहर के ओशिवारा इलाके से नशे में धुत लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है। लड़की की बिल्डिंग के वॉचमैन के साथ बहस हो गई थी। इस बात पर लड़की ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा ज्यादा होता देख वॉचमैन ने पुलिस को बुला लिया। जब पुलिस ने पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहा तो लड़की ने कपड़े उतार दिए और वाचमैन से मारपीट करने लगी। इस बात को लेकर हुआ हंगामा जानकारी के अनुसार, मामला 25 अक्टूबर की रात का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने शराब पीने के बाद वॉचमैन से सिगरेट मंगई थी। लेकिन वॉचमैन ने सिगरेट लाने से मना कर दिया। इस बात पर लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर ही वॉचमैन ने पुलिस को बुला लिया। जब पुलिसकर्मियों ने पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहा तो लड़की ने जाने से मना कर दिया, और चिल्लाने लगी। नशे में धुत लड़की ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर अपने कपड़े उतार दिए। इस दौरान लड़की ने क
J-K: छुट्टी मनाने घर जा रहे इंटेलिजेंस अफसर की हत्या, आतंकियों ने घेरकर मारी गोलियां

J-K: छुट्टी मनाने घर जा रहे इंटेलिजेंस अफसर की हत्या, आतंकियों ने घेरकर मारी गोलियां

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक नौजवान पुलिस ऑफिसर की हत्या कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर के शेरगढ़ पुलिस थाने में सीआईडी में तैनात सब इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद मीर को आतंकियों ने तब गोली मारी जब वे छुट्टी मनाने अपने गांव जा रहे थे. सीआईडी ऑफिसर इम्तियाज अहमद मीर अपनी आई-टेन कार से गांव जा रहे थे. इसी दौरान पुलवामा से 5 किलोमीटर पहले आतंकियों ने उनपर कई गोलियां चलाईं. ये घटना दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के वाहीबाग इलाके की है. शहीद ऑफिसर के शरीर पर गोलियों के कई निशान थे. गोलियों से छलनी उनके शरीर की कई घंटे तक पहचान नहीं हो सकी, लेकिन 2 से 3 घंटे बाद स्थानीय पुलिस की ओर से आखिरकार उनकी पहचान की गई. इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. यहां से उनके पार्थिव शरीर को डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन लाया गया. पुलिस लाइन में सरकारी सम्मान के बाद उनके पार्थिव श
पुलिस रेड हुई तो प्रेमिका को छोड़ पांचवीं मंजिल से खाई में कूद पड़ा गैंगस्टर

पुलिस रेड हुई तो प्रेमिका को छोड़ पांचवीं मंजिल से खाई में कूद पड़ा गैंगस्टर

लुधियाना के एक गैंगस्टर जितेंद्र कुमार ने रविवार को हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध शक्तिपीठ नैना देवी के एक होटल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. गैंगस्टर अपनी प्रेमिका के साथ होटल में ठहरा हुआ था. पंजाब पुलिस को उसके हिमाचल में होने की खबर मिली तो वह बिलासपुर पुलिस की मदद से होटल में रेड करने पहुंच गई. लेकिन जैसे ही गैंगस्टर जितेंद्र को पुलिस के आने का आभास हुआ तो वह गर्लफ्रेंड को होटल में ही छोड़कर होटल की पांचवीं मंजिल से गहरी खाई में कूद गया. खाई इतनी गहरी थी कि गिरते ही घटनास्थल पर दम तोड़ द‍िया. पंजाब और हिमाचल में अपराध के चार मामले दर्ज लुधियाना पुलिस के अधिकारी लखबीर सिंह के मुताबिक जितेंद्र के खिलाफ पंजाब और हिमाचल में अपराध के चार मामले दर्ज हैं. उस पर लुधियाना सहित पंजाब में हत्या, हत्या की साजिश, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत के 4 मामले दर्ज हैं. गैंगस्टरों की शर
चंदा मांगने पहुंचे किन्नरों पर दुकानदार ने किया रॉड से हमला

चंदा मांगने पहुंचे किन्नरों पर दुकानदार ने किया रॉड से हमला

मुंबई. भायंदर पश्चिम में रेलवे स्टेशन के पास मौजूद दुकानों में शुक्रवार देर शाम दीपावली का चंदा लेने पहुंची तीन किन्नरों की लोहे की रॉड से जमकर पिटाई हुई। इस हमले में घायल एक किन्नर की तबियत बिगड़ने के बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। वहीं इस मामले में किन्नरों की एक टोली ने भायंदर वेस्ट पुलिस स्टेशन में जमा होकर दोषी दुकानदार पर मामला दर्ज कराने की मांग की। घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स हाथ में रॉड लेकर किन्नरों के पीछे भाग रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये किन्नर जबरदस्ती हर दुकानदार से 300 रुपए की मांग कर रहे थे। इसी कड़ी में ये विशाल टी सेंटर में पैसे मांगने पहुंचे और जब दुकान के मालिक ने पैसे देने से मना किया तो अश्लील हरकत करने लगे। जिससे नाराज होकर दुकानदार ने किन्नरों पर हमला किया। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और पुलिस ने किन्नरों की कंप्लेंट दर्ज कर
डॉन दाऊद के भाई इकबाल को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पांच पुलिस वाले सस्पेंड

डॉन दाऊद के भाई इकबाल को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पांच पुलिस वाले सस्पेंड

मुंबई. ठाणे की जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पांच पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है। ठाणे पुलिस कमिश्नर विवेक फन्सलकर ने एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दी है। एक दिन पहले हॉस्पिटल जाने के दौरान इकबाल कासकर का एक कार के अंदर बैठकर बिरयानी खाने का वीडियो सामने आया था। इकबाल को फिरौती के एक मामले में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तार किया था। इन पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड: जिन पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया हैं उनमें सब इंस्पेक्टर रोहिदास पवार, कांस्टेबल पुंडलिक काकाडे, विजय होलौर, कुमार पुजारी और सूरज मानवार शामिल हैं। ये पांचों ठाणे पुलिस के लोकल आर्म डिपार्टमेंट में तैनात हैं। पुलिसवालों पर आरोप: यह घटना गुरुवार की है। जब कासकर को ठाणे सेंट्रल जेल से ठाणे सिविल अस
23वें माले से 16 साल की प्रियंका कोठारी ने लगाई छलांग, किया सूइसाइड

23वें माले से 16 साल की प्रियंका कोठारी ने लगाई छलांग, किया सूइसाइड

मुंबई, 16 साल की प्रियंका कोठारी ने ताड़देव के इम्पीरियल ट्विन टावर के 23 वें माले से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि प्रियंका पेडर रोड में रहनेवाले एक फ्रेंड के घर हुई पार्टी में शामिल होकर लौटी थी। उसी के कुछ घंटे बाद उसकी लाश बिल्डिंग में मिली। सीनियर इंस्पेक्टर संजय सुर्वे ने एनबीटी से कहा कि हम इस फ्रेंड से पूछताछ करने वाले हैं। पुलिस को लाश के पास से या घर पर कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है। जिस इम्पीरियल ट्विन टावर में प्रियंका ने खुदकुशी की, वह देश की ऊंची बिल्डिंगों में से एक है। 12 बजे घर आई पुलिस के अनुसार, प्रियंका रात करीब पौने 12 बजे घर आई। उसके घर तीन बाई काम करती हैं। उनमें से एक ने दरवाजा खोला। बाई सोने चली गई और प्रियंका अपने कमरे चली गई। घर में हालांकि उसकी मां और उसका छह साल का भाई भी था, पर वह दूसरे कमरे में सो रहे थे। उसके पिता जूलरी बिजनेस से जुड़े हुए हैं। व
विवाद में सिर पर पत्थर मार युवक की कर दी हत्या

विवाद में सिर पर पत्थर मार युवक की कर दी हत्या

दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला उतर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके का है. यहां कुछ लड़को ने विवाद के बाद 20 साल के राहुल नाम के युवक की हत्या कर दी. राहुल को अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं आस पास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. मामला शनिवार रात का है. जहां नन्द नगरी इलाके के हर्ष विहार का रहने वाला युवक राहुल अपनी मौसी के पास नंद नगरी में रहता था. राहुल घर से बाहर गया हुआ था. जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हुआ और उन लोगों ने राहुल के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया और फरार हो गए. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि विवाद क
CRPF जवान की मौत का राज गहराया, परिवार का डेड बॉडी लेने से इनकार

CRPF जवान की मौत का राज गहराया, परिवार का डेड बॉडी लेने से इनकार

एक तरफ जहां पूरा देश करवा चौथ की खुशी मना रहा है वहीं, गाजियाबाद में एक सीआरपीएफ के जवान की पत्नी और परिवार मातम में डूबा है क्योंकि सीआरपीएफ के जवान की संदिग्ध मौत हो गई है. मध्य प्रदेश के नीमच में तैनात पंकज चौधरी कि 3 दिन पहले ड्यूटी के दौरान कमरे में लटकी हुई लाश मिली थी. सीआरपीएफ ने इसे आत्महत्या बताया और बीती देर रात मुरादनगर स्थित पंकज चौधरी के घर पर उनकी लाश को भेज दिया. मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल पंकज चौधरी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद बीती रात को शव उसके गांव मिलक रावली पहुंचा लेकिन परिजनों ने पंकज की हत्या किए जाने का आरोप लगा कर शव को स्वीकार करने से मना कर दिया है. पंकज के परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ गांव के गेट पर ही सड़क पर बैठे हैं. शहीद का दर्जा देने की मांग मृतक के परिवार का कहना है कि शव पर चोट के निशान हैं. उसका चेहरा और हाथ नीले पड़े हुए
पोते की चाह और बहू से डाह, दादी ने पोती को डुबाकर मारा

पोते की चाह और बहू से डाह, दादी ने पोती को डुबाकर मारा

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के बाद जयपुर के मुरलीपुरा इलाके से एक घिनौनी वारदात सामने आई है. यहां पोते की चाहत में निर्दयी दादी ने अपनी 2 माह की पोती को पानी के टैंक में डुबाकर मार दिया. बाद में किसी को शक नहीं हो इसलिए खुद ही पोती को तलाशने का नाटक करने लगी और कॉलोनी के लोगों को जमा कर लिया. जब घर में और आस-पास कहीं भी मासूम पोती का पता नहीं चला तो दादी ने ही लोगों को पानी के टैंक में तलाशने की नसीहत दी. टैंक का ढक्कन खोलते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. 2 माह की दृष्टि का शव टैंक के पानी में तैर रहा था. विमला देवी की पोती दृष्टि के जन्म लेने के बाद उसकी बहू गुड्डी के साथ भी अनबन रहती थी. दादी विमला ने बहू गुड्डी को बेटी की हत्या के मामले में फंसाने की साजिश रची. दोपहर को बहू को छत पर कमरे में अलमारी की सफाई करने भेज दिया और खुद कमरे में सोने चली गई. कुछ देर बाद उठकर पोती का गला दबा
US के लोगों से टैक्स बचाने के नाम पर करते थे ठगी, 29 ग‍िरफ्तार

US के लोगों से टैक्स बचाने के नाम पर करते थे ठगी, 29 ग‍िरफ्तार

नोएडा पुलिस और साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने अमेरिकी मूल के नागरिकों का अवैध रूप से डाटा चुराकर लाखों की ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अमेरिकन मूल के लोगों को कॉल करते और टैक्स में छूट का झांसा देकर उनका एटीएम नंबर हासिल कर उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लेते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी बड़े ही शातिर किस्म के फ्रॉड किस्म के अपराधी हैं. पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड राजेन्द्र और अभिषेक निवासी गुजरात सहित 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह पिछले 3 महीने से नोएडा के जी-80 सेक्टर 63 में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिकन मूल के नागरिकों का डाटा चुराकर उनको कॉल करते और टैक्स के नाम पर अपने अकाउंट में या उनका एटीएम कार्ड का नंबर लेकर उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लेते थे. गिरोह के दो मास्टरमाइंड सहित 29 लोगों की ग‍िरफ्तारी वहीं, पुल